Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सिरसा के लोगों को 380 करोड़ रुपये की लागत की 12 विकास परियोजनाओं की सौगात दी

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज

सिरसा , 16 Feb 2014

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज सिरसा के लोगों को 380 करोड़ रुपये की लागत की 12 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों के लिए अनेक नई घोषणाए भी की, जिनमें कालावाली सब-तहसील को सब-डिविजन बनाने तथा गोरीवाला को सब-तहसील बनाने की महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल है।मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (मीडिया ) डा. के.वी. सिंह द्वारा डबवाली में आयोजित ‘रेल-पुल रैली’ में श्री हुड्डा ने डबवाली में बने महाविद्यालय का नाम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर, स्टेडियम का नाम सिक्खो के दसवें गुरू गोबिन्द सिंह तथा डबवाली में पंजाब व हरियाणा को जोडऩे वाले पुल का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखने का भी ऐलान किया।मुख्यमंत्री ने अबुबशहर में खाद्य प्रसंस्करण इकाई खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने डबवाली के गांवो के विकास के लिए दस करोड़ रुपये तथा शहरी क्षेत्र के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये भी मंजूर किए। हुड्डा ने डबवाली की बार एसोसिएशन को भी अपने स्वैच्छिक कोष से दस लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने डा. के.वी. सिंह द्वारा रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार कर यथासंभव कार्रवाई का भरोसा दिया।

सिरसा व डबवाली में हुए विकास कार्यों के आंकडे प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2005 में जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से अभी तक सिरसा में 3896.13 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य करवाए गए हैं जबकि साल दो हजार पांच से पहले इनेलो-भाजपा के छ वर्ष के कार्यकाल में सिरसा जिले में केवल 749.27 करोड रुपये के ही विकास कार्य हुए थे।इसी प्रकार, डबवाली में वर्ष 2005 से अब तक 977.16 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए व करवाए जा रहे हैं जबकि इनेलो-भाजपा कार्यकाल में डबवाली में केवल 129.78 करोड़ रुपये के ही विकास कार्य हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनेलो-भाजपा कार्यकाल में सिरसा के किसानों को महज 465 क्युसिक पानी मिलता था जबकि वर्तमान सरकार में पानी की उपलब्धता को बढ़ाकर 1200 क्युसिक तक किया गया है। इसी प्रकार इनेलो-भाजपा कार्यकाल में इस क्षेत्र में केवल 58 किलोमीटर नहरों की खुदाई हुई थी जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 152 किलोमीटर से ज्यादा नहरों की खुदाई हुई है।

किसानों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने किसान हित के अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए है। इनमें कर्जे के लिए सहकारी बैंको द्वारा किसानो को जेल में डालने जैसा काला कानून खत्म करना, फसली त्रृण पर लगने वाले ब्याज को 12 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करना तथा कृषि क्षेत्र को दस पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराने जैसे ऐतिहासिक फैसले शामिल हैं। बिजली की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश में चार नए सयंत्र भी स्थापित किए गए है। किसानों को अन्य प्रदेशों की तुलना में सस्ता डीजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। गुजरात का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि हरियाणा के मुकाबले गुजरात में डीजल साढे सात रुपये प्रति लीटर महंगा दिया जाता है। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली जनवरी से किसानों के हित में और भी कई फैसले लागू किए है, जिनमें खेतों में कार्य करते हुए किसान की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये तथा दुधारू पशुधन की मृत्यु पर बीस से पचास हजार रुपये का मुआवजा देने जैसे फैसले शामिल हैं। इसी प्रकार किसी दुकानदार को आगजनी या अन्य किसी दुर्घटना से होने वाले नुकसान की सूरत में 5 लाख रूपये तक के मुआवजे की व्यवस्था की गई है। व्यापारियों के हित में फार्म-38 को भी खत्म कर दिया गया है। रेहडी-फड्डी वालो के हित में भी व्यापक नीति बनाई गई है ताकि उनके रोजी-रोटी को सुनिशचित किया जा सके।

लोगों को पूर्व सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनेलो-भाजपा के 6 वर्ष के शासनकाल में पेंशन 200 रुपये ही रही थी और इसमें कोई इजाफा नही किया गया। जबकि सत्ता संभालते ही उन्होंने पेंशन को पहले 300 रुपये किया और आज इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है जबकि पंजाब में पेंशन 250 और गुजरात में 400 रुपये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को छत मुहैया करवाने के लिए 2 लाख मकान ग्रामीण क्षेत्रों में तथा डेढ़ लाख मकान शहरी क्षेत्रों में बनवा रही है। इनके अलावा सैनिकों के लिए भी प्रदेश में पचास हजार आवास का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनहित में शिक्षा, भोजन, काम तथा सूचना का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण कानून लागू किए है। महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन मुफ्त बस यात्रा तथा स्कूल-कालेज में पढऩे वाली छात्राओं को बस में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है।  

जेबीटी टीचर्स भर्ती घोटाले के संदर्भ में इनेलो द्वारा भ्रामक प्रचार करने पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि इनेलो नेताओं को नौकरी देने की वजह से जेल नही हुई है बल्कि नौकरी देने में की गई गडबडियों की वजह से जेल हुई है। उन्होंने कहा कि नौकरियां देने से किसी को जेल नही होती, मौजूदा सरकार भी 65 हजार युवाओं को नौकरी दे चुकी है और 65 हजार नौकरिया देने की प्रक्रिया जारी है। रैली से पूर्व मुख्यमंत्री ने गांव चोरमारखेड़ा व नुहियावाली में सब स्टेशन, रत्ताखेडा व केहरवाला में कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालय तथा डबवाली के राजकीय कालेज भवन व राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय का उद्घाटन तथा डबवाली में ओवर ब्रिज, कालूआना खरीफ चैनल, सिरसा के सैक्टर 19, गांव सांवतखेड़ा व ओढां में जलघर तथा गांव गंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डा. शकील अहमद खान ने रेलपुल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा ने पिछले आठ-नौ वर्षों के दौरान काफी तरक्की की है। विकास के मामले में हरियाणा देश का नंबर एक प्रदेश बना है लेकिन विकास के मामले गुजरात का नाम लेकर देश में एक भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन की कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रति व्यक्ति आय, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में हरियाणा के मुकाबले काफी पीछे है। उन्होंने डबवाली के लोगों को वर्षों पुरानी रेलवे ओवरब्रिज की मांग पूरा होने की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास पूरा जोश भी है और होश भी है। उनके नेतृत्व में हरियाणा ने खूब विकास किया है। उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं सिरसा से कांग्रेस सांसद डा. अशोक तंवर को देश के दो या तीन युवा नेताओं में एक बताते हुए कहा कि नई जिम्मेवारी के बाद हरियाणा की जनता को उनसे काफी उम्मींदे भी है। 

उन्होंने अपने संबोधन में रेल पुल रैली के सफल आयोजन के लिए हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. अशोक तंवर व आयोजक डा. केवी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मैं जो यहां देखूंगा, वहीं रिपोर्ट आलाकमान को दूंगा। हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने नई जिम्मेवारी मिलने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम का करीब डेढ़ वर्ष से इंतजार हो रहा था और आज इस पुल का काम आरंभ होने से इस इलाके की सबसे बड़ी मांग पूरा होने जा रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सिरसा क्षेत्र को पिछड़ा रखने के लिए विपक्षी दलों ने हमेशा साजिश रची है। देश को आजादी मिलने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में एक भी रेलवे ओवरब्रिज नहीं था और इलाके के लोगों को धोखा देने की राजनीति करने वालों ने नकली पत्थर तक रखे लेकिन केंद्र में यूपीए और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक आरओबी तथा अंडरब्रिज मंजूर हुए है। 

सिरसा शहर में आरओबी बनकर तैयार हो चुका है और डबवाली में आरओबी बनेगा। साथ ही रेल, सडक़, शिक्षा व सिंचाई सहित अन्य क्षेत्रों में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक काम सिरसा संसदीय क्षेत्र में हुआ है। उन्होंने मंच के माध्यम से कालांवाली को उपमंडल का दर्जा देने, गेस्ट टीचर्स को नियमित करने तथा हरियाणा के लिए अलग शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी आदि मांगों को पूरा करने की मांग भी रखी।डा. तंवर ने प्रदेशाध्यक्ष के तौर अपनी नियुक्ति के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी डा. शकील अहमद खान तथा हरियाणा का मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि यह कांग्रेस नेतृत्व ने इस जिम्मेवारी से सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों का मान बढ़ाया है। पार्टी ने एक कार्यकर्ता के तौर पर जो जिम्मेवारी हमें सौंपी है, उसके लिए सबको साथ लेकर चलने का मेरा प्रयास हमेशा रहेगा। आने वाले दिनों में केंद्र में तीसरी बार यूपीए सरकार बनाने के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तथा शीर्ष नेतृत्व को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा।  उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकता व अनुशासन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं है। पार्टी को एकजुट बनाने के लिए कठोर फैसले लेने पड़े तो वह इसके लिए भी तैयार है।

कांग्रेस अध्यक्ष डा. तंवर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर जमीनी स्तर पर पार्टी के हित में काम करें। उन्होंने रेल पुल रैली के मंच के माध्यम से विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में नई ताकतें सिर उठाने को तैयार है। उनका सामना देश में कोई कर सकता है तो केवल कांग्रेस। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने और अपेक्षाओं से विश्वासघात करने वाले दल को आपने अच्छी तरह से देख लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव से लेकर शहर, ढाणी से लेकर गली-मोहल्ले में पिछले दस साल के दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाए। कांग्रेस ने सूचना के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार जैसे दूरगामी सोच वाले कार्यक्रम चलाकर आम आदमी को हक दिया है। उन्होंने एक दिन में डबवाली हलके में तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिरसा संसदीय क्षेत्र की ओर से आभार भी जताया।

रेल पुल रैली के आयोजक एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. केवी सिंह ने कहा कि डबवाली पहुंचने पर मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी डा. शकील अहमद खान व अन्य नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस इलाके पर हमेशा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आशीर्वाद रहा है। जिसकी बदौलत उनके कार्यकाल में डबवाली क्षेत्र में करीब छह सौ करोड़ रुपए से अधिक की बड़ी राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई है। आज 380 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने डबवाली शहर की वर्षों से चली आ रही रेलवे ओवरब्रिज की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने इस पुल को बनाने के लिए पंजाब के हिस्से में आने वाले 150 मीटर हिस्से की लागत भी वहन करने का फैसला किया है। 

उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इलाके के लोगों के 54 हजार से अधिक मत कांग्रेस को मिले थे। हरियाणा राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में वह सातवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भी इलाके के लोग उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि विपक्ष ने कभी भी सत्ता में और कभी विपक्ष में भी अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी से निवर्हन नहीं किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिहाग ने इलाके के विकास के लिए नेताओं की तिकड़ी का जिक्र किया। इस तिकड़ी में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर व मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. केवी सिंह शामिल है। रैली को हरियाणा के वित्त मंत्री स0 हरमोहिन्द्र सिंह च_ा, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह, मुख्यमंत्री के राजनेतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला व जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने भी संबोधित किया।

 

Tags: Bhupinder Singh Hooda

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD