5 Dariya News

Rajasthan: पहले बाप ने दिया था विवादित बयान अब बेटे ने उड़ाया हिंदू देवी देवताओं का मजाक

नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिपण्णी के बाद हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हुए विवादों में फंसे अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती।

5 Dariya News

राजस्थान 14-Jul-2022

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से देश में काफी आक्रोश फेल गया लेकिन अभी इसी बयान का जवाब देते हुए अजमेर शरीफ दरगाह के अजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है।

आदिल ने भगवान विष्णु, हनुमान और गणेश जी के अस्तित्व पर सवाल उठाने के साथ धर्म का उपहास उड़ाते हुए कहा  कि 333 करोड़ देवी-देवता का 'होलसेल', 1000 साल की जिंदगी में भी इंसान 333 करोड़ 'खुदाओं' को खुश नहीं कर सकता है।

आदिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद आदिल ने कहा की उन्होंने ये वीडियो नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के बाद 23 जून को बनाया था. लेकिन अब वो अपनी इस वीडियो के बाद विवादों में फंस गए हैं जिसके बाद वीडियो पर सफाई देते हुए आदिल ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की किताब का हवाला दिया है उन्होंने कहा है कि उसने ये बातें अपने मन से नहीं कही हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा की मीडिया ने मेरी इस वीडियो को कांट- छांटकर दिखाया है.इसलिए यदि फिर भी उसकी बातों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता है। 

ये भी पढ़ें: Lucknow Lulu Mall में नमाज़ पढ़ने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने दी ये चेतावनी 

वायरल वीडियो में आदिल चिश्ती कहते हैं ''मैं नूपुर शर्मा से सवाल करना चाहता हूं कि 333 करोड़ खुदाओं का अस्तित्व कैसे माना जाएगा, यह कैसे लॉजिकल है। एक खुदा का तो समझ आता है जिसमें पूरी इंसानियत का विश्वास है। 333 करोड़ देवी-देवता हैं, भगवानों की होलसेल, उसको कैसे माना जाएगा। मैं मानता हूं कि इंसान को 1000 साल की भी जिंदगी मिले तो भी वह 333 करोड़ खुदाओं को राजी नहीं कर सकता है, जरा सा भी।'' आदिल यही नहीं रुका और भगवान विष्णु के 10 अवतार, हनुमान जी और गणेश जी के अस्तित्व पर सवाल उठाता है।''

ये भी पढ़ें: राजस्थान के भरतपुर में अज्ञात लोगों ने काटे गायों के सिर, हो सकती है माहौल खराब करने की साजिश?

मीडिया इंटरव्यू में आदिल ने कहीं ये बाते 

आदिल से मीडया इंटरव्यू में पूछा गया की आपने 333 करोड़ देवी-देवता की बात कैसे कही? मैंने भगवत गीता भी पढ़ी है, कुरान और बाइबिल भी पढ़ा है। यह जो 333 मिलियन यानी 33 करोड़ (वीडियो में आदिल ने 333 करोड़ कहा है) गॉड की बात है, यह मेरा एक्सप्रेशन नहीं है, मैंने शशि थरूर की किताब द हिंदू वेव पढ़ी और उसे शब्दश: कोट किया है। चाहे हिंदू हों या मुस्लिम वे धार्मिक किताबों से दूर हैं और लिबरल को ज्यादा पढ़ते हैं। इसलिए मैंने शशि थरूर की कीताब को कोट किया है। इस किताब में पेज नंबर के 23 पर उन्होंने लिखा है कि 333 मिलियन गॉड हैं और कोई इसे और भी बढ़ा सकता है।''

यही नहीं जब मीडिया ने आदिल से विष्णु जी के अवतार को लेकर कही गई बातों पर भी जब सवाल किया तो आदिल ने कहा कि 'आधे इंसान, आधे जानवर या हाईब्रिड' ये मेरे शब्द नहीं है, यह शशि थरूर ने लिखा है, बकायदा जानवरों के नाम भी लिखे हैं। यह मेरे शब्द नहीं थे, मैंने शशि थरूर की किताब को कोट किया था। ये उनके जुमले हैं।'' आदिल ने कहा कि भारत के संविधान के तहत मिले अधिकार के तहत उसने अपने धर्म को डिफेंड किया है। आदिल ने कहा, '' नूपुर शर्मा ने उड़ने वाले घोड़े की बात को अव्यवहारिक बताया था इसके जवाब में मैंने उनसे सवाल किए थे।'' 

माफ़ी की वीडियो बनाकर पेश की अपनी सफाई 

आदिल को जब अपने इन सवालों से चारों तरफ से घिर गए तो उन्होंने तुंरत एक वीडियो बनाकर सफाई दी और कहा कि यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो वह माफी मांगता है। आदिल ने अपनी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया माहौल खराब करना चाहता है। आदिल चिश्ती ने कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए कहा कि यह किसी के धर्म का मजाक नहीं उड़ाने को कहता है। आदिल ने कहा कि उसने नूपुर शर्मा को इसलिए यह जवाब दिया था कि उन्होंने कहा था कि कुरान में उड़ने वाले घोड़े का जिक्र है। आदिल ने कहा, ''मैंने कहा था कि जादू धर्म का हिस्सा है। दुनिया के कई धर्मों में ऐसी बातें हैं जो लॉजिकल नहीं है, लेकिन हम धर्म की वजह से उन्हें मानते हैं।''

ये भी पढ़ें: उदयपुर: राजस्थान के 40 लोगों को PAK ने दी थी ट्रेनिंग, नुपुर के सभी समर्थकों का सिर कलम करना था

आदिल चश्ती पर भड़का हिन्दू संगठन- गिरफ्तारी की उठाई मांग 

आदिल चश्ती के इस बयान के बाद हिंदू संगठन भड़क उठा है ऐसे में केवल इन सब की एक ही मांग है की गहलोत सरकार तुरंत उसे गिरफ्तार करे. मीडिया से बात करते हुए वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, ''पूरी दुनिया चिश्ती के जहरीले बोल से परिचित है, जिसकी वजह से देश में नफरत का माहौल बना, नारे लगाए गए... और उदयपुर में कन्हैया की हत्या कर दी गई। उसके (सरवर चिश्ती) बेटे आदिल चिश्ती ने जिस तरह वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया है वह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।'' 

यही नहीं उन्होंने ये भी कहा की यदि राजस्थान सरकार यदि सच में हिन्दुओं के लिए कटर है तो अजमेर शरीफ के इन सभी चश्ती पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए और इन दोनों बाप बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।