Saturday, 11 May 2024

 

 

खास खबरें जगराओं में गरजे वड़िंग ; वोटरों की जरूरत को पूरा करने का लिया संकल्प होशियारपुर से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार यामिनी गोमर ने नामांकन दाखिल किया कांग्रेस विभाजनकारी मुद्दों पर नहीं, बल्कि वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है :अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बहुसंख्यकयों के हक अल्पसंख्यकों को नहीं दिए जायेंगे : डॉ राजीव बिंदल सत्ता में रहते पांच साल जयराम ने की हमीरपुर की अनदेखीः मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू घर पहुंचने पर सुखविंदर बिंद्रा ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का गर्मजोशी से किया स्वागत पूर्व सांसदों ने श्री आनंदपुर साहिब का ध्यान नहीं रखा,जनता एक मौका मोदी को दें : डा. सुभाष शर्मा संगरूर और दिडबा में विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा मीत हेयर को समर्थन की घोषणा मीत हेयर और अमन अरोड़ा ने अरविंद केजरीवाल की रिहाई को सच्चाई की जीत बताया सत्यमेव जयते - यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है: आप पंजाब में मौजूदा शासन में सभी स्तरों पर गुंडागर्दी हो रही है : विजय इंदर सिंगला सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी राजिंदर राणा के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एन.के.शर्मा ने पटियाला में रैली कर किया शक्ति प्रदर्शन ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे एन.के.शर्मा देश में जनता का शासन बहाल करने के लिए कांग्रेस को लाओ -गुरजीत औजला 14 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, आप को अलविदा सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत औजला को समर्थन देने की घोषणा की पंजाब पुलिस ने 48 घंटों के अंदर सुलझायी बाऊंसर हत्या कांड की गुत्थी; लक्की पटियाल गैंग के दो शूटर पुलिस मुठभेड़ के उपरांत काबू जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ओबराय के प्रयासों से तरनतारन जिले के युवक का शव भारत पहुंचा लोकसभा चुनाव एवं विस उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

 

पंजाब सरकार विधानसभा के आगामी सत्र में कृषि नीति लाऐगी

मुख्यमंत्री द्वारा आत्महत्याएँ करने वाले किसानों के परिवारों के दावे मासिक आधार पर निपटाने के निर्देश

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 16 Oct 2017

पंजाब सरकार ने विधान सभा के आगामी सत्र के दौरान राज्य की व्यापक कृषि नीति लाने का फ़ैसला करने के अतिरिक्त किसानों की भलाई के लिए अलग-अलग कदम उठाने का ऐलान किया है।यह ऐलान आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की विभिन्न किसान यूनियनों के प्रतिनिधयोंं के साथ उच्च स्तरीय मीटिंगों के दौरान किया।मुख्यमंत्री ने किसान आत्महत्याएं से प्रभावित परिवारों के दावों का एक माह में निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे मामलों के निपटारे के लिए सभी डिप्टी कमीश्नरों को प्रत्येक माह की पंाच तारीख़ को मीटिंग करने की हिदायतें भी दीं। मीटिंगों के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही के किसानों के पटियाला विरोध के दौरान अस्पताल में दाखि़ल हुए किसान कार्यकर्ताओं के सम्पूर्ण खर्च किए की भरपाई करने का भी सरकार ने फ़ैसला किया है।किसान नेताओं को पुन: भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की ट्यूबवैलों पर मीटर लगाने की कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित विभागों को पहल के आधार पर लम्बित पड़े ट्यूबवैल कनैक्शन भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आधिकारियों को किसानों के साथ सम्बन्धित सभी समस्याएं हमदर्दी के साथ विचारने का आदेश दिया जिससे इनकी समस्याओं को अतिशीघ्र हल किये जाने को यकीनी बनाया जा सके।किसानों के प्रतिनिधियों ने कर्ज़े माफी, धान की पराली जलाने, कर्ज़े पर आढ़तियों द्वारा ब्याज लगाने और बैंकों की तरफ से दिए गए सीमा से -अधिक कर्जें सहित अन्य विभिंन मुद्दों को मुख्य मंत्री के समक्ष उठाया। 

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण और अपने सभी वायदे पूरे करने के लिए वचनबद्ध है।ट्यूबवैल कनैक्शन लगाने सम्बन्धित किसान यूनियनों की मांग के सम्बन्ध में बिजली सचिव ने कहा कि सभी लम्बित पड़े मामलों का निपटारा पहल के आधार पर किया जायेगा और इस संबंधी ज़रूरी नोटिफिकेशन एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। उन्होंने ट्यूबवैलों पर बिजली के मीटर लगाए जाने के किसी भी प्रस्ताव पर स्पष्ट इन्कार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इलैक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन की हिदायतें पर कुछ पंपों पर ही मीटर लगाऐ जा रहे हैं जिससे बिजली की उपभोग की मात्रा का पता लगाया जा सके जिस के साथ पावरकाम को सब्सिडी का भुगतान किया जा सके।मुख्यमंत्री ने किसानों को सीमा से -अधिक पानी प्रयोग के मुद्दे पर सावधान किया। उन्होंने यह कीमती स्रोत आने वाली पीढिय़ों के लिए संभाल कर रखने की अपील की। मुख्यमंत्री ने किसानों को फ़सली विभिन्नता को अपनाने का न्योता देते हुए कहा कि वह इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार की सहायता की मांग करेंगे।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को यह भी भरोसा दिलाया कि वह राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा कुर्की को ख़त्म किये जाने का मुद्दा केंद्र सरकार के पास उठाएगें क्योंकि यह मुद्दा राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों द्वारा कुर्की को ख़त्म किये जाने का फ़ैसला पहले ही राज्य सरकार द्वारा कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र की राह पर लिया जा चुका है।किसानों के सम्पूर्ण कर्ज़े माफ करने के सम्बन्ध में यूनियनों के नेताओं को बताया गया कि कर्ज़े निपटारा नीति गत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई थी जिस का अब जायज़ा लिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को इस समय पर वित्तीय मुश्किलें पेश आ रही हैं जिससे एक समान सम्पूर्ण कर्ज़े माफ करना संभव नहीं है। इस लिए सब से पहले छोटे और सीमांत किसानों के कर्ज़े माफ करने सम्बन्धित फ़ैसला लिया है जिन की राज्य के कुल किसानों में गिनती बड़ी मात्रा में है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 2.5 एकड़ से कम ज़मीन वाले सीमांत किसानों के सम्पूर्ण कर्ज़े ख़त्म किये गए हैं जबकि 2.5 से पाँच एकड़ वाले छोटे किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज़े माफ किये गए हैं।मुख्यमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के सम्बन्ध में स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू करने की ज़रूरत पर यूनियनों की मांग के साथ सहमति जताई और कहा कि वह फिर यह मुद्दा केंद्र सरकार के पास उठाएगें।धान की पराली को जलाने की समस्या पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि चाहे उनकी सरकार इस सम्बन्ध में किसी विकल्प की संभावनाओं की तलाश में है परन्तु फिर भी वह पराली के प्रबंधन के लिए किसानों को केंद्र सरकार द्वारा मुआवज़ा दिए जाने का मामला ज़ोरदार ढंग के साथ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही किसानों पर इस सम्बन्ध में कोई भी जुर्माना लाने की संभावनाओं से इन्कार किया हुआ है।आंदोलन दौरान मारे गए किसानों के वारिसों को नौकरी दिए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनके मुख्य प्रमुख सचिव इस मामले को जाँच करेगें। आत्महत्याएं करने वाले किसानों के वारिसों को नौकरी देने के सम्बन्ध में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिनको पहले ही रोजग़ार उपलब्ध नहीं करवाया गया है, उनको ''घर -घर नौकरी प्रोग्राम में शामिल किया जायेगा।

यूनियनों ने बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले किसानों विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने और उन पर जुर्माने लाने का भी मुद्दा उठाया। इस सम्बन्ध में बिजली सचिव ने बताया कि रेगुलेटरी अथॉरटी की व्यवस्थाएं के अधीन सिफऱ् जुर्माना ही लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में हिदायतें जारी करने के लिए विभाग को कहा जिससे प्रभावित किसान सीधे तौर पर एस.डी.एम. या डी.सी. को मिल सकें और उनको इस सम्बन्ध में किसी वकील की ज़रूरत न पड़े।मुख्यमंत्री ने रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किसानों विरुद्ध दर्ज किये केसों का मुददा केंद्र सरकार के पास उठाने का वायदा किया। पंचायती ज़मीनें खाली कराने के लिए पुलिस द्वारा दर्ज किये गए केसों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने अपने मुख्य प्रमुख सचिव को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि इनके साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाये।मुख्य प्रमुख सचिव ने गन्ना किसानों को भरोसा दिलाया 71 करोड़ रुपए के लम्बित पड़े बिलों जल्दी ही स्वीकृति दे दी जाएगी।इन मीटिंगों में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एम.पी. सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तेजवीर सिंह, बिजली सचिव ए. वेनू प्रसाद, विशेष सचिव कृषि विकास गर्ग और डी.जी. इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता भी उपस्थित थे।किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों में पंजाब किसान संघर्ष समिति, आज़ाद किसान संघर्ष समिति, बी.के.यू. उगराहां, बी.के.यू. डकौंदा और कृषि किसान यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Tags: Amarinder Singh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD