Monday, 06 May 2024

 

 

खास खबरें अग्निवीर से खफा पूर्व फौजियों का औजला को समर्थन भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में विशाल रोड शो,हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग उद्योग नगरी बद्दी में आयोजित हुआ मण्डी मिलन समारोह, जयराम ठाकुर और कंगना रनौत ने की शिरकत मलोया व सेक्टर 56 वासी 500 से ज्यादा लोग भाजपा में हुए शामिल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खरड़ में मलविंदर कंग के लिए किया चुनाव प्रचार, बड़ा रोड शो कर लोगों को किया संबोधित आपदा में भाजपा नेताओं ने रुकवाई केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद : सुखविंदर सिंह सुक्खू कई युवा बीजेपी छोड़कर आप में हुए शामिल औजला का आप पर प्रहार- खड़ा झाड़ू झगड़े और बर्बादी की निशानी गंदे नाले को बंद करना स्टेट की जिम्मेदारी भगवंत मान ने गुजरात के भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार निर्दलीय चुनाव लड़े मनीष तोमर कांग्रेस में शामिल भाजपा सरकार ने खजाना लुटाकर प्रदेश को कंगाल किया : सुखविंदर सिंह सूक्खू मतदान के दिन लगाई जाएगी एनसीसी कैडेटों की ड्यूटी संगरूर हलके के गांवों में मीत हेयर द्वारा किए गए रोड शो और रैलियों में भारी भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने लुधियाना के डेहलों में खोला चुनावी कार्यालय आगामी फिल्म 'टिप्सी' को लेकर बेहद उत्साहित हैं अलंकृता सहाय राष्ट्रीय दल किसानों पर कहर ढाकर पंजाब को आग में झौंकना चाहते हैं:एन.के.शर्मा आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस ने दी 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यापार के लिए जल्द खुलेगा वाघा बॉर्डर - गुरजीत औजला पंजाब में कांग्रेस के इलावा ओर कोई पार्टी मजबूत नहीं : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का शिमला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत

 

टिकटों की आगामी घोषणा ही आप पार्टी में बनेगी बगावत का आधार- सुखबीर सिंह बादल

आप पार्टी मुखी केजरीवाल तानाशाह, आप के नेता ही टिकटों की बिक्री के लगा रहे है आरोप

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

मलोट,श्री मुक्तसर साहिब , 04 Aug 2016

पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को तानाशाह बताते हुये कहा है कि आप पार्टी द्वारा टिकटों के किये आगामी ऐलान के कारण ही इस पार्टी में उपजी बगावत इस पार्टी को चुनावों से पूर्व ही समाप्त कर देगी।आज यहां पंजाब बिल्िडग एंड अदर कंस्ट्रकशन वर्करज वेलफेयर बोर्ड और श्रम विभाग द्वारा लाभपात्रियों को वित्तीय लाभ वितरण समागम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुये उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप पार्टी द्वारा टिकटों के किये ऐलान से शिअद भाजपा गठजोड़ को कोई फर्क नही पडने वाला पंरतु यह ऐलान ही इस पार्टी की आंतरिक फूट को जगजाहिर कर देगा। उन्होने कहा कि यह सबके सामने है कि किस प्रकार आप पार्टी के नेता खुले आम पार्टी में टिकटों की खरीदो फरो त और डिकटेटरशिप के आरोप लगा रहे हैं। उन्होने कहा कि आप पार्टी में केजरीवाल की जी हजूरी करने वाले की ही सुनवाई है जब कि आम कार्यकर्ताओं को आप पार्टी में कोई मान स मान नही मिलता है।

जीएसटी संबधी पूछे प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री ने राज्य सभा द्वारा जीएसटी बिल को स्वीकृत किये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि जीएसटी कर प्रणाली लागू होने से देश में ना केवल उद्योग , व्यापार को लाभ होगा बल्कि इससे आम लोगों को भी विभिंन प्रकार के करों से राहत मिलेगी तथा इससे देश की आर्थिक तरक्की की रफतार तेज होगी  और रोजगार के नये अवसर पैदा होगें।इससे पूर्व यहां 2080 लाभपात्रियों को 3.25 करोड़ के वित्तीय लाभ वितरण के लिए आयोजित समागम को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए बहुत सी कल्याणकारी स्कीमें बनाकर लागू की है। उन्होने बताया कि बोर्ड ने ‘बालड़ी जन्म तोहफा स्कीम’ बनाई है जिस अनुसार बच्ची के जन्म पर 51 हजार रूपये एफडीआर बनाई जाएगी और बच्ची की शादी के अवसर पर इसको कैस करवाया जा सकेगा। इसी प्रकार चोट लगने के ईलाज के लिए जनरल सर्जरी स्कीम अधीन वितीय लाभ की राशि भी बीस हजार रूपये से बढाकर 50 हजार रूपये किये जाने की जानकारी उन्होने दी। इसी प्रकार उन्होने बताया कि भगत पूरन सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना तहत भी 1.32 लाख कार्ड निर्माण श्रमिकों को बनाये जा चुके हेै।

उपमुख्यमंत्री ने ओर बताया कि राज्य में हुनर प्रशिक्षण के लिए 250 केन्द्र स्थापित किये जा रहे है जहां प्रत्येक वर्ष एक लाख नवयुवकों को व्यवसायिक मुखी प्रशिक्षण देकर आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर किया जाएगा। स. सुखबीर सिंह बादल ने सरकार की आटा दाल स्कीम ,शगुन स्कीम, पैंशन स्कीम,किसानों को निशुल्क बिजली स्कीमों का जिक्र करते हुये कहा कि गत साढ़े 9 वर्षो में राज्य के विकास को नई गति मिली है। उन्होने मलोट से फिरोजपुर बरासता श्री मुक्तसर साहिब सडक़ को चौड़ा करने का भी ऐलान किया। उन्होने कहा िक राज्य के सभी प्रमुख शहरों को 4 और 6 मार्गीय सडक़ों के साथ जोड़ा जा रहा है तथा बुनियादी ढांचे के विकास का यह आधार ही राज्य की सर्वपक्षीय तरक्की का आधार बनेगा।स. सुखबीर सिंह बादल ने राज्य में तीसरी बार शिअद भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुये कहा कि कांग्रेस ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोई विकास नही करवाया जबकि गत साढ़े 9 वर्षो दौरान प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है। 

उन्होने कहा कि पंजाब के लोगों में अकाली भाजपा सरकार तीसरी बार बनाने के लिए भारी जोश है और राज्य तथा केन्द्र में एक ही सरकार से राज्य के विकास को बहुत लाभ होगा। प्रशासकीय सुधारों की बात करते हुये उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस माह से अंारभ होने जा रहे सेवा केन्द्रों के खुलने से लोगों को सरकारी कार्य के लिए कार्यालयों तक भी नही जाना पडेगा और सभी सरकारी नागरिक सेवाएं इन केन्द्रों में लोगों को घरों के समीप ही मिल सकेगी।इससे पूर्व विधायक स. हरप्रीत सिंह ने अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री रोशन शुंकारिया,लेबर आयुक्त पंजाब स. तजिन्द्र सिंह धालीवाल, उपायुक्त श्री सुमित जांरगल, सहकारी बैंक के चेयरमैन स. तजिन्द्र सिंह मिडडूखेड़ा, स. कुलबीर सिंह ,चेयरमैन बंसत सिंह कंग,नगर कौसिंल के प्रधान स. राम सिंह, मनदीप सिंह पप्पी तरमाला,जगतार सिंह बराड़,भाजपा जिला प्रधान श्री राजेश पठेला,मंडल प्रधान श्री हरीश ग्रोवर, बीबी वीरपाल कौर तरमाला आदि उपस्थित थे।

 

Tags: Sukhbir Singh Badal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD