Monday, 20 May 2024

 

 

खास खबरें ढाई सालों में आम आदमी पार्टी की ओर से किए विकास का हिसाब मांगे शहरवासीः बीबा जयइंद्र कौर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ जनरल पर्यवेक्षक श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा ने गढ़शंकर में ग्रीन चुनाव प्रकिया की करवाई शुरुआत मोनिका ग्रोवर अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल, बीबा जयंइंद्र कौर ने भाजपा में आने पर किया स्वागत अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पंजाबियों से दिल्ली स्थित पार्टियों को खारिज करने की अपील की जो लोगों को बांटने पर तुली हुई हैं: सरदार सुखबीर सिंह बादल राजा वड़िंग ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी पर सीएम मान के झूठे वादे को किया उजागर कांग्रेस नेता गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी का समर्थन किया दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में चुनावी रैलियां गुरजीत सिंह औजला ने राजासांसी और अटारी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम 'केएल बिके' : सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरजीत सिंह औजला ने की प्रवासियों की सराहना हम संसद में पंजाब के हक्कों की रक्षा के लिए लड़ेंगे: मीत हेयर समाना हलके से एनके शर्मा की जीत को यकीनी बनाएंगे: सुरजीत सिंह रखड़ा खन्ना द्वारा लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट से आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल के लिए जैतो और मोगा में किया प्रचार, भारी वोटों से अनमोल को जिताने की अपील की पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा, कई बड़े नेता आप में हुए शामिल राजपुरा में पंजाब का मुख्य औद्योगिक केंद्र बनने की सभी विशेषताए : परनीत कौर श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा

 

एसवाईएल पर 15 मार्च को संसद का घेराव और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी इनेलो : अभय सिंह चौटाला

सीएम प्रदेश हितों की रक्षा करने में विफल, उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं : नेता प्रतिपक्ष

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 27 Feb 2017

एसवाईएल के मुद्दे पर इनेलो ने 15 मार्च को संसद का घेराव करने और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने अपने सांसदों व विधायकों सहित सोमवार को पटियाला जेल से रिहा होने के बाद चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर इनेलो निर्णायक संघर्ष करेगी और आंदोलन की अगली रूपरेखा का ऐलान भी 15 मार्च को किया जाएगा। पानी के मामले में हरियाणा के हितों की निरंतर अनदेखी हो रही है और पिछले 50 सालों से इस पर राजनीति कर रहे हैं। इनेलो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला हुआ था कि एसवाईएल के मुद्दे पर सभी को मिलजुल कर लडऩा चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री ने एसवाईएल पर गंभीरता न दिखाते हुए प्रदेश के पक्ष को कमजोर कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले साढे तीन महीने से एसवाईएल जैसे अहम मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने का समय तक नहीं ले पाए और जो सीएम प्रधानमंत्री से मिलने का समय न ले पाए ऐसे कमजोर सीएम को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष के अलावा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, जसविन्द्र संधु, परमेंद्र ढुल, अर्जुन चौटाला सहित पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद थे।इनेलो नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि हमने पीएम से मिलने के लिए समय मांगा हुआ है और अगर 15 मार्च तक प्रधानमंत्री हमें मिलने के लिए समय नहीं देंगे तो हम न सिर्फ जंतर मंतर पर प्रदर्शन व संसद का घेराव कर सरकार को ज्ञापन व चेतावनी देंगे बल्कि प्रदेशभर के 6843 गांवों की पंचायतों द्वारा एसवाईएल पर उन्हें सौंपे गए प्रस्ताव भी सौंपने का काम करेंगे। नेता प्रपितक्ष ने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति प्रदेश के हितों की रक्षा नहीं कर सकता और राज्य की जनता के साथ न्याय नहीं कर सकता ऐसे सीएम के साथ वे न तो प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे और भविष्य में इनेलो ऐसे कमजोर व्यक्ति के साथ कभी खड़ी नहीं होगी। इनेलो नेता ने कहा कि पार्टी ने अपनी जिम्मेदारी समझकर इस लड़ाई को लडऩे का काम किया है और जब तक एसवाईएल का निर्माण होकर पानी नहीं आ जाता तब तक  चाहे इनेलो को धरने-प्रदर्शन करने पड़ें, गिरफ्तारियां देनी पड़ी या बड़ी से बड़ी कुर्बानी देनी पड़े तो भी इनेलो इससे पीछे नहीं हटेगी। 

इनेलो नेता ने कहा कि जब 23 फरवरी को प्रदेश के लाखों लोग अम्बाला में एकत्रित होकर प्रदेश के हितों की लड़ाई के लिए केंद्र पर दबाव बनाने और एसवाईएल की खुदाई करने के लिए पंजाब की ओर कूच कर रहे थे तो उस समय प्रदेश की सरकार ने जगह-जगह बाधाएं खड़ी करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार से मदद की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने न सिर्फ तीन जगह बैरिकेट्स लगाए बल्कि उन्हें रोकने का भी प्रयास किया।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने हरियाणा सरकार की तमाम बाधाएं तोडक़र पंजाब की ओर कूच किया और वहां पर हमें रोकने के लिए पंजाब बार्डर पर ऐसी बैरिकेटिंग की गई थी जैसे पाकिस्तान के साथ युद्ध चल रहा हो। इनेलो कार्यकर्ता न सिर्फ पंजाब में दाखिल हुए बल्कि वहीं धरने पर बैठ गए कि वे एसवाईएल की खुदाई के बिना नहीं लौटेंगे। इसके बाद पंजाब पुलिस ने इनेलो के वरिष्ठ नेताओं जिनमें सांसद, विधायक व पूर्व विधायक भी शामिल थे, को गिरफ्तार कर पटियाला जेल भेज दिया और अब अपने आप ही उन्होंने रिहा करने का निर्णय लिया। इससे पहले एसवाईएल खुदाई को लेकर पिछले चार दिनों से पटियाला जेल में बंद इनेलो नेताओं को आज सुबह रिहा कर दिया गया और वे दो बसों में सवार होकर पटियाला से सीधे चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में इनेलो जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के बीच पहुंचे। 

नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि उनमें से न तो किसी ने जमानत करवाई है औरन ही कोई कमजोरी दिखाई है। बल्कि हमने खुले रूप से पंजाब सरकार को कह दिया था कि हम जमानत नहीं करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक देश में इमरजेंसी सहित हुए अनेक राजनीतिक आंदोलनों में गिरफ्तार हुए कांग्रेस, भाजपा व आरएसएस के लोगों ने तो जमानत करवाने या माफी मांगने का काम किया है लेकिन इनेलो के किसी कार्यकर्ता ने जमानत की अर्जी नहीं दी। इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश से जुड़े सभी अहम मुद्दे उठाएगी और सरकार से हर सवाल का जवाब तलब करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के जिन नेताओं ने सुर्खियां बटोरने के लिए उन पर कटाक्ष किया है उनका जवाब भी सदन में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग हरियाणा के विरोधी हैं और इन्हें हरियाणा के हितों से कोई सरोकार नहीं है। वे मात्र अखबारी सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसी हल्की बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे एसवाईएल, जाट आरक्षण, शिक्षक भर्ती, सरकारी खरीद में घोटाले, नौकरियों में धांधली, किसानों की दुर्दशा व बिजली-पानी संकट जैसे सभी अहम मुद्दों पर विधानसभा में सरकार को घेरेंगे। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के लिए उनकी पार्टी कोई भी बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार में बैठे लोग फैसले कुछ लेते हैं और उन्हें परवान चढ़ाने की बजाय बाद में उनसे पीछे हट जाते हैं। ऐसे में ये लोग भरोसे के लायक नहीं हैं।

   

 

Tags: Abhay Singh Chautala

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD