Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध लेखक जावेद अख्तर ने एलपीयू के मीडिया फेस्ट "एक्सप्रेशन-2024" में किया विद्यार्थियों को प्रेरित सी-विजिल के माध्यम से चुनावों पर नागरिकों की पैनी नज़र नागरिकों द्वारा डाला गया प्रत्येक वोट बेहतर कल के लिए आशा की नई किरण - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल आपकी सम्पत्ति और गाढ़ी कमाई सर्वे के नाम पर ज़ब्त करने की फ़िराक में है कांग्रेस और इंडी एलायंस: प्रेम कुमार धूमल स्विमिंग ही नहीं, एडवेंचरस एक्टिविटीज भी करना पसंद करती हैं नरगिस फाखरी सेफ स्कूल वाहन स्कीम के अंतर्गत जिले में 55 स्कूली बसों की चैकिंग कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद

 

ऊंची उड़ान : अशक्तता के बदलते अफसाने

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

पुणे , 25 Feb 2018

दिव्यांशु गणत्रा जब महज 19 साल के थे तभी मोतियाबिंद के चलते उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। स्वभाव से साइकिल चलाने, पहाड़ों की चढ़ाई करने और लंबी पदयात्रा करने में मस्त रहने वाले गणत्रा अपने कमरे की चारदीवारी के भीतर खुद को कैद रखने को तैयार नहीं थे। उन्होंने हर विषम परिस्थिति का सामना किया और आज वह भारत के पहले एकल नेत्रहीन पैराग्लाइडर हैं। उनका मानना है कि सिर्फ खेल एक ऐसा क्षेत्र है जो शारीरिक रूप से सक्षम व अक्षम लोगों एकजुट कर सकता है और अशक्त व्यक्ति (दिव्यांग) की जन्मजात क्षमता को लेकर गलतफहमी दूर हो सकती है। दिव्यांशु का यह सफर उनकी जिंदगी में अचानक आई मुश्किल और अंधकार के दौर के प्रति उनके गुस्से व निराशा से शुरू हुई। उनके अकेले चलने की क्षमता को लेकर हर दिन लोग सवाल उठाते थे। अपने जीवन को संवारने के लिए वह एक पुनर्वास केंद्र गए, लेकिन वहां वह ज्यादा वक्त नहीं टिक पाए, क्योंकि वहां उनको अपने लिए टेलीफोन ऑपरेटर बनने या खड़िया बनाने का काम करने के सिवा दूसरा कोई काम करने का अवसर नहीं था। जबकि उनको पक्का विश्वास था कि अशक्त व्यक्ति के बारे में समाज की जो धारणा है, वह उससे ज्यादा कर सकते हैं। 

40 वर्षीय दिव्यांशु ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं लोगों की सहानुभूति के सहारे जिंदगी बसर करने को तैयार नहीं था। मुझे अपना मनोबल और शारीरिक शक्ति दोबारा हासिल करने में थोड़ा वक्त लगा। मैं जानता था कि मैं खुले मैदान के लिए बना हूं। धीरे-धीरे मैं साइकिल चलाने व चढ़ाई करने जैसी गतिविधि में संलग्न रहने लगा।"चढ़ाई करने से पैराग्लाइडिंग का सफर एक प्रशिक्षण के साथ आरंभ हुआ। उन्होंने बताया, "मैं अपने उस आनंद की अनुभूति को कभी भूल नहीं सकता। यह मेरे लिए एक प्रकार का आध्यात्मिक अनुभव था। आकाश में उड़ने की अनुभूति को बयां करना काफी कठिन है। धरती पर कई बाधाएं हैं, लेकिन आकाश में तो मैं पक्षी की तरह आजाद हूं।"यह 2004 की बात है, जब वह 26 साल थे। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। रूढ़ियों से मुकाबला करते हुए उस भीड़ से अलग दिखना चाहते थे, उस धारणा को तोड़ना चाहते थे कि अशक्त व्यक्ति को सहारे की जरूरत होती है। 

अिखरकार, 2014 में दिव्यांशु भारत के पहले एकल पैराग्लाइडर बन गए। उसी साल उन्होंने भारत में आयातित साइकिल की अग्रणी ब्रांड फायरफॉक्स बाइक के सहयोग से एडवेंचर्स बियांड बैरियर्स फाउंडेशन (एबीबीएफ) की शुरुआत की, जिसका मकसद सक्षम व असक्षम के बीच के अंतर को मिटाना है। उन्होंने कहा, "मुझे पुणे में पैदा होने का सौभाग्य मिला। बचपन से ही मैं पहाड़ियों की चढ़ाई करता रहा हूं और अक्सर लंबी यात्रा पर जाता रहा हूं। मेरा विश्वास है कि खेल एक ऐसा मंच है, जहां दोनों वर्ग के लोगों के बीच संपर्क स्थापित होता है।"दिव्यांशु को लोग अक्सर दूसरों की प्रेरणा के लिए मिसाल के तौर पर पेश करते हैं, लेकिन उनको अपनी प्रशंसा सुनने का शौक नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने जो किया, उसमें प्रेरणा की कोई बात नहीं है। पैराग्लाइडिग या पवर्तारोहण जैसे साहसिक खेल कोई भी खेल सकता है। इसमें कौन-सी विशेष बात है जो मैंने की है? आप किसी सक्षम व्यक्ति द्वारा ऐसा करने पर उनको किसी के लिए प्रेरणा के स्रोत नहीं बता सकते तो फिर अशक्त के लिए क्यों?"दिव्यांशु ने कहा, "नेत्रहीन व्यक्ति के लिए अशक्तता शब्द का इस्तेमाल इसके बाद नहीं होना चाहिए। हम सबसे ज्यादा शरीर से सक्षम व्यक्ति की इस धारणा से आहत होते हैं। अशक्तता के साथ जीना किसी के लिए मुश्किल होता है। इसमें कोई बुरी मंशा नहीं है, बल्कि यह गलतफहमी है, जो मुख्यधारा के लोग अपने मन में पाल लेते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे देश में सबसे ज्यादा अशक्त लोगों की आबादी है, जो अदृश्य है। भारत में करीब 20 करोड़ लोग अशक्त हैं, लेकिन हमारी तरफ मुश्किल से ध्यान दिया जाता है।"दिव्यांगों के संवैधानिक अधिकारों के बार में दिव्यांशु कहते हैं कि इसके लिए कई कानून हैं, लेकिन कानून को अमल में लाने का तरीका ढीला है। उन्होंने कहा, "अगर कानून को अमल में नहीं लाया जाता है तो यह बेकार है। पहली बात यह कि अधिकांश अशक्त व्यक्ति अपने अधिकारों को लेकर अनजान हैं। दूसरी बात यह कि अशक्तों की भलाई के लिए अधिकारों का उचित कार्यान्वयन नहीं होता है। निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में अशक्तों के लिए आरक्षण है, लेकिन अशक्त व्यक्तिय बाहर बैठाकर रखा जाता है। उनको कोई काम नहीं दिया जाता है, जो बहुत ही खराब स्थिति है।"दिव्यांशु ने कहा, "अशक्तों के प्रति लोगों का नजरिया बदल रहा है। जब यह बदलाव ज्यादा सार्थक होगा और मुख्यधारा के लोग अपने शैक्षणिक संस्थानों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थलों को हमारे लिए खोलेंगे तो हम व्यापक बदलाव देख पाएंगे।"

 

Tags: KHAS KHABAR

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD