Tuesday, 07 May 2024

 

 

खास खबरें बठिंडा में भगवंत मान ने बादलों और कैप्टन पर साधा निशाना, लोगों से की ईमानदार नेता गुरमीत खुड्डियां को वोट देने की अपील मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनाम में मीत हेयर के लिए किया प्रचार, लोगों से उन्हें रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जिंदल व गुप्ता चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगेः अभय सिंह चौटाला बापू धाम कालोनी सेक्टर 26 में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को मिला जोरदार जन समर्थन भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने से आम आदमी पार्टी की ताकत कई गुना बढ़ी अमृतसर में बनेगा विशेष आर्थिक जोन -गुरजीत सिंह औजला पंजाब वासियों के लिए आशा की किरण है अकाली दल:एन.के.शर्मा एलपीयू द्वारा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूनाइटेड किंगडम के 15 विद्यार्थियों की मेजबानी PEC ने जॉइंट एकेडेमिक्स और रीसर्च गतिविधियों के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ लद्दाख के साथ MoU किया साइन किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार अभय सिंह चैटाला को लोकसभा चुनाव के लिए दिया समर्थन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे व्यापक सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना : सौदान सिंह भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता है : जयराम ठाकुर लोक सभा चुनाव को लेकर जिले भर में मतदान कर्मियों की हुई पहली रिहर्सल सोशल मीडिया की निगरानी पर टीमें रखें विशेष फोकस - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी: मीत हेयर ख़रीद-फरीख्त की राजनीति शुरू कर भाजपा ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित कियाः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू संगरूर की हर मांग गाँव से संसद तक उठाई जाएगी: मीत हेयर

 

भारत और तुर्की के बीच व्याजपार संतुलित और टिकाऊ होना चाहिए : सुरेश प्रभु

Listen to this article

5 Dariya News

नई दिल्ली , 18 Dec 2018

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारत कृषि उत्‍पादों, बैंकिंग से जु़ड़े मसलों, व्‍यापार घाटा तथा व्‍यापक निवेश से संबंधित तुर्की की सभी चिंताओं को दूर करेगा। श्री प्रभु ने यह बात तुर्की की व्‍यापार मंत्री सुश्री रूशार पेकन के साथ आज नई दिल्‍ली में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में कही।द्विपक्षीय बैठक के दौरान श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि अगले वर्ष फरवरी में वह एक उच्‍च स्‍तरीय व्‍यापारिक शिष्‍टमंडल के साथ तुर्की की यात्रा पर जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि तुर्की की व्‍यापार मंत्री के साथ मिलकर वह यह सुनिश्‍चित करेंगे कि द्विपक्षीय बैठक में तुर्की की ओर से उठाए गए सभी मसलों का समाधान हो सके। वाणिज्‍य मंत्री ने तुर्की की व्‍यापार मंत्री से आर्थिक और तकनीकी सहयोग से संबंधित भारत-तुर्की संयुक्‍त समिति की अगली बैठक जल्‍द से जल्‍द बुलाने का अनुरोध किया, ताकि दोनों देशों की चिंता के मसलों को नियमित विचार-विमर्श से हल किया जा सके। श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत-तुर्की के साथ जल्‍द से जल्‍द व्‍यापक व्‍यापार समझौता करने को लेकर उत्‍साहित है। दोनों देशों के बीच अगस्‍त, 2018 में संयुक्‍त अध्‍ययन समूह (जेएसजी) की रिपोर्ट के मसौदे पर चर्चा हुई थी, जिसे जल्‍द से जल्‍द अंतिम रूप दिए जाने की जरूरत है, ताकि विचार-विमर्श शुरू किया जा सके। भारत अपनी जेएसजी रिपोर्ट सौंप चुका है और श्री प्रभु ने तुर्की से अपनी रिपोर्ट जल्‍द से जल्‍द दाखिल करने का अनुरोध किया है।वाणिज्‍य मंत्री ने तुर्की की व्‍यापार मंत्री को यह भी सूचित किया कि स्‍थानीय मुद्रा में कारोबार करने के संबंध में तुर्की से प्राप्‍त प्रस्‍ताव भारत के वित्‍त मंत्रालय के विचाराधीन है। 

सुरेश प्रभु ने तुर्की पक्ष को सूचित किया कि भारत का विमानन क्षेत्र 20% की रफ्तार से बढ़ रहा है, जो दुनिया भर में विमानन क्षेत्र में देखी गई सबसे तीव्रतम वृद्धि है। अगले 10 वर्षों में 65 बिलियन डॉलर के निवेश से 100 नए हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा। उन्‍होंने तुर्की की विश्‍व स्‍तरीय निर्माण कंपनियों से भारत में बढ़ते विमानन क्षेत्र के कारोबार में भाग लेने का अनुरोध किया।बाद में, वाणिज्‍य मंत्री ने नई दिल्‍ली में भारत-तुर्की व्‍यापार मंच को भी संबोधित किया, जहां उन्‍होंने कहा कि भारत आपसी व्‍यापार को दोनों देशों के लिए संतुलित और टिकाऊ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि तुर्की एक महत्‍वपूर्ण व्यापारिक और कारोबारी साझेदार है और दोनों देश एक-दूसरे से लाभान्‍वित हो सकते हैं।पिछले डेढ़ दशक में भारत-तुर्की द्विपक्षीय व्‍यापार में काफी वृद्धि हुई है। भारत की ओर से तुर्की को मुख्‍य रूप से मीडियम ऑयल और ईंधन, कृत्रिम रेशे और प्राकृतिक रेशे, ऑटोमोटिव कल-पुर्जें और साजोसामान तथा ऑर्गेनिक कैमिकल का निर्यात होता है। तुर्की भारत को खसखस, मशीनरी और यांत्रिक उपकरणों, लोहे और इस्‍पात की वस्‍तुएं, अकार्बनिक रसायन, मोती तथा जवाहरात और धातुओं एवं संगमरमर का निर्यात करता है।वित्‍त वर्ष 2017-18 में दोनों देशों के बीच 7.2 बिलियन डॉलर मूल्‍य का द्विपक्षीय व्‍यापार हुआ। वर्ष 2017-18 के दौरान तुर्की ने भारत से 5 बिलियन डॉलर तक का आयात किया तथा इसी अवधि के दौरान उसने भारत को 2.2 बिलियन डॉलर का निर्यात किया।तुर्की की ओर से वर्ष 2000 से 2018 तक भारत में निर्माण, शीशा और मशीनरी आदि जैसे क्षेत्रों में 182.18 मिलियन डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश हुआ जबकि भारत की ओर से तुर्की में 1998 से 2017 तक 121.36 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया। 

 

Tags: Suresh Prabhu

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD