Monday, 06 May 2024

 

 

खास खबरें अग्निवीर से खफा पूर्व फौजियों का औजला को समर्थन भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में विशाल रोड शो,हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग उद्योग नगरी बद्दी में आयोजित हुआ मण्डी मिलन समारोह, जयराम ठाकुर और कंगना रनौत ने की शिरकत मलोया व सेक्टर 56 वासी 500 से ज्यादा लोग भाजपा में हुए शामिल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खरड़ में मलविंदर कंग के लिए किया चुनाव प्रचार, बड़ा रोड शो कर लोगों को किया संबोधित आपदा में भाजपा नेताओं ने रुकवाई केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद : सुखविंदर सिंह सुक्खू कई युवा बीजेपी छोड़कर आप में हुए शामिल औजला का आप पर प्रहार- खड़ा झाड़ू झगड़े और बर्बादी की निशानी गंदे नाले को बंद करना स्टेट की जिम्मेदारी भगवंत मान ने गुजरात के भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार निर्दलीय चुनाव लड़े मनीष तोमर कांग्रेस में शामिल भाजपा सरकार ने खजाना लुटाकर प्रदेश को कंगाल किया : सुखविंदर सिंह सूक्खू मतदान के दिन लगाई जाएगी एनसीसी कैडेटों की ड्यूटी संगरूर हलके के गांवों में मीत हेयर द्वारा किए गए रोड शो और रैलियों में भारी भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने लुधियाना के डेहलों में खोला चुनावी कार्यालय आगामी फिल्म 'टिप्सी' को लेकर बेहद उत्साहित हैं अलंकृता सहाय राष्ट्रीय दल किसानों पर कहर ढाकर पंजाब को आग में झौंकना चाहते हैं:एन.के.शर्मा आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस ने दी 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यापार के लिए जल्द खुलेगा वाघा बॉर्डर - गुरजीत औजला पंजाब में कांग्रेस के इलावा ओर कोई पार्टी मजबूत नहीं : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का शिमला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत

 

मनप्रीत सिंह बादल ने वित्त, कराधान, शासन सुधार और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री के तौर पर पद संभाला

नये विभागों में अपनी जिम्मेदारियों संबंधी अवगत करवाया

Manpreet Singh Badal, Punjab Pradesh Congress Committee, Congress, Punjab Congress, Bathinda, Punjab, Government of Punjab, Punjab Government
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 28 Sep 2021

‘‘हालाँकि नयी जि़म्मेदारी का यह मेरा पहला दिन है परन्तु मैं यह महसूस करता हूँ कि एक नये बीज से तेज़ी से एक पौधा बन रहा है। लोगों के उचित सहयोग और उपयुक्त देखभाल से यह राज्य के लिए वृक्ष बदलने वाला वृक्ष बनने का सामथ्र्य रखता है।यह बात श्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय -1 में वित्त, कराधान, शासन सुधार और कार्यक्रम क्रियान्वयन के मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद कही।उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह गर्व वाली बात है कि मैं यह जि़म्मेदारी शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर संभाली है। हालाँकि मेरी नयी जिम्मेदारी मेरी पिछली स्थिति को कुछ निरंतरता प्रदान करती हैं, अब मेरे पास व्यापारिक टैक्सों जैसे जीएसटी, वैट और पैट्रोलियम उत्पादों पर अन्य टैक्सों की अतिरिक्त जि़म्मेदारी होगी।उन्होंने कहा कि 2017 में पिछली अकाली-भाजपा सरकार से विरासत में राज्य की डावांडोल आर्थिकता मिलने के बावजूद भी हमने बहुत बढिय़ा काम किया है। हालाँकि एक वित्त मंत्री के लिए यह स्थिति हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, जिसमें एक मिनट का भी आराम नहीं मिलता।वित्त मंत्री ने कहा कि मैं इसलिए सचेत हूँ कि हमारी सरकार के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती है ख़ास कर उन क्षेत्रों के लिए कुछ करके दिखाने की, जहाँ हम उम्मीद के अनुसार योगदान नहीं डाल सके। सरकार से हमारी उम्मीदें हमेशा ज़्यादा होती हैं और मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि राज्य सरकार और वित्त मंत्री के तौर पर मैं आपके जीवन और घरों में खुशियां लाने के लिए हमेशा हर संभव यत्न करूँगा।उन्होंने कहा कि जैसे कि आप अब तक जानते हो कि अब मेरे पास अपने पुराने पोर्टफोलियो के अलावा व्यापारिक टैक्सों के विषय को देखने की जि़म्मेदारी होगी। हालाँकि मुझे अभी अपने अधिकारियों से मुख्य मुद्दों के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी है। मैं समझता हूँ कि इस विषय पर मेरी समझ को निम्नानुसार सूचीबद्ध करना उचित है - 

टैक्सों की भूमिका 

मैं टैक्सों को तरक्की, आर्थिक विकास, समाज कल्याण, रोजग़ार सृजन, समानता और न्याय की शुरूआत करने सम्बन्धी सरकार की समूची नीति के अटूट हिस्से के तौर पर देखता हूं। टैक्सों को सिर्फ़ एक राजस्व की ज़रूरत के तौर पर देखना, हमारी समूची प्राथमिकताओं में असंतुलन का कारण बन सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में नीतिगत फ़ैसले लेने के समय हम सोच में उपयुक्त संतुलन कायम रखेंगे।

विभिन्न वर्गों के साथ सलाह-मश्वरा 

मैं आने वाले 15 दिनों में हमारे व्यापारिक उद्योग, वाणिज्य और सेवा क्षेत्र के सभी प्रमुख वर्गों को मिलने का इरादा करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि उनकी सभी जायज चिंताओं को समझा जाये और जहाँ भी ज़रूरत हो वहाँ उस मुद्दे को जीएसटी कौंसिल या अन्य उच्च अधिकारियों के सामने उठाया जाये। मैं ऐसी स्थिति नहीं देखना चाहता जहाँ हमारे कारोबार का कोई भी वर्ग यह महसूस करे कि उनकी चिंताएं नीति निर्माण में सही व्यक्ति तक नहीं पहुँची हैं। जहाँ मेरी तरफ से कार्यवाहियों करने की ज़रूरत है, वहाँ तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

जन-समर्थकी टैक्स प्रशासन 

श्री बादल ने कहा कि मैं मानता हूँ कि कारोबारी तरक्की और उद्यमिता की आज़ादी टैक्स एकत्रित करने का सबसे बढिय़ा ढंग है। टैक्स ढांचे को लागूकरण के लिए कारोबारों के साथ संपर्क कम से कम होना चाहिए। हमारे पास पहले ही अति-आधुनिक आईटी बुनियादी ढांचा है जिसने ज़्यादातर प्रक्रियाओं को स्वैचालित किया है। टैक्स एकत्रित करने और जांच प्रक्रियाओं को और ज्यादा कारगर बनाने के लिए हम इसमें और मज़बूती लाएंगे।

मुकदमेबाज़ी से राहत 

मुकदमा दोनों तरफ के वकीलों को छोड़ कर किसी की मदद नहीं करता। मैं उन अस्पष्ट टैक्स क्षेत्रों को बारे जानना चाहूँगा जो मुझे स्पष्टीकरण के ज़रिये हटाने ज़रूरी होंगे। 

कोविड

सरकार मानती है कि बहुत सी हिस्सेदारों को कोविड-19 के कारण महत्वपूर्ण रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार सभी हिस्सेदारों को अपने मुद्दे पेश करने का समय देना चाहती है जिससे मैं इन मुद्दों को जीएसटी कौंसिल में उठा सकूँ।

कर वसूली में सुधार

उन्होंने कहा कि यह जि़ंदगी का तथ्य है कि सरकारों को राजस्व की ज़रूरत होती है। हालाँकि यह कानून की पालना करने वाले करदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुये न्यायपूर्ण ढंग के प्रयोग से संभव होगा। मैं किसी भी किस्म की टैक्स चोरी को देखना नहीं चाहता और ऐसी किसी भी उल्लंघन की निजी तौर पर निगरानी करूँगा।स. बादल ने कहा, ‘‘मैं ऐसे प्रयास किये जा रहा हूँ जो स्वैच्छिक पालना के स्तर को सुधारते हुए जो आदत और संगठित अपराधियों को निशाना बनाते हुए टैक्स चोरी के किसी भी प्रोत्साहन को घटाऐंगे।’’ 

टैक्स पेशेवरों की भूमिका

सरकार करदाता की भूमिका को मान्यता देती है जो उच्च पेशेवर मानकों की पालना करते हैं और टैक्स प्रक्रियाओं को मज़बूत करने के लिए अपनी योग्यताओं को व्यवस्थित करते हैं। मुझे यकीन है कि बहुत से बेहतर विचार होंगे जो हमारी टैक्स टीमों को समझने के लिए और टैक्सों को बेहतर तरीके से लागू करने में सहायता करेगा।मैं वित्त मंत्री के तौर पर अपनी ड्यूटी में असफल हो जाऊँगा यदि मैं यह नहीं बताता कि राजस्व और ख़र्च, विकास और सामाजिक न्याय, सुविधा और लागूकरण, एक तरफ़ हमारे थोड़े समय के लक्ष्यों में और दूसरी तरफ़ वित्तीय सूझ और स्थिरता में अनुकूल संतुलन की ज़रूरत है। इसलिए आम आदमी की तरफ से अपने घर में रोज़मर्रा की पेश मुश्किलों की तरह इस की तरफ भी उसी तरह ध्यान देने की सख़्त ज़रूरत है। मैं आप में से हरेक में एक वित्त मंत्री को उस पद तक देखता हूँ जो मेरे कामों में मेरा नेतृत्व करेगा और मुझे ज़रूरत पडऩे पर सहायता भी प्रदान करेगा।  

 

Tags: Manpreet Singh Badal , Punjab Pradesh Congress Committee , Congress , Punjab Congress , Bathinda , Punjab , Government of Punjab , Punjab Government

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD