Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu called on Union Health and Family Welfare Minister Jagat Prakash Nadda at New Delhi late last evening. During the meeting, the Chief Minister highlighted the State Government's commitment to enhancing the health sector through improved infrastructure and services.
He emphasized the need for state-of-the-art medical technology in hospitals to reduce the need for residents to seek advanced medical care outside the state. He also demanded funds for completing the works of Nahan, Chamba and Hamirpur medical colleges. He said that quality medical education is being imparted to students in the state and urged for supporting the passed out nursing students of the state to find placements abroad also.
Thakur Sukhvinder Sing Sukhu also requested additional financial assistance for the Bulk Drug Park, citing its critical role in the state's economic development and its potential to generate significant local employment opportunities. The Union Minister assured of all possible assistance to state from the Centre.
Chief Parliamentary Secretary Sunder Singh Thakur, Principal Secretary Finance Devesh Kumar, Secretary to Chief Minister Rakesh Kanwar, Resident Commissioner Meera Mohanty and Private Secretary to the Union Health Minister Ashutosh Garg were present during the meeting.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की
बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता का किया आग्रह
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत सायं नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान श्री नड्डा को राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने राज्य के अस्पतालों में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ चिकित्सा प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रदेश के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े। उन्होंने निर्माणाधीन नाहन, चम्बा और हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालयों का कार्य पूर्ण करने के लिए धनराशि की मांग की।
उन्होंने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने राज्य में नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सहयोग देने का भी आग्रह किया ताकि इन प्रशिक्षणार्थियों को विदेश में भी सेवाएं प्रदान करने के अवसर मिल सकें। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश की आर्थिकी में बल्क ड्रग पार्क की महत्त्वपूर्ण भूमिका तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों की उपलब्धता के दृष्टिगत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया।
केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को केन्द्र से हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के निजी सचिव आशुतोष गर्ग भी बैठक में उपस्थित थीं।