Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस शास्त्री मार्केट में कारोबारियों से मिलने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला

 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा उद्योगपतियों और कारोबारियों के विरुद्ध वैट के 40,000 केस रद्द करने का ऐलान

हलवारा एयरपोर्ट आठ महीनों के अंदर हो जाएगा कार्यशील, 15 नवंबर को रखा जाएगा नींव पत्थर

Charanjit Singh Channi, Congress, Punjab Congress, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, 4th Progressive Punjab Investors Summit, Punjab Investors Summit, Invest Punjab, Manpreet Singh Badal, Gurkirat Singh Kotli, Amarinder Singh Raja Warring, Vijay Inder Singla, Rajat Aggarwal, Anirudh Tiwari
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लुधियाना , 27 Oct 2021

राज्य के व्यापार और उद्योग को राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 से सम्बन्धित वैट के कुल 48,000 मामलों में से 40,000 बकाया मामलों को सिरे से रद्द करने का ऐलान किया है। यहाँ हिस्सेदारी, आदान-प्रदान और विकास की गाथा: निवेशकों का भरोसे के विषय पर करवाए गए चौथे प्रगतीशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन उद्योगपतियों, व्यापारियों और संभावित उद्यमियों को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित व्यापारियों/उद्योगपतियों को कुल बकाया टैक्स देनदारी का सिफऱ् 30 प्रतिशत जमा करवाने के लिए कह कर 8000 बकाया मामलों को आपसी सहमति के साथ निपटाया जाएगा और इस तरह उनको इस पक्ष पर होने वाली बहुत सी असुविधाओं से बचाया जाएगा। और राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उनको मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान उपरोक्त टैक्स देनदारी का सिफऱ् 20 फीसदी जमा करवाना होगा और बाकी 80 फीसदी अगले साल तक जमा करवाना होगा। स. चन्नी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह औद्योगिक समर्थकीय पहलकदमी बड़े स्तर पर निवेश करने के लिए उनके मनोबल को बढ़ावा देगी और उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग को सफलता की नई बुलन्दियों पर पहुँचाने के लिए असली मददगार और सहयोगी के तौर पर काम करेगी।क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन हवाई संपर्क का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने हलवारा (लुधियाना) में बनने वाले ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का 15 नवंबर को नींव पत्थर रखने का ऐलान किया और कहा कि यह प्रतिष्ठित हवाई अड्डा आठ महीनों में मुकम्मल हो जाएगा।राज्य में व्यापार करने को आसान बनाने के लिए अनुकूल माहौल सृजन करने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब को देश के अंदर ही नहीं बल्कि विश्व भर में अग्रणी राज्य के तौर पर उभारने के लिए व्यापार और उद्योग को भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों और व्यापारियों में भरोसा पैदा करने के लिए की बड़ी पहलकदमियों का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज यहाँ राज्य की औद्योगिक राजधानी में बुलाई गई मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में पंजाब सरकार ने राज्य में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई निवेशक समर्थकीय पहलकदमियों और रियायतों को मंज़ूरी दी है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जीएसटी और वैट के बिना हुए मुल्यांकन की इजाज़त दे दी है, जिस कारण अब व्यापारियों और उद्योगपतियों को टैक्स अफसरों के समक्ष अपने आप को पेश करने की ज़रूरत नहीं है। स. चन्नी ने आगे कहा कि कराधान विभाग में पहले 14 व्यक्तियों वाली मोबाइल स्क्वॉड को भी घटाकर सिफऱ् चार व्यक्तियों तक कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए 2011 से प्रचलित संस्थागत टैक्स भी ख़त्म कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य औद्योगिक विकास कॉर्पोरेशन (पीएसआईडीसी), पंजाब वित्तीय निगम (पीएफसी) और पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (पीएआईसी) में डिफॉल्टरों के लिए एकमुश्त (ओ.टी.एस.) स्कीम शुरू करने का भी ऐलान किया। 

इसी तरह मुख्यमंत्री स. चन्नी ने यह भी कहा कि पंजाब स्टेट इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन (पी.एस.आई.ई.सी.) के प्लॉट धारकों के लिए माफी स्कीम भी शुरू की जाएगी।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दर्मियाने उद्योगों के लिए बिजली कुनैकशनों पर फिक्सड चार्जिज़ को घटा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक फोकल प्वाइंटों में बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए 150 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। एक अन्य निवेशक समर्थकी पहलकदमी में स. चन्नी ने उद्योगपतियों को बिना किसी रुकावट से अपनी यूनिटें स्थापित करने के लिए उत्साहित करने हेतु उद्योग को मौजूदा 6 करमों से घटा कर 4 करमों तक करने के लिए शर्त में ढील देने का भी ऐलान किया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार जल्द ही चेंज आफ लैंड यूज प्रक्रिया को सरल बनाऐगी जिससे उद्यमियों और उद्योगपतियों को बिना किसी रुकावट से अपने उद्यम स्थापित करने के लिए सुविधा दी जा सके।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के सरहदी जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार पट्टी -मक्खू रेल लिंक के लिए अपेक्षित ज़मीन अधिग्रहित करेगी और आने वाले बजट से पहले भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय को सौंपेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरहद पार से व्यापार को उत्साहित करने के लिए अमृतसर में प्रदर्शनी केंद्र स्थापित किया जायेगा।स. चन्नी ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में मनोरंजन सम्बन्धी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार पंजाबी कला, सभ्याचार और संगीत को उत्साहित करने के लिए चंडीगढ़ के नज़दीक एक फि़ल्म सिटी स्थापित करेगी।अपने संबोधन में उद्योग मंत्री स. गुरकीरत सिंह कोटली ने सभी आदरणियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. चन्नी के दूरदर्शी नेतृत्व स्वरूप राज्य में औद्योगिक विकास को काफी प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के ठोस यत्नों स्वरूप पंजाब आज औद्योगिक गतिविधियों केंद्र के तौर पर उभरा है।उद्योग मंत्री ने कहा कि लुधियाना औद्योगिक गतिविधियों के हब के तौर पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि कारोबार करने में आसानी और निवेश पंजाब को निवेशकों की तरफ से भरपूर समर्थन मिला है। स. कोटली ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास और खुशहाली के लिए वचनबद्ध है।इस मौके पर धन्यवाद करते हुये लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने राज्य के उद्योग को नये शिखर पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री की दूरदर्शी और निवेशक समर्थकी पहुँच की सराहना की।

इस दौरान मल्होत्रा ग्रुप की चेयरपर्सन मीनू मल्होत्रा ने रियल अस्टेट सैक्टर में 1600 करोड़ रुपए के निवेश की पुष्टी की और वर्धमान टेक्स्टाईल के वाइस चेयरमैन और एमडी सुचिता ओसवाल जैन ने राज्य में अपनी कंपनी की 400 करोड़ रुपए की विस्तार योजनाओं का ऐलान किया। इसके इलावा इंटरनैशनल ट्रैक्टरज़ के उप प्रधान श्री ए.एस. मित्तल ने राज्य में एक और अत्याधुनिक ट्रैक्टर फैक्ट्री स्थापित करने का ऐलान किया। पी.एच.डी चेंबर के पंजाब के को-चेयरमैन और पलाकशा यूनिवर्सिटी के संस्थापक किरण गिल्होत्रा ने लोक हित में विश्व भर से 60 उद्योगपतियों की तरफ से 10 सालों में 2000 करोड़ के निवेश के साथ पलाकशा के सपने साकार करने में सहयोग करने के लिए निवेश पंजाब का धन्यवाद किया।पीएचडी सीसीआइ के चेयरमैन करन गिल्होत्रा, सीआईआई के चेयरमैन भवदीप सरदाना, सेवी इंटरनैशनल लिमटिड के डायरैक्टर मुकुल वर्मा, विवाचैम इंटरमीडीएटस प्राईवेट लिमटिड के डायरैक्टर विजय गर्ग, वाईब्राकास्टिकस के प्रधान जगमिन्दर सिंह बावा, सनजिन इंडिया जीनो पार्क के एमडी, प्रधान, सीआईसीयू उपकार सिंह आहूजा, ग्रुप चेयरमैन, मल्होत्रा ग्रुप मीनू मल्होत्रा, डिवैल्पमैंट सैंटर हैड, इन्फोसिस समीर गोयल, वाइस-चेयरमैन और एमडी नाहर इंडस्ट्रीज वर्धमान टेक्स्टाईल कमल ओसवाल और वाइस प्रैज़ीडैंट, इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमटिड ए.एस. मित्तल ने अपनी सफलता की कहानियाँ सांझा की और राज्य में आर्थिक पुनर -उत्थान का एक नया अध्याय लिखने के लिए मुख्यमंत्री स. चन्नी की दूरदर्शी पहुँच के अधीन औद्योगिक विकास में डाले गए बड़े योगदान की भरपूर सराहना की।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य भर में निवेश पंजाब के जि़ला स्तरीय दफ्तरों का डिजिटल तौर पर उद्घाटन किया। उन्होंने निवेश पंजाब की तरफ से पेश पहलकदमियों को दर्खाती पुस्तिका भी जारी किया जिससे व्यापार के व्यापक विकास को बढ़ावा मिल सके।इस सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में उप मुख्यमंत्री श्री ओ. पी. सोनी, कैबिनेट मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल, स. गुरकीरत सिंह कोटली, स. अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग और श्री विजय इंदर सिंगला, लोक सभा मैंबर डा. अमर सिंह, पंजाब वेयरहाऊस कारपोरेशन के चेयरमैन और विधायक स. कुलदीप सिंह वैद्य, विधायक श्री राकेश पांडे, श्री संजय तलवाड़, स. लखबीर सिंह लक्खा, श्री सुरिन्दर डावर और स. अमरीक सिंह ढिल्लों शामिल थे। इस मौके पर दूसरों के अलावा मुख्य सचिव श्री अनिरुध् तिवाड़ी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री हुसन लाल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव श्री के. के. यादव, प्रमुख सचिव उद्योग श्री तेजवीर सिंह, निवेश पंजाब के सीईओ श्री रजत अग्रवाल भी उपस्थित थे।

 

Tags: Charanjit Singh Channi , Congress , Punjab Congress , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , 4th Progressive Punjab Investors Summit , Punjab Investors Summit , Invest Punjab , Manpreet Singh Badal , Gurkirat Singh Kotli , Amarinder Singh Raja Warring , Vijay Inder Singla , Rajat Aggarwal , Anirudh Tiwari

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD