Sunday, 19 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन खरड़ में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दौरा करने के लिए माननीय राज्यपाल पंजाब को अनुरोध पत्र परनीत कौर व गांधी पटियाला हलके के लिए कोई प्रोजैक्ट नहीं लाए:एन.के.शर्मा मलोया में 20 मई को योगी आदित्य नाथ की विशाल चुनावी जनसभा-प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा फिल्म 'करतम भुगतम ' को ऑडियंस का प्यार और बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का पूरा पालन किया जाए: जनरल पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की देखरेख में वोटिंग मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन किया गया फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी / छोरी हरियाणे आली के टीजर में जट्ट और जाटनी के रूप में चमके एमी विर्क और सोनम बाजवा पंजाबी सावधान रहें, आप और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे : डॉ. सुभाष शर्मा आनंदपुर लोकसभा के अंतर्गत आता गढ़शंकर ग्रीन चुनाव के लिए एक मॉडल के रूप में करेगा 2024 की दूसरी छमाही में बड़े OTT शो के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार: मिर्ज़ापुर 3 से ताज़ा ख़बर 2 तक आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र देश में हरित चुनाव का मॉडल बनकर उभरेगा

 

सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने भोगपुर सहकारी चीनी मिल में 3000 टी.सी.डी. और 15 मेगावाट बिजली प्लांट के नये प्राजैकट का किया उद्घाटन

109 करोड़ रुपए की लागत से सहकारी क्षेत्र की सबसे पहली चीनी मिल की हुई कायाकल्प

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

भोगपुर (जालंधर) , 23 Nov 2020

सहकारता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा की तरफ से आज भोगपुर सहकारी चीनी मिल में 3000 टी.सी.डी. सामर्थ्य और 15 मेगावाट बिजली पलांट के नये प्राजैक्ट का उद्घाटन किया गया।इस के साथ ही सहकारी चीनी मीलों में पिड़ाई का सीजन आरंभ हो गया।शूगरफैड और सहकारिता विभाग की तरफ से बड़ी छलांग लगाते हुए 109 करोड़ रुपए की लागत के साथ सहकारी क्षेत्र की सबसे पहली चीनी मिल की कायाकल्प की गई, जिस के साथ यह मिल अपने क्षेत्र के गन्ने की पिड़ाई में समर्थ होगी। इसके अलावा बिजली उत्पादन को आने वाले तीन सीज़नों में मिल को 42.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त  राजस्व भी इकट्ठा होगा जिस के साथ किसानों को गन्ने की अदायगी भी अपने संसाधनों से की जा सकेगी।नये प्राजैकट के उद्घाटनी समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से सूबे की सहकारी चीनी मीलों को मज़बूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं -धान के फ़सली चक्कर से निकालने के लिए गन्ने की खेती सबसे अहम तबदीली है जिसमें फ़सली विभिन्नता को उत्साहित  करने का पूरा सामर्थ्य है।रंधावा ने कहा कि पंजाब में इस समय पर गन्ने की खेती अधीन एक लाख हेक्टेयर के करीब क्षेत्रफल है। चीनी मीलों को पुनर्जीवित करने से यह क्षेत्रफल आने वाले सालों में ओर भी बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि गन्ने की खेती को लाभदायक बनाने और इस की खेती के लिए किसानों को उत्साहित करने के लिए सहकारी चीनी मीलों को मज़बूत करना सबसे बड़ी ज़रूरत थी। इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार की तरफ से नयी छलांग लगाई जा रही हैं।रंधावा ने बताया कि पंजाब कैबिनेट की तरफ से किये गए अहम फ़ैसले में बंद पड़ी फरीदकोट सहकारी चीनी मिल की प्लांट मशीनरी को भोगपुर सहकारी चीनी मिल में 20.27 करोड़ रुपए के साथ शिफट किया गया जिस के साथ मौजूदा मिल का पिड़ाई सामर्थ्य 1016 टी.सी.डी. से बढ़कर 3000 टी.सी.डी. समेत 15 मेगावाट बिजली पलांट हो गया है। यह नया प्रोजैकट आज स्थापित किया गया है। 15 मेगावाट बिजली उत्पादन में से 8.54 मेगावाट बिजली 6.29 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब के साथ पावरकॉम को बेची जायेगी और प्रति यूनिट रेट में हरेक साल 18 पैसे की बढ़ोतरी होगी। पेडा और पावरकॉम के साथ बिजली खरीदने का समझौता हो गया। इसके अलावा चीनी मिल के शुरू होने वाले सीजन 2020 -21 में 11 करोड़ रुपए, 2021 -22 में 15 करोड़ रुपए और 2022 -23 में 16.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व इकट्ठा होगा।उन्होंने कहा कि भोगपुर सहकारी चीनी मिल सहकारी क्षेत्र की सबसे पहली चीनी मिल है जिसका पहला सीजन 1955 -56 में शुरू हुआ था। अब तक इस मिल ने 64 पिड़ाई सीजन पूरे किये हैं। पिछले साल 2019 -20 दौरान राज्य की 9 सहकारी चीनी मीलों की तरफ से 1.57 लाख क्विंटल गन्ना पीड़ाई और 9.29 प्रतीशत चीनी की प्राप्ति की गई है। चीनी की सबसे अधिक रिकवरी भोगपुर सहकारी चीनी मिल की तरफ से 10.50 प्राप्त की गई, जोकि एक रिकार्ड है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस समय भोगपुर मिल के आरक्षित क्षेत्र में 363 गांवों के 4466 किसान गन्ना बीजते हैं जिनमें से 4500 गन्ना काश्तकार मिल को गन्ना स्पलाई करते हैं। पिड़ाई सीजन 2020-21 के लिए कुल 38.78 लाख क्विंटल गन्ना बांड किया गया है। नई मिल का ट्रायल सीजन होने के कारण पुरानी मिल को चलाने की तैयारी की गई है जिससे गन्ना काशतकारों को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।शूगरफैड की अन्य पहलकदमियों बारे जानकारी देते रंधावा ने बताया कि गुरदासपुर और बटाला में नये शूगर कंपलैक्स बनाऐ जा रहे हैं। गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल में 5000 टी.सी.डी. की सामर्थ्य का शेगर प्लांट समेत 120 के.एल.पी.डी डिस्टिलरी और बटाला में 3500 टी.सी.डी. शूगर प्लांट जिसकी क्षमता 5000 टी.सी.डी तक बढ़ाई जा सकती है, लगाया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और शूगरफैड ने सभी सहकारी चीनी मिलों में इंडियन आयल के आउटलैट स्थापित करन के लिए सहयोग किया है जिनमें से मोरिंडा सहकारी चीनी मिल में रिटेल आउटलैट इस साल जून महीने शुरू हो गया है।पूर्व मंत्री और पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन महेन्दर सिंह के.पी. ने बोलते हुए कहा कि आज किसानी को दरपेश कठिनाईयों के चलते कृषि को लाभप्रद धंधा बनाने के लिए फ़सली विभिन्नता के साथ सहायक धंधे शुरू करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस चीनी मिल से बिजली का उत्पादन करना बहुत बढ़िया प्रयास है।विधायक संगत सिंह गिलजिया ने अपने संबोधन दौरान सहकारिता मंत्री की तरफ से इस मिल की कायाकल्प करने के लिए की गई  अथक कोशिशों के लिए धन्यवाद किया।1955 में असतित्व में आने के बाद भोगपुर मिल का पहली बार नवीनीकरण किया गया है जिसका इलाके के गन्ना काशतकारों को सीधा फ़ायदा पहुंचेगा।विधायक चौधरी सुरिन्दर सिंह ने कहा कि आज के इस पलांट के उद्घाटन के साथ किसानों की काफी देर से लंबित मांग पूरी हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।पूर्व विधायक और शूगरफैड के पूर्व चेयरमैन कंवलजीत सिंह लाली ने बोलते हुए कहा कि इस मिल के नवीनीकरण के साथ गन्ने की खेती को प्रोत्साहन मीलेगा। 

उन्होंने कहा कि अगर मिलें आत्मनिर्भर होंगी तो किसानों को गन्ने की नकद अदायगी संभव होगी।बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन परमवीर सिंह ने समूह मेहमानों का धन्यवाद किया।आज उद्घाटन के अवसर पर सबसे पहले गन्ने की ट्रालियाँ लाने वाले पहले 10 किसानों बिकरमजीत सिंह, सेवा सिंह, जसविन्दर सिंह, कशमीर कौर, हरप्रीत कौर, इकबाल सिंह, सरबजीत सिंह, गुरबचन सिंह, जसवंत सिंह और जोगिन्द्र सिंह को सम्मानित भी किया गया।मिल के नये प्लाट को जेपी मुखर्जी एंड एसोसिएट प्राईवेट लिमटिड पुणे  की देखरेख में उत्तम एनर्जी लिमिटेड की तरफ से स्थापित किया गया है जो कि अति-आधुनिक तकनीकों के साथ लैस है। नये प्लांट की स्थापना पर सहकारिता मंत्री की तरफ से ख़ुद निजी तौर पर समय-समय पर जांच की जाती रही है और इस प्लांट का ब्वायलर ईएसपी प्रौद्यौगिकी पर आधारत है जो प्रदूषण रोकथाम के लिए सबसे नयी और कारगर तकनीक है।इससे पहले सहकारिता मंत्री की तरफ से प्लांट के नये प्राजैकट का उद्घाटन करने के साथ ही गन्ने की पिड़ाई शुरू करवाई गई।नये प्लांट के उद्घाटन की खुशी में मिल की तरफ से पास के गुरुद्वारा साहिब में रखवाए अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस उपरांत मिल कांपलैक्स में सजाए दीवान में संगत ने गुरबानी कीर्तन श्रवण किया।इस मौके शूगरफैड के चेयरमैन अमरीक सिंह आलीवाल, मिलकफैड के चेयरमैन कैप्टन हरमिन्दर सिंह, सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार विकास गर्ग, शूगरफैड के एम.डी.  पुनीत गोयल, शूगरफैड के जनरल मैनेजर (हैडक्वाटर) कंवलजीत सिंह तूर, सहकारी चीनी मिल भोगपुर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के वाइस चेयरमैन परमिन्दर सिंह  और समूह मैंबर, मिल के जनरल मैनेजर अरुण कुमार अरोड़ा, उत्तम एनर्जी लिमटिड पुणे के सीईओ अनिल बाबू जामी और सीनियर मैनेजर प्रोजैक्ट्स शंकर बांबरे और जेपी मुखर्जी एंड एसोसिएट के सहायक जनरल मैनेजर टी श्रीनिवास राव, एसएस बोर्ड के मैंबर जसपाल सिंह ढिल्लों, ज़िला कांग्रेस समिति (देहाती) के प्रधान सुखविन्दर सिंह लाली आदि उपस्थित थे।

 

Tags: Sukhjinder Singh Randhawa , Punjab Pradesh Congress Committee , Congress , Punjab Government , Government of Punjab , Punjab Congress , Bhogpur , Jalandhar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD