हरियाणा की शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि स्कूली शिक्षा के मुकाबले के दौर में अभिभावक सरकारी स्कूलों को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में लगातार बढ़ रही बच्चों की संख्या का श्रेय अभिभावकों को जाता है। इतना ही नहीं, सरकारी विद्यालय में पढ़े हुए बच्चे आज विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी अन्य विद्यार्थियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
श्रीमती सीमा त्रिखा आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशि क्षण एवं सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) ही विद्यालयों की असली तस्वीर सामने ला सकती है। इस अभियान के तहत अब केवल 4 जिला शेष बचे हैं और एसएमसी के माध्यम से बहुत ही मीठे अनुभव व सुझाव सामने आए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की टीचर ट्रांसफर पॉलिसी अन्य प्रदेशों के लिए मिसाल बन चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए सीबीएसई की तर्ज पर मॉडल संस्कृति स्कूल तथा पीएम श्री स्कूल खोले गए हैं। हरियाणा के लगभग साढे 14 हजार सरकारी स्कूलों में करीब 25 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं।अभिभावकों का आह्वान करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि वह पेरेंट्स मीटिंग में अवश्य जाएं, सुधार के लिए अपने सुझाव रखें। मीटिंग का सिलसिला नियमित रूप से जारी रहना चाहिए।
स्कूलों में होगी सफाई कर्मियों और चौकीदारों की भर्ती
श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार स्कूलों में चौकीदार और सफाई कर्मियों की भर्ती करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। सरकार एक एकड़ क्षेत्र में बने सरकारी विद्यालयों में चौकीदार व सफाई कर्मियों के आवास की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है। इतना ही नहीं, रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भी भरने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में चयनित हुए करीब साढ़े 7 हजार से भी अधिक टीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। इन सभी को बिना पर्ची-बिना खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की गई हैं।सरकार के विभिन्न पोर्टल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन पोर्टल का अर्थ यह है कि मौजूदा सरकार में सिफारिशों का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि पोर्टल अगर समाप्त किया जाता है तो इसका अर्थ ईमानदारी खत्म और बेईमानी का दौर शुरू।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुड मॉर्निंग कहने की आदत को समाप्त करना होगा और इसकी जगह जय हिंद शब्द का प्रयोग शुरू करें। प्रत्येक अध्यापक को इस पर विशेष गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों को बुलाकर उनसे पौधारोपण करवाना चाहिए। इसके साथ ही एक पेड़ संतान के नाम भी लगाना चाहिए।
Government School Students competing strongly in competitive exams : Seema Trikha
Rohtak
Haryana Minister of State for Education, Smt. Seema Trikha said that students from government schools are also giving tough competition to others in entrance exams for various courses. She said that parents have certainly played a significant role in increasing enrollment of children in the government school.
Smt. Seema Trikha was addressing a gathering at a district-level school management committee training and sammelan held at Maharshi Dayanand University, Rohtak on wednesday.She said that the School Management Committee (SMC) is the key to presenting the true picture of schools.
In this sammelan, only 4 districts are remaining, and very positive experiences and suggestions have emerged through SMC. She said that Haryana's teacher transfer policy has become a model for other states. To establish new benchmarks in education, model Sanskriti schools and PM SHRI Schools have been set up on the lines of CBSE.
Approximately 25 lakh children are studying in around 14,500 government schools in Haryana, shared Seema Trikha.The Minister urged the parents to attend parent meetings and provide their suggestions for improvements. These meetings should be held regularly, she said.
Smt. Seema Trikha said that the government is working swiftly to recruit chowkidars and cleaning staff in schools. The government is also working towards providing housing facilities for these staff in schools located on one-acre plots. Additionally, there are plans to fill vacant teaching positions. She shared that recently over 7,500 TGT teachers have been given appointment letters. All these jobs were provided purely on merit, without any parchi kharchi.
She said that as per Prime Minister, Sh. Narendra Modi's appeal, a nationwide ‘Ek Ped Maa ke Naam’ campaign is going on in Haryana. Parents should be invited to schools for tree planting, and each tree should be named after a child, said the Minsiter.