Saturday, 27 April 2024

 

 

खास खबरें माझा में गरजे मान! शैरी कलसी के लिए गुरदासपुर में किया चुनाव प्रचार अमृतसर में बोले मान - माझा वाले जब मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है, इस बार 'आप' को जीताने का मन बना लिया है कांग्रेस महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगी: लांबा लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहा अकाली दल : परनीत कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सड़क सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किए युवा देश का भविष्य, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करें सुनिश्चित : हेमराज बैरवा हरियाणा विधानसभा द्वारा गठित तथ्य-जांच समिति में प्रदेश सरकार के दो मंत्री शामिल बोलने का हक भी छीन रही पंजाब सरकार कैथल में अंबाला रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक के निकट चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया ज़मीन के इंतकाल के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेता हुआ पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू 20,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ सीनियर सहायक विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आर.टी.ओ ने सेफ स्कूल वाहन स्कीम का उल्लंघन करने वाली 23 बसों के काटे चालान कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही : डॉ. सुभाष शर्मा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 296 युनिट रक्त दान किया गया मार्कफैड के एम.डी. ने निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों के साथ लुधियाना, मोगा और फिऱोज़पुर की मंडियों का किया दौरा जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक हीट-वेव से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश राजीव के हाथ के खाने का स्वाद आज तक नहीं भूले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 33 अंक नीचे

Listen to this article

5 Dariya News

मुंबई , 30 Jan 2017

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.90 अंकों की गिरावट के साथ 27,849.56 पर और निफ्टी 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,632.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 15.66 अंकों की गिरावट के साथ 27,866.80 पर खुला और 32.90 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 27,849.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,947.37 के ऊपरी और 27,813.32 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही।
भारती एयरटेल (7.48 फीसदी), रिलायंस (1.85 फीसदी), सन फार्मा (0.81 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.71 फीसदी) और इंफोसिस (0.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (2.18 फीसदी), टाटा स्टील (1.56 फीसदी), ओएनजीसी (1.42 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.38 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.11 फीसदी) रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.7 अंकों की गिरावट के साथ 8,635.55 पर खुला और 8.50 अंकों या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8,632.75 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,662.60 के ऊपरी और 8,617.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 36.22 अंकों की बढ़त के साथ 13,000.95 पर और स्मॉलकैप 42.27 अंकों की गिरावट के साथ 13,069.85 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों -दूरसंचार (5.87 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.81 फीसदी), ऊर्जा (0.22 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.16 फीसदी)- में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -वाहन (0.88 फीसदी), बैंकिंग (0.76 फीसदी), बिजली (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.48 फीसदी) और औद्योगिक (0.46 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,151 शेयरों में तेजी और 1,569 में गिरावट रही, जबकि 247 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।




 

Tags: Sensex

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD