मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्य सदैव जीतता है और प्रदेश के जन-जन के आर्शीवाद से हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करेंगे। मुख्यमंत्री आज अर्की के दाड़लाघाट में आयोजित जातर मेला में उपस्थित देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने तदोपरांत अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
उन्होंने 8.09 करोड़ रुपए की लागत से शालाघाट-कोठी-कोलका-चमयावल मार्ग को चौड़ा करने एवं पक्का करने, 6.38 करोड़ रुपए से पिपलूघाट-सरयांज मार्ग के स्तरोन्यन, 11.05 करोड़ रुपए की लागत से अर्की से शालाघाट तक सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्यन, 8.09 करोड़ रुपए की लागत से अर्की-खरड़हट्टी मार्ग के स्तरोन्यन कार्य, 17.40 करोड़ रुपए की लागत से गलोग-टुकाना (जोखाघाटी) मार्ग के स्तरोन्यन कार्य तथा 10.42 करोड़ रुपए की लागत से कराड़ाघाट से बांवा मार्ग के स्तरोन्यन कार्य की आधारशिला रखी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2.11 करोड़ रुपए की लागत से वैटनरी मोड़-कोटला नुम्हाला-शिवनगर मार्ग का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सरली में 7.94 करोड़ रुपए की लागत से 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र की आधारशिला रखी तथा 14.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के भवन का भूमि पूजन किया।
उन्होंने 6.89 करोड़ रुपए की लागत से दाड़लाघाट में जलापूर्ति योजना के पुराने वितरण नेटवर्क के पुनरुद्धार कार्य का शिलान्यास किया तथा अर्की शहर की शेष बस्तियों के लिए 2.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली मल निकासी योजना की आधारशिला रखी। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कन्धर-समत्याड़ी मार्ग पर 3.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित समत्याड़ी पुल जनता को समर्पित किया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन में 1.29 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अर्की में मिनी सचिवालय निर्मित करने तथा दाड़लाघाट में विभिन्न कार्यालयों के लिए एक संयुक्त कार्यालय निर्मित करने की घोषणा की। उन्होंने मांगू में 33 के.वी विद्युत उप केन्द्र निर्मित करने की घोषणा की। इससे क्षेत्र की लगभग 10 पंचायतों में कम वोल्टेज की समस्या दूर होगी। उन्होंने दिग्गल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्तन करने की घोषणा भी की।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनागुघाट में विज्ञान विषय में कक्षाएं आरम्भ करने, अर्की में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने तथा प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार मलौण में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भूमि की उपलब्धतता के अनुसार दाड़लाघाट में खेल मैदान के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुनिहार में नागरिक अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध होने पर नया भवन निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के परिवहन आपरेटरों की समस्याओं को सुलझाने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह साधारण परिवार से प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे है और प्रदेशवासियों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रथम दो बजट प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण को समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से जन कल्याण की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के 15 महीनों में लोगों से किए गए वायदे के अनुरूप 05 गारंटियों पूरी की हैं।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश आपदा से उभकर धीरे-धीरे विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। आम जन को राहत पहुंचाने के प्रदेश सरकार के निर्णय फलीभूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वित्तीय प्रबंधन से अर्थव्यवस्था में 20 प्रतिशत सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस की टिकट पर चुन कर आए 06 विधायकों ने राज्य सभा के निर्वाचन में न केवल क्रॉस वोटिंग की अपितु जन-जन के कल्याण के लिए प्रस्तुत बजट को पारित करने से दूरी भी बनाई।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोकतंत्र की हत्या करने के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि धन बल को जन बल से हराएं और लोकसभा चुनावों में असत्य की राह पर चलने वालों को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि आम आदमी की पीड़ा उनकी पीड़ा है और आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे।मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में न केवल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा रहा है अपितु आपदा के समय अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का पैकेज देकर प्रदेश सरकार ने सभी पीड़ितों को राहत पहुंचाई है। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न मांगें भी प्रस्तुत की।बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा समिति दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और ट्रांसपोर्ट आपरेटरों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, प्रदेश लघु बचत बोर्ड के अध्यक्ष प्रकाश करड़, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Will make Himachal self-reliant, most prosperous with blessings of people: Thakur Sukhvinder Singh Sukhu
Dedicates Rs. 100 crore development projects for Arki AC
Solan
Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu said that he always stood with the truth no matter how harsh the challenges were and has learnt in the process that truth always prevails. He added that with the blessings of the people of the state, the dream of making Himachal self-reliant and most prosperous state will surely come true.
The Chief Minister made the statement while addressing a huge public gathering today at Darlaghat of Arki Assembly Constituency (AC), district Solan. He also worshipped the local deities at the Jatar Mela before inaugurating and laying the foundation stone of Rs. 100 crore development projects for Arki AC.
The Chief Minister announced construction of a mini secretariat at Arki and a joint office at Darlaghat that would cover various offices and upgradation of the Primary Health Center in Diggal to Community Health Centre. While announcing construction of 33 KV power sub-stations in Mangu, he said that this would solve the problem of low voltage in about 10 panchayats.
He also announced starting of science classes in Government Senior Secondary School, Ganagughat, and construction of indoor stadium in Arki and opening of Industrial Training Institute in Malaun. He said that according to the availability of land, funds would be made available for the sports ground in Darlaghat.
The Chief Minister said that land for civil hospital would be finalized for construction on its new building in Kunihar. He assured that the government will solve the problems of the transport operators of the area.
Sh. Sukhu said that he himself was an example that a common man with a humble background could become a Chief Minister. He stated that he was well aware of the problems of the people and in the first two state budgets he made earnest efforts to introduce new schemes for the welfare of every section of the state.
The Chief Minister said that the State Government has fulfilled five of its assembly election guarantees in a short span of 15 months of its tenure. He said that with everyone's cooperation the state was rising again after bearing the brunt of monsoon-led disaster. He added that the government has adopted a good fiscal policy which has resulted in economy improving by 20 percent in a year.
He further stated said that the six Congress MLAs, who cross-voted in the Rajya Sabha elections, and disobeyed the party whip while passing of state budget for fiscal 2024-25, have not just betrayed the party but also the people of their respective constituency.
He added that the opposition's efforts to kill democracy would never succeed and urged the people to defeat those in the Lok Sabha elections who believe in power of money and adopt evil practices to topple democratically elected governments.He said that he can feel the suffering of a common man and would always strive to solve their issues.
Chief Parliamentary Secretary Sanjay Awasthi expressed his gratitude to the Chief Minister for inaugurating and laying the foundation stone of development projects. He said that under the leadership of Sh. Sukhu, state's economy was witnessing a speedy recovery.
He added that State Government has provided relief to all the disaster affected families by releasing a package of Rs. 4,500 crore from its own resources. President of Baghal Land Loser Transport Cooperative Society Committee, Darlaghat, Jagdish Thakur welcomed the Chief Minister and apprised him about the problems of the transport operators.
Health and Family Welfare Minister Dr. (Col.) Dhani Ram Shandil, Public Works Minister Vikramaditya Singh, State Small Savings Board Chairman Prakash Karad, Block Congress Committee Arki President Satish Kashyap, DC Solan Manmohan Sharma, SP Gaurav Singh, various Congress Party officials and senior officials of various departments, representatives of Panchayati Raj Institutions, dignitaries and a large number of local residents were present on the occasion.
Dedicates Rs. 100 crore development projects for Arki AC
Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu inaugurated and laid foundation stone of Rs. 100 crore development projects for Arki AC. He inaugurated Samtyari bridge built at a cost of Rs 3.28 crore on the Kandhar-Samtyari road and the science laboratory building of Government Senior Secondary School, Dhundan, built at a cost of Rs 1.29 crore.
He laid foundation stone of widening and tarring of Shalaghat-Kothi-Kolka-Chamyawal road to be completed at a cost of Rs. 8.09 crore, upgrading of Piplughat-Saryanj road to be completed at a cost of Rs. 6.38 crore, upgrading of link road from Arki to Shallaghat at a cost of Rs. 11.05 crore, upgradation work of Arki-Khararatti to be completed at a cost of Rs. 8.09 crore.
Upgradation work of Galog-Tukana (Jokhaghati) road to be completed at a cost of Rs. 17.40 crore, upgradation work of Karadaghat to Bhawan road to be completed at a cost of Rs. 10.42 crore, Veterinary More Kotla Numhla Shiv Nagar road to be completed at a cost of Rs. 2.11 crore, 33KV power sub-station in Sarli to be completed at a cost of Rs 7.94 crore.
Renovation work of the old distribution network of water supply scheme in Darlaghat to be completed at a cost of Rs 6.89 crore and sewerage scheme for the remaining settlements of Arki city to be completed at a cost of Rs 2.90 crore.He also performed the bhoomi pujan of Government Degree College building at Darlaghat, to be constructed at a cost of Rs 14.56 crore.