5 Dariya News

केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई चिट्ठी पर ममता का जवाब, अग्निवीरों को नौकरी देने से किया इनकार

केंद्र सरकार कि चिट्ठी के जवाब पर बोली ममता बनर्जी ‘वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं... हमें ऐसा क्यों करना चाहिए?... पहली प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को दी जाएगी।'

5 Dariya News

पश्चिम बंगाल 29-Jun-2022

Agnipath Scheme: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अग्निपथ योजना पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा, , 'मुझे एक पत्र मिला है (केंद्र की तरफ से) जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अग्निवीरों को 4 साल के बाद नौकरी देने की अपील की है। लेकिन उन्होंने इस अपील को मानने से साफ इनकार कर दिया जिसकी वजह ममता ने बीजेपी को बताया। 

Also read Agnipath Scheme Controversy: क्या है 'अग्निपथ' योजना और देशभर में क्यों हो रहा है इसका विरोध? जानिए यहाँ इस योजना के बारे में सबकुछ

दरअसल ममता ने अग्निवीरों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता बताया है साथ ही होने चार साल बाद नौकरी देने की प्राथमिकता से देने से इनकार किया है ममता ने कहा  वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं... हमें ऐसा क्यों करना चाहिए?... पहली प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को दी जाएगी।' केंद्र सरकार द्व्रारा भेजी गई चिट्ठी पर उन्होंने जवाब में ये प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें इससे पहले भी सीएम बनर्जी भाजपा पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र कैडर तैयार करने के आरोप लगा चुकी हैं।

भाजपा पर साधा था निशाना,कहा कचरे के डिब्बे को हम साफ क्यों करें

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। केंद्र सरकार के पत्र पर उन्होंने कहा की , 'सशस्त्र बलों के एक कर्नल ने हाल ही में मुझे इस अनुरोध के साथ पत्र भेजा था। लेकिन हम भाजपा के कचरे के डिब्बे को साफ क्यों करें? जब केंद्र उन्हें चार साल के बाद छोड़ देगा, तो राज्य उन्हें पूरे कार्यकाल की नौकरी देने की जिम्मेदारी क्यों उठाए? केंद्र उन्हें 60 वर्ष का पूरा होने तक सैनिक के तौर पर पूरा कार्यकाल देने की जिम्मेदारी क्यों नहीं उठाता?' 

Also read अग्निपथ पर बोले सिसोदिया- इतनी ही अच्छी स्कीम है तो सभी MP-MLA के बच्चों से 4 साल नौकरी करवाओ

अग्निपथ योजना को भाजपा का 'लॉलीपॉप' तक करार दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने अग्निपथ योजना को वोट बटोरने तथा ठग और कैडर बनाने के लिए भाजपा का 'लॉलीपॉप' करार दिया। बनर्जी ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा, 'अग्निपथ वास्तव में एक भाजपा कैडर गठन परियोजना है। यह अलग बात है कि केंद्र युवाओं को स्थायी नौकरी देता है, लेकिन अग्निपथ वास्तव में चार साल का लॉलीपॉप दे रही है। चार साल बाद उनके पास बंदूक चलाने की मंजूरी होगी और उसके बाद वे क्या करेंगे? यदि ऐसा है तो भाजपा युवाओं को ठग रही है!' यही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'ये 'अग्निवीर' नाम उन लोगों को दिया जा रहा है जिन्हें योजना के तहत भर्ती किया जाएगा और वे भाजपा के लिए वोट लूटेंगे।' 

Also read 'अग्निपथ योजना' में भर्ती की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल करने से युवाओं को होगा फायदा : अमित शाह

सरकार ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इसके तहत सेना में भर्ती होने वालों को अग्निवीर कहा जाएगा। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि Agnipath Scheme के तहत इसमें शामिल होने वाले अग्निवीरों की रेजिस्ट्रशन शुरू हो चुकी है, जिनमें से वायुसेना को अभी तक मिले 56 हज़ार से भी अधिक अग्निवीरों के आवेदन मिल चुके हैं। 

Also read: अग्निपथ के नाम पर दंगा करने वालों को तमाचा: सिर्फ 2 दिन में 56 हज़ार अग्निवीरों ने भरे फॉर्म