Saturday, 04 May 2024

 

 

खास खबरें पीसीसी अध्यक्ष ने लुधियाना में लोकसभा चुनाव प्रचार की बनाई रणनीति मनजीत सिंह ठाकुर समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हार सामने देखकर चुनाव लड़ने से पीछे हटे जयराम : सुखविंदर सिंह सूक्खू अमृतसर लोकसभा में आम आदमी पार्टी हुई मजबूत, अकाली दल को लगा झटका! पटियाला में भगवंत मान ने किया रोड शो, डॉ. बलबीर के लिए किया प्रचार, बोले - पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13-0 गुरजीत औजला के हक में हरप्रताप अजनाला ने भरी हुंकार पूर्ववर्ती शिरोमणी अकाली दल ने ग्रेटर मोहाली को विकसित करने और अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे, संस्थानों और आई.टी क्षेत्र को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: सरदार सुखबीर सिंह बादल अगले पांच साल देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे : जयराम ठाकुर भाजपा फिर सत्ता में आई तो खत्म कर देगी आरक्षण : बाजवा शहरवासियों ने गर्मजोशी के साथ अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग का स्वागत किया चुनाव का पर्व-देश का गर्व, हरियाणा में 25 मई को होगा मतदान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल करसोग में भाजपा को बड़ा झटका, टिकट के दावेदार रहे युवराज कांग्रेस में शामिल जिस फ़िल्म का डायरेक्टर फ्लॉप, हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो उस फ़िल्म का फ्लॉप होना तय : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू राजनीतिक दलों की उपस्थिति में हुई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट्ज की हुई पहली रैंडेमाइजेशन सीजीसी लांडरां द्वारा चौथी इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन कम्प्यूटेशनल मेथड इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का आयोजन किया गया भगवंत मान ने फगवाड़ा में डॉ. चब्बेवाल के लिए किया चुनाव प्रचार, रोड शो कर आप उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की कांग्रेस की जीत के बाद सबसे पहला काम अग्निवीर जैसी स्कीम का खात्मा श्री फतेहगढ़ साहिब में भगवंत मान ने कहा - गुरप्रीत जीपी की जीत पक्की, सिर्फ ऐलान होना बाकी लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी हुई और भी मजबूत मानसिक दबाव में बेतुकी बयानबाजी कर रही कांग्रेस : राजीव बिंदल जनता के फैसले जनता के बीच बैठकर जनता की मौजूदगी में होते थे: मीत हेयर

 

सुखबीर सिंह बादल ने केंद्रीय राशन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

कहा कि सरकार तेल की कीमतों में 10 रूपए प्रति लीटर की कमी करे, पार्टी भी केंद्र से इस तरह की कटौती करने के लिए आग्रह करेगी

Listen to this article

5 Dariya News

जीरकपुर , 07 Jul 2020

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज  केंद्रीय राशन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि गरीबों के लिए राशन का गबन करने वाले कांग्रेसियों को सजा दिलाई जानी चाहिए तथा उन्होने कांग्रेस सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की भी अपील की।सरदार बादल ने कहा कि एक बार पंजाब सरकार तेल की कीमतों में 10 रूपए प्रति लीटर कम कर देती है तो हम केंद्र सरकार से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करेंगे। अकाली नेता ने एक विशाल धरने में घोषणा की कि उन्होने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल और  डीजल पर केंद्रीय उत्पाद कम करने के लिए पत्र लिखा था। उन्होने सरकार से यह भी सुनिश्चित करने की मांग की कि राज्य के किसी भी प्राईवेट स्कूल का कोइ भी छात्र केवल इसीलिए प्रताड़ित न हो क्योंकि उसके माता-पिता कोविड-19 महामारी के दौरान कम आय के कारण स्कूल की  फीस नही दे पा रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य को प्राईवेट स्कूलों को एडवांस में छात्रों को छह महीने की स्कूल फीस जमा करवानी चाहिए।यहां एक विशाल धरने का नेतृत्व करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आज लाखों पंजाबियों ने ‘पंजाब बचाओ’ तथा के आहवाहन पर हजारों गांवों के लोगों तथा ‘अड्डाज्’ ने सामने आकर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ  महामारी के दौरान बीच में छोड़ने के लिए अपने गुस्से का प्रदर्शन किया। लोग आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ साथ बिजली की दरों और अन्य करों में बढ़ोतरी के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं क्योंकि कांग्रेसियों ने कई घोटालों से राज्य के खजाने को लूटा है चाहे वह 5600 करोड़ का शराब घोटाला हो यां फिर 4000 करोड़ रूपए का बीज घोटाला, अवैध खनन यां बीमा घोटाला हो।सरदार बादल ने लोगों को लाखों की संख्या में एकजुटता जाहिर करने के लिए आने के लिए तथा कांग्रेस सरकार तथा मुख्यमंत्री को जोकि दिखावेबाजी करने में मस्त रहा जब उसे लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाज सुननी चाहिए थी उसे मजबूर करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होने डेरा बस्सी के विधायक एनके शर्मा के साथ जीरकपुर में कहा कि आज राज्य के गांव और कस्बे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया है और अकाली-भाजपा कार्यकाल के दौरान मोहाली के विकास के लिए धन्यवाद किया तथा खुलासा किया कि किस तरह कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान  अब हर विकास कार्य कैसे रूक गया है।वरिष्ठ अकाली नेता और सांसद बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि पंजाब के लोगों को महामारी के दौर में अपने भाग्य पर छोड़ दिया गया था, यहां तक कि कांग्रेसी नेता सीमा पर से तस्करी के अलावा अवैध शराब के निर्माण और बॉटलिंग में लिप्त होकर खुली छूट का सहारा ले रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र से मिलने वाले राशन का गबन करना और खुले बाजारों में बेचकर गरीबों के साथ बहुत भेदभाव किया था।

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा में विशाल धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि केंद्र और राज्य दोनो ही तेल की कीमतों में 10 रूपए प्रति लीटर की कटौती करें। उन्होने कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में पंजाब में डीजल सबसे महंगा था ,यहां तक कि देश की आजादी के बाद पहली बार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत भी पार कर गई। उन्होेने कहा कि सरदार परकाश सिंह बादल की लीडरशीप में अकाली-भाजपा कार्यकाल के दौरान डीजल की कीमत अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम हुआ करती थी।स्कूली बच्चों पर अत्याचारों के बारे बोलते हुए कहा कि जिनके माता-पिता उनकी फीस का भुगतान करने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हे नौकरी गंवानी पड़ी यां उन्हे कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा। सरदार मजीठिया ने कहा कि सरकार को ऐसे बच्चों की छह महीने की फीस प्राईवेट स्कूलों को चुकानी चाहिए। उन्होने कहा कि यह छोटा सा प्रयास उन बच्चों के भविष्य को बचाने में काफी सहायता करेगा, जिनके माता-पिता फीस देने में असमर्थ थे।उन्होने बताया कि कैसे शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की प्राईवेट स्कूल प्रबंधनों के साथ मिलीभगत है उन्होने उनके साथ मिलीभगत करके यह सुनिश्चित किया कि वे कोविड-19 महामारी के कारण स्कूलों के बंद होने के बावजूद बच्चों से एडमिशन और ट्यूशन फीस ले सकते हैं।रोपड़ में धरने का नेतृत्व करते हुए डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल को बाहर आकर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जनविरोधी नीतियों का पालन कर रहे थे और महामारी के समय उनपर असहनीय बोझ डाल रहे थे। ‘ लोग राहत ढूंढ़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार अन्य करों के अलावा बढ़े हुए बिजली के बिलों के जरिए उनके बोझ को ज्यादा बढ़ा रही है, जिसके कारण कांग्रेसी राज्य के खजाने की कीमत पर खुद को समृद्ध कर रहे हैं।राज्यव्यापी धरनों को राजपुरा और मोहाली में प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने, मोगा में जत्थेदार तोता सिंह, अमृतसर में सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया, गुरदासपुर में गुरबचन सिंह बब्बेहाली, लखबीर सिंह लोधीनंगल तथा रविकिरण काहलों, फिरोजपुर में अवतार सिंह जीरा, वरदेव सिंह मान तथा जोगिंदर जिंदू, कपूरथला में डॉ. उपिंदरजीत कौर तथा बीबी जागीर कौर, लुधियाना में महेशइंदर ग्रेवाल, शरनजीत सिंह ढ़िल्लों, मनप्रीत अयाली तथा रंजीत सिंह ढ़िल्लों, जालंधर में गुरप्रताप सिंह वडाला,पवन कुमार टीनू, बलदेव सिंह खैहरा तथा सर्बजीत सिंह मक्कड़, पटियाला में सुरजीत सिंह रखड़ा, हरपाल जुनेजा, बठिंडा में सिकंदर सिंह मलूका, जगदीप निकई, सरूप सिंगला, दर्शन सिंह कोटफत्ता, मानसा से बलविंदर सिंह भूंदड़, दिलराज भूंदड़, जगदीप निकई तथा डॉ. निशान सिंह, मुक्तसर से कंवलजीत सिंह बरकंदी और फरीदकोट से मंतर सिंह बराड़ तथा सुबा सिंह बादल, संगरूर से कुलवंत सिंह किटू , बलबीर सिंह घूनस और सतनाम सिंह राही, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, मोहिंदर कौर जोश, अरविंदर रसूलपूर, जतिंदर सिंह लाला बाजवा और सर्बजोत साबी, सुरेंद्र सिंह, रोपड़ से डॉ. दलजीत सिंह चीमा, हरमोहन सिद्धू, परमजीत सिंह मक्कड़, परमजीत सिंह लक्खेवाल, तरनतारन से विरसा सिंह वल्टोहा, हरमीत सिद्धू इकबाल सिंह , अलविंदर पाखोके, नवांशहर से डॉ. सुक्खविंदर सुक्खी, जरनैल सिंह वाहिद तथा बुद्ध सिंह बालाकी, फतेहगढ़ साहि बसे दरबारा सिंह गुरु, गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना ने नेतृत्व किया।

 

Tags: Sukhbir Singh Badal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD