लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने अपने परिसर में भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, जहां सांसद (राज्यसभा) व एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों और भारत के लोगों को बधाई देते हुए डॉ. मित्तल ने सभी से स्वतंत्रता सेनानियों के मार्ग पर चलने और अपने-अपने क्षेत्र में प्रगति करते रहने का आह्वान किया।
डॉ. मित्तल ने वर्तमान गौरवशाली भारत को देखने के लिए 76 वर्षों की लगातार की गई मेहनत के बारे में भी सभी को जानकारी दी। एलपीयू के एनसीसी, एनएसएस, खेल, सांस्कृतिक और अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
एलपीयू की प्रो चांसलर श्रीमती रश्मी मित्तल भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। विभिन्न देशभक्ति समारोहों के दौरान विद्यार्थियों के बीच एकता और सौहार्द की भावना बढ़ी।
विभिन्न पृष्ठभूमियों के विद्यार्थी विविधता में एकता का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। यहां तक कि, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने भी चारों ओर एकता साबित करने के लिए इस जश्न में भरपूर साथ दिया। इस अवसर पर प्रस्तुत देशभक्तिपूर्ण नाटक, गीत, माइम, सांस्कृतिक प्रदर्शन आदि ने विद्यार्थियों को मूल रूप से राष्ट्रवाद आत्मसात करवाया।
प्रदर्शनों दौरान ''भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद '' आदि जैसे देशभक्ति के नारे चारों और गूंजते रहे। विश्वविद्यालय के विभिन्न ब्लॉकों पर भी 'तिरंगे' फहराए गए।