Saturday, 27 April 2024

 

 

खास खबरें माझा में गरजे मान! शैरी कलसी के लिए गुरदासपुर में किया चुनाव प्रचार अमृतसर में बोले मान - माझा वाले जब मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है, इस बार 'आप' को जीताने का मन बना लिया है कांग्रेस महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी: लांबा लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहा अकाली दल : परनीत कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए युवा देश का भविष्य, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें सुनिश्चित : हेमराज बैरवा हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित तथ्य-जांच समिति में प्रदेश सरकार के दो मंत्री शामिल बोलने का हक भी छीन रही पंजाब सरकार कैथल में अंबाला रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू 20,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ सीनियर सहायक विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आर.टी.ओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही : डॉ. सुभाष शर्मा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

 

जेटली छोटे व्यापारियों से व्यापार करने में आसानी का हाल पूछें : राहुल गांधी

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

जम्बुसार (गुजरात) , 01 Nov 2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नोटबंदी और वस्तु एवं विनिमय सेवा कर (जीएसटी) को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि विश्व बैंक की रपट के विपरीत छोटे और मझोले व्यापार नष्ट हो गए हैं, और उन्हें व्यापार करने में कोई आसानी नहीं हुई है। विश्व बैंक की हालिया रपट के मुताबिक, व्यापार करने में आसानी वाले देशों में भारत की रैकिंग में सुधार हुआ है और देश 100वें स्थान से 30वें स्थान पर पहुंच गया है। राहुल ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जेटली जी अपने कार्यालय में बैठे हुए बाहरी लोगों की सुनते हैं। मैं उनसे छोटे या मझोले व्यापारियों से मिलने का और उन लोगों से पूछने का अनुरोध करता हूं कि क्या उन लोगों के लिए व्यापार करने में आसानी में सुधार आया है या नहीं।"राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के गृहनगर भरूच में एक रैली में कहा, "पूरा देश एकजुट होकर जोर से बोलेगा कि व्यापार करने में कोई आसानी नहीं हुई है। आपके नोटबंदी और जीएसटी के फैसले ने हमें जोरदार झटका दिया है।" रैली में ज्यादातर छोटे व्यापारी और किसान मौजूद थे। उन्होंने कहा, "विदेश में जो बोला जाता है, वह इस सरकार के लिए सच है, लेकिन भारत में गरीब जो बोलता है, वह उनके लिए झूठ व मजाक है।"

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रचार कर रहे राहुल गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई। 'नवसर्जन' अभियान के अंतर्गत कांग्रेस उपाध्यक्ष दक्षिणी गुजरात के भरूच, तापी, नवसारी, वलसाड और सूरत जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात का एक वर्ग भी ऐसा नहीं है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खुश है और देश भर में नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी को लेकर गुस्से में है। राहुल ने कहा, "सरकार ने नोटबंदी कर अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया और सकल घरेलू उत्पाद में दो फीसदी की गिरावट आ गई, लेकिन वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) यही नहीं रुके। उन्होंने कई कर दरों के साथ जीएसटी पेश किया और एक बार में ही इसका उच्च दर 28 प्रतिशत कर दिया।"उन्होंने कहा, "मैंने जीएसटी को एक नया नाम दिया है..गब्बर सिंह टैक्स। इसका मतलब यह है कि जो गरीब पैसे कमाने के लिए पसीना बहाते हैं, उनका पैसा उनसे छीन लिया जाता है।" गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्विस बैंकों से काला धन वापस लाने के वादे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि मोदी इस बात को नहीं समझ पाए कि सभी धन काले नहीं होते हैं और इसका बेहद छोटा हिस्सा नकदी के रूप में होता है। बाकी रियल एस्टेट और आभूषणों के रूप में होता है। 

राहुल ने सवालिया लहजे में कहा, "मोदी सरकार को सत्ता में आए तीन साल हो गए हैं। मुझे एक भी ऐसा शख्स दिखाइए, जिसे स्विस बैंक में काला धन होने की वजह से जेल में डाला गया हो? विजय माल्या को देखो..वह लंदन में मौज कर रहे हैं? मोदी जी ने क्या किया?"राहुल ने कहा कि तथाकथित गुजरात मॉडल को लेकर राज्य के हर समुदाय में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच-10 उद्योगपति खुश हैं। वे भाजपा और मोदी के समर्थक हैं और मस्त हैं। उन्होंेने पटेल, दलितों, पिछड़े वर्गो द्वारा किए जा रहे आंदोलनों का हवाला देते हुए कहा कि हर कोई सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "गुजरात मॉडल पानी, बिजली और लोगों की जमीन लेता है और इसे मुट्ठीभर उद्योगपतियों को सौंप देता है। गुजरात मॉडल में आपके पास पैसा नहीं होने पर कोई भी काम पूरा नहीं होगा।"उन्होंने केंद्र और राज्य में काबिज भाजपा सरकार पर मित्र पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, "ये पांच-10 बड़े उद्योगपति, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा..चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, जल, विनिर्माण हो, हर क्षेत्र में अपना आधिपत्य चला रहे हैं।" उन्होंने कहा कि लोगों को सच्चाई का अहसास हो चुका है और गुजरात चुनाव में भाजपा को जोरदार बिजली का झटका लगने वाला है। गुजरात में सरकार किसानों, गरीबों, व्यापारियों की होगी, न कि मोदी के उद्योगपतियों की। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम और रोजगार देने जैसी योजनाएं पूरी तरह से विफल रही हैं। 

उन्होंने कहा कि भारत और चीन की आबादी लगभग समान है, लेकिन चीन हर साल 50,000 नौकरियां देता है, जबकि भारत में सिर्फ 450 नौकरियां पैदा होती हैं। राहुल ने कहा, "मोदी जी ने कहा था कि 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के अंतर्गत सबकुछ भारत में निर्मित होगा, लेकिन आज 30 लाख गुजराती बेरोजगार हैं।"कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की मार श्रमिक वर्ग, किसानों, छोटे व्यवसायों व व्यापारियों पर पड़ी, जो मुख्यतया नकदी के लेनदेन पर निर्भर रहते हैं और वे अभी नोटबंदी से उबर भी नहीं पाए थे कि जीएसटी के रूप में उन्हें दूसरा झटका लगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से उन्होंेने जीएसटी को लागू करने को लेकर देश की आर्थिक स्थिति से जुड़ा मामला होने के चलते राजनीति से ऊपर उठकर गंभीरता से सोचने के लिए कहा था, लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा लगाए गए उस आरोप के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके(अहमद) संबंध आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े पकड़े गए दो संदिग्धों के साथ हैं। उनमें से एक संदिग्ध उस अस्पताल में काम करता था, जहां अहमद पटेल ट्रस्टी थे। मुख्यमंत्री ने पूछा था कि क्या अहमद के संबंध अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करने वाले संदिग्ध के साथ हैं?इस पर पटेल ने कहा कि उन्होंने गिरफ्तार शख्स के बारे में पता लगाया और उन्हें यह मालूम पड़ा कि वह भाजपा नेताओं द्वारा स्थापित एक अस्पताल में काम करता था। केयर हॉस्पिटल, जिसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था। 

 

Tags: Rahul Gandhi

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD