Monday, 20 May 2024

 

 

खास खबरें समाना हलके से एनके शर्मा की जीत को यकीनी बनाएंगे: सुरजीत सिंह रखड़ा खन्ना द्वारा लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट से आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल के लिए जैतो और मोगा में किया प्रचार, भारी वोटों से अनमोल को जिताने की अपील की पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा, कई बड़े नेता आप में हुए शामिल राजपुरा में पंजाब का मुख्य औद्योगिक केंद्र बनने की सभी विशेषताए : परनीत कौर श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा पंजाब के औद्योगिक विकास को देंगे गति, लाएंगे टॉप पर : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला की जीत सुनिश्चित होगी : गुरप्रताप पडियाला दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें : ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 2024 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक : पवन खेड़ा अमृतपाल को बंदी सिंह की श्रेणी में नही रखा जा सकता : सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग से किसानों को धमकाने के लिए हंसराज हंस के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में बदलाव के लिए विजन डॉक्यूमेंट 'ड्राइव इट' पेश किया मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर

 

शेयर बाजार : वैश्विक संकेतों से मिली मजबूती

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

मुंबई , 25 Nov 2017

बीते सप्ताह शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए, जिसमें घरेलू कारकों के साथ ही वैश्विक संकेतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाजार के दो प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी कारोबारी सप्ताह के पांचों दिन तेजी के साथ बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 336.44 अंकों या एक फीसदी तेजी के साथ 33,679.24 अंकों पर और निफ्टी 106.10 अंकों या 1.03 फीसदी तेजी के साथ 10,389.70 पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में मिडकैप सूचकांक में 1.56 फीसदी तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 2.38 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सोमवार को बाजार में मिलाजुला रुख रहा और सेंसेक्स 17.10 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 33,359.90 पर बंद हुआ। मंगलवार को प्रमुख सूचकांकों में अच्छी तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 118.45 अंकों या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 33,478.35 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 83.20 अंकों या 0.25 फीसदी तेजी के साथ 33,561.55 पर बंद हुआ। शुक्रवार को एक बार फिर बाजार में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 91.16 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 33,679.24 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.38 फीसदी), इंफोसिस (4.02 फीसदी), सिप्ला (1.2 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.56 फीसदी)। 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -लार्सन एंड टूब्रो (0.41 फीसदी), विप्रो (0.75 फीसदी), टीसीएस (0.79 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (1.13 फीसदी)। व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को दिवाला और दिवालियापन संहिता में बदलाव लाने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इससे कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनियों/व्यक्तियों को तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए बोली लगाने से रोका जा सकेगा। दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा लागू किया जा रहा है, जो 2016 के दिसंबर से प्रभावी है और समयबद्ध दिवालिया समाधान प्रक्रिया प्रदान करता है। प्रस्तावित बदलावों से तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए खरीदारों का चयन करने की प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिलेगी।इस दौरान संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने शुक्रवार को कहा कि संसद का विलंबित शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और पांच जनवरी तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) की बैठक के बाद कहा, "संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से पांच जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 22 दिनों में 14 बैठकें होंगी।"

उन्होंने बताया कि संसद की कार्यवाही क्रिसमस के मौके पर 25 और 26 दिसंबर को नहीं होगी।वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका के फेडरल रिजर्व के मिनट्स से संकेत मिलता है कि ब्याज दरों में वृद्धि संभावित है। फेड का विचार है कि 'निकट अवधि' में ब्याज दरों में वृद्धि संभव है, लेकिन केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने लगातार कम मुद्रास्फीति को लेकर भी चिंता जताई।अक्टूबर में अमेरिका के उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु ऑर्डरों में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 18 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अमेरिका के बेरोजगारी दावों में 13,000 की गिरावट आई और यह 2,39,000 रहा। उपभोक्ता भावना को लेकर जारी मिशिगन विश्वविद्यालय के नवीनतम अनुमान में इसे 98.5 बताया गया है, जो उम्मीद से बेहतर है। जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल की तीसरी तिमाही में रफ्तार वापस लौटती दिखी, जिसमें कॉरपोरेट निवेशों का विशेष योगदान रहा। जर्मनी के सकल घरेलू उत्पाद में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। 

 

Tags: Sensex

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD