Saturday, 18 May 2024

 

 

खास खबरें पंजाब पुलिस की साईबर क्राइम डिवीजऩ ने अमरीका में रहने वाले लोगों को ठगने वाले दो फर्जी कॉल सैंटरों का किया पर्दाफाश; 155 व्यक्ति काबू ढाई सालों में आम आदमी पार्टी की ओर से किए विकास का हिसाब मांगे शहरवासीः जयइंद्र कौर जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल हरसिमरत कौर बादल ने लंबी के लिए प्रचार करते हुए लोगों से यह जांचने के लिए कहा कि किस पार्टी ने आपको क्या दिया सीएम भगवंत मान ने करतारपुर में किया जालंधर से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए प्रचार, बोले- 1 जून को झाड़ू से करनी है सफाई मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर से आप उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के लिए किया प्रचार विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित होंगे अमृतसर में स्थापित : गुरजीत सिंह औजला शिअद को लगा एक और झटका! होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आप को मिली बढ़त राजा वड़िंग ने लुधियाना में चुनाव अभियान के दौरान आर्थिक उत्थान और किसानों के समर्थन का वादा किया मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्गने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन व्यय बैठक की पंजाब की प्रगति के रास्ते में बढ़ती अपराध दर और ड्रग माफिया बड़ा रोड़ा : विजय इंदर सिंगला जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वाति मालीवाल प्रकरण में मनीष तिवारी की चुप्पी कांग्रेस के न्याय की खोल रही है पोल-संजय टंडन पंजाब के हितों की रक्षा के लिए भाजपा जरूरी: अरविंद खन्ना गुरजीत औजला ने लोपोके में विशाल जनसमूह को संबोधित किया पंजाब के आतंकवाद पीडि़तों का मुद्दा संसद में उठाऊंगा : डॉ सुभाष शर्मा लोकसभा चुनाव में मेरी जीत का मुख्य आधार बनेगा पटियाला वासियों का भरोसाः परनीत कौर मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी सरकार नहरी पटवारियों को यह दिखाने के लिए काल्पनिक एंट्रियां करने को क्यों मजबूर कर रही कि नहर का पानी पंजाब के सभी खेतों में पहुंच रहा हैःशिरोमणी अकाली दल विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जन जागरण भाजपा की देन : कंगना रंनौत एक महीने से भी कम समय में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

 

ऋषभ पंत के शतक पर भारी शिखर धवन-केन विलियम्सन की शतकीय साझेदारी

Listen to this article

5 Dariya News

नई दिल्ली , 10 May 2018

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 128 रन) की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के करो या मरो के मुकाबले में गुरूवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में नौ विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दिल्ली ने हालांकि 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने पंत की मेहनत पर पानी फेर दिया। हैदराबाद ने एक विकेट पर 191 रन बनाकर शान के साथ प्ले ऑफ में जगह बना ली। हैदराबाद की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है और उसके 18 अंक हो गए हैं। दिल्ली को 11 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और उसका आईपीएल 11 में सफर तीन मैच शेष रहते ही समाप्त हो गया।टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम मानी जा रही हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर एलेक्स हेल्स (14) को हालांकि 15 के स्कोर पर गंवाया लेकिन शिखर धवन(नाबाद 92) और कप्तान केन विलियम्सन(नाबाद 83) ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 102 गेंदों में 176 रन की अविजित साझेदारी कर दिल्ली की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।शिखर ने अपने घरेलू मैदान में 50 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली जबकि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विलियम्सन ने 53 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 83 रन बनाकर हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।दिल्ली की हालत देखकर दर्शकों ने 15 ओवर से पहले ही मैदान खाली करना शुरू कर दिया। 

पंत ने अपने जीवन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट का अपने सबसे खराब प्रदर्शन कर घरेलू दर्शकों को निराश कर दिया।इससे पहले पंत ने दिल्ली को तीन विकेट पर 43 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपने 100 रन 56 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे किए। उनके पहले 50 रन 36 गेंदों में जबकि अगले 50 रन उन्होंने मात्र 20 गेंदों में ठोक दिए। पंत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया और 63 गेंदों में 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाकर पवेलियन लौटे।पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। पंत का यह पहला आईपीएल शतक है और वह इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। पंत का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन था। पंत ने हर्षल पटेल (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्होंने फिर ग्लेन मैक्सवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े जिसमें मैक्सवेल का योगदान मात्र नौ रन था।दिल्ली का जहां 10 ओवर में स्कोर मात्र 52 रन था वहीं पंत के जबरदस्त प्रहारों से उसका स्कोर 20 ओवर की समाप्ति पर उसका स्कोर 187 रन पहुंच गया। दिल्ली ने आखिरी 10 ओवर में 135 रन ठोके। पंत ने भुवनेश्वर कुमार के पारी के अंतिम ओवर में 4, 4, 6, 6, 6 उड़ाते हुए 26 रन ठोके।दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन 21 रन की ठोस शुरूआत के बाद उसने 22 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाए। पृथ्वी शॉ नौ, जेसन रॉय 11 और कप्तान श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर आउट हुए। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने पारी के चौथे ओवर में लगातार दो गेंदों पर पृथ्वी और रॉय के विकेट ले लिए। पृ

थ्वी का कैच शिखर धवन ने लपका जबकि रॉय को विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने लपक लिया।पृथ्वी ने 11 गेंदों में नौ रन बनाये जबकि रॉय ने 13 गेंदों में 11 रन बनाये। रॉय ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच गत 21 अप्रेल को खेला था लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही। दिल्ली अभी इन दो झटकों से संभाली नहीं थी कि फॉर्म में चल रहे कप्तान अय्यर पंत के साथ ग़लतफ़हमी में रन आउट हो गए।दिल्ली के लिए चार मैचों में यह तीसरी बार था जब पंत रन आउट में शामिल रहे। पंत और अय्यर के बीच ग़लतफ़हमी में रन आउट होने का यह दूसरा मौका था और दोनों बार अय्यर को पवेलियन लौटना पड़ा। अय्यर तीन रन ही बना सके।दिल्ली ने छह ओवर के पावर प्ले में 38 रन और 10 ओवर में मात्र 52 रन बनाये। मैदान पर उतरे हर्षल पटेल ने 11 वें ओवर में दिल्ली का पहला छक्का मारा और दिल्ली की रन गति में तेजी आयी। दूसरे छोर पर पंत अपने चिर परिचित में रन बटोरने में लगे रहे। पंत और पटेल की साझेदारी मजबूत होने लगी थी कि पटेल फिर पंत के साथ ग़लतफ़हमी के चलते रन आउट हो गए। पटेल ने 17 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाये और दिल्ली का चौथा विकेट 98 के स्कोर पर गिरा।पंत ने दिल्ली की चुनौतीपूर्ण स्कोर की उम्मीदों को बनाये रखा और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के के सहारे पूरा किया और इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।दिल्ली का 16वें ओवर में स्कोर 120 रन पहुंचा। लेकिन 17.5 ओवर में उसके 150 रन पूरे हो गए। पंत ने चौका लगाकर शतक पूरा किया और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर को तोड़ कर रख दिया। भुवनेश्वर के पहले दो ओवर में मात्र सात रन बने लेकिन अगले दो ओवर में वह 44 रन लुटा गए। भुवी ने चार ओवर में 51 रन, सिद्धार्थ कौल ने 48 और राशिद खान ने 35 रन लुटाए।

 

Tags: IPL , SPORTS NEWS

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD