Monday, 20 May 2024

 

 

खास खबरें ढाई सालों में आम आदमी पार्टी की ओर से किए विकास का हिसाब मांगे शहरवासीः बीबा जयइंद्र कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ जनरल पर्यवेक्षक श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा ने गढ़शंकर में ग्रीन चुनाव प्रकिया की करवाई शुरुआत मोनिका ग्रोवर अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल, बीबा जयंइंद्र कौर ने भाजपा में आने पर किया स्वागत अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पंजाबियों से दिल्ली स्थित पार्टियों को खारिज करने की अपील की जो लोगों को बांटने पर तुली हुई हैं: सरदार सुखबीर सिंह बादल राजा वड़िंग ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी पर सीएम मान के झूठे वादे को किया उजागर कांग्रेस नेता गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी का समर्थन किया दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में चुनावी रैलियां गुरजीत सिंह औजला ने राजासांसी और अटारी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम 'केएल बिके' : सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरजीत सिंह औजला ने की प्रवासियों की सराहना हम संसद में पंजाब के हक्कों की रक्षा के लिए लड़ेंगे: मीत हेयर समाना हलके से एनके शर्मा की जीत को यकीनी बनाएंगे: सुरजीत सिंह रखड़ा खन्ना द्वारा लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट से आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल के लिए जैतो और मोगा में किया प्रचार, भारी वोटों से अनमोल को जिताने की अपील की पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा, कई बड़े नेता आप में हुए शामिल राजपुरा में पंजाब का मुख्य औद्योगिक केंद्र बनने की सभी विशेषताए : परनीत कौर श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा

 

रविदास जयंती पर ऊना में कवि सम्मेलन आयोजित

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना , 24 Feb 2013

श्रीगुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय बचत भवन में हिम कला एवं संस्कृति उत्थान समिति (पंजी) द्वारा राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एग्रो पैकेजिंग के पूर्व वाईस चेयरमैन ओंकार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि वरिष्ठ साहित्यकार विनोद लखनपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कवि सम्मेलन में राणा शमशेर, मेहरम उन्नवी, एलआर झींगटा, भक्त वत्सल शर्मा, कृष्ण कुमार लद्दाखी, जयगोपाल शर्मा, सविता शर्मा, डा. रमन, डा. सुभाष, योगेश सूद, बालकृष्ण सोनी, सरोज मोदगिल, प्रेमकांता धाम, शम्भू प्रकाश शर्मा, एसडी शर्मा सहोड़, सुप्रिया शर्मा, अशोक कालिया, कृष्ण मोहन पांडेय, विक्रम शर्मा समेत तीस वरिष्ठ व नए कवियों ने कविता पाठ किया। अधिकांश कवियों ने जहां श्रीगुरु रविदास के संदेश को अपनी कविता का विषय बनाया, वहीं कई कवियों ने भ्रष्टाचार सहित मौजूदा व्यवस्था पर तंज भी कसे। मुख्यातिथि ओंकार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीगुरु रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और उन्होंने मानवता का संदेश इस दुनिया को दिया था। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने ऊंच-नीच की भावना और ईश्वर भक्ति को लेकर किए जाने वाले विवादों को निरर्थक बताते हुए यह संदेश दिया था कि ईश्वर एक है और ईश्वर भक्ति के लिए सदाचार और पवित्र भावना जरूरी है। शर्मा ने इस अवसर पर कवियों की फरमायश पर तरन्नुम में ये पंक्तियां सुनाकर खूब वाहवाही लूटी- हर इक रंज में राहत है, जिंदगी के लिए, पैयामें मौत भी मुजरा है, जिंदगी के लिए, बागों में लाखों ही फूल खिलते हैं, बहार आती है, लेकिन किसी किसी के लिए। वरिष्ठ साहित्यकार विनोद लखनपाल ने - मैं मानव हूं शीर्षक से कविता पढ़ते हुए कहा कि आवागमन के चक्कर में घूमते हुए, उनसे मुक्ति की कामना है। वरिष्ठ कवि राणा शमशेर ने गीत सुनाकर खूब दाद बटोरी। गीत की पंक्तियां हैं- रे सजन घर लौट आओ, आम भी बौरा गए हैं, कोकिला के सुर सुरीले, दिल में आग लगा गए हैं। सरिता शर्मा की गज़ल की इन पंक्तियों को भी सराहना मिली - आज जब झांककर देखा है गिरेबां अपना, आईना देखकर कर सके न सामना अपना। कृष्णमोहन पांडेय की रचना की पंक्तियां भी दाद बटोरने में कामयाब रहीं- उगे नहीं कांटे गुलशन में, सबको यह हैरानी है, मौसम नया, फूल नए हैं, खुश्बू वही पुरानी है। कवि सम्मेलन देर शाम तक चला।

 

Tags:

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD