Thursday, 02 May 2024

 

 

खास खबरें भगवंत मान ने आप उम्मीदवार मलविंदर कंग के लिए गढ़शंकर के लोगों से मांगा समर्थन पटियाला की महिला नेत्री आप छोड़ अकाली दल में हुई शामिल गरीबों के शिक्षित बच्चे ही अपने परिवार को गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं: सीएम भगवंत मान ट्रस्ट की लेबोरेट्रीयों से हर वर्ष 12 लाख से ज्यादा लोगों की हो रही जांच : डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय 18 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय ओमप्रकाश सैनी सहित 1000 ने भाजपा का दामन थामा मई दिवस पर Chandigarh-Punjab Union of Journalists ने बनाई मानव श्रृंखला अब पति, भाई या बेटा नहीं करेगा महिलाओं की वोट का सौदा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा लोक सभा मतदान की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए राज्य के डिप्टी कमिशनरों, पुलिस कमिशनरों और ऐसऐसपीज़ के साथ मीटिंग झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू मजीठा हल्के से होगी भारी जीत कांग्रेस नेताओं ने गुरजीत औजला के साथ मजीठा में की बैठक देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं मजदूर मैं साधारण ग्रामीण, जिसका मुकाबला बड़े-बड़े धनाढ्यों के साथ:एन.के.शर्मा एलपीयू की प्रो-चांसलर श्रीमती रश्मी मित्तल को मानद कर्नल रैंक से किया गया सम्मानित पूर्व कांग्रेसी दलवीर गोल्डी के शामिल होने से संगरूर में ‘आप’ की स्थिति हुई और मजबूत मीत हेयर की चुनावी सभाओं में जुटने लगी भारी भीड़ उर्वशी रौतेला-आलिया भट्ट की मुलाक़ात का राज़! महान संगीतकार रविन्द्र जैन के नाम पर ग़ज़ल-शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने का संकल्प किसानों का औजला को समर्थन लुधियाना में मेरी जीत से विश्वासघातियों के खिलाफ पूरे देश को संदेश जाएगा : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेल में अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

 

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 116वां दिन : सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : अभय चौटाला

कहा - देश के प्रधानमंत्री ने अमेरिका में डुबोई देश की साख, इनेलो को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, बदलाव लाने का लिया संकल्प

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

फतेहाबाद , 26 Jun 2023

बेशक टीवी या अखबारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर अलग खबरें प्रसारित की जा रही है मगर हकीकत यही है कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के व्हाइट हाउस के सामने न केवल आलोचना हुई है बल्कि उन्होंने देश की साख को भी डुबोने का काम किया है। 

यह बात परिवर्तन पदयात्रा के तहत सोमवार को फतेहाबाद शहर में पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कही। इस दौरान जहां चौटाला ने परिवर्तन पदयात्रा के प्रति जानकारी सांझा की तो वहीं देश और प्रदेश के ताजा हालातों को लेकर केंद्र व प्रदेश की गठबंधन सरकार को भी घेरा। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की भी पोल खोली।

अभय चौटाला ने कहा कि उनकी परिवर्तन पदयात्रा 24 फरवरी को मेवात के सिंगार गांव से शुरू हुई थी जो अब तक 14 जिलों, 56 विधानसभाओं, 1150 से अधिक गांवों व करीब 2300 किलोमीटर का फासला तय कर चुकी है। इस यात्रा का गांवों, शहरों हर जगह पर भारी उत्साह के साथ स्वागत हुआ है। 

इस परिवर्तन पदयात्रा की लहर चल पड़ी है और इसी माहौल को देखकर वे साफ कह सकते हैं कि आने वाला समय इनेलो का है। अब देश में बदलाव का दौर शुरू हो गया है और यही कारण है कि केंद्र व प्रदेश की गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस अहंकारी सरकार की तानाशाही और लोकविरोधी नीतियों के कारण देश एक प्रकार के आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। 

लेकिन अब वो समय दूर नहीं है जब इन लोगों को चुनावों में जनता करारा जवाब देगी। लोग अपने हक अधिकार को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण ही इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने देश के थर्डफ्रंट बनाने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए और फतेहाबाद में रैली में इसकी शुरूआत की गई जो अब साकार रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है। 

उन्होंने कहा कि गैर-भाजपाई दलों को आपसी स्वार्थ और मतभेद भुला कर इस तीसरे दल में एकता के साथ भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा और निश्चित रूप से इसके सार्थक परिणाम हासिल होंगे। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा के लोग पिछले करीब साढ़े 18 सालों से बर्बादी का दंश झेल रहे हैं। 

ये लोग पहले कांग्रेस और अब भाजपा गठबंधन के झूठ के जाल में ऐसे फंसे कि अब सभी वर्ग के लोग पछतावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले 10 साल कांग्रेस ने हरियाणा को तबाह किया तो अब पिछले साढ़े 8 साल से भाजपा-जजपा की सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। नई पीढ़ी को भी पता है कि इनेलो की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। 

इनेलो के शासनकाल में जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने जो कहा उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि अब भी वे लोगों के बीच जाकर जो वादे कर रहे हैं, उसे पूरा करके ही दिखाएंगे क्योंकि झूठ की बुनियाद लंबे समय तक टिकी नहीं रहती। उन्होंने कहा कि इनेलो सदैव विकास की पक्षधर रही है। 

हमारी सरकार ने कभी झूठ और छलावे की राजनीति नहीं की मगर वर्तमान दौर में सत्ता में बैठे लोग सिवाय झूठ के और कुछ नहीं कर रहे। कमोबेश ऐसी ही नीति पर केंद्र सरकार भी चल रही है। जो भी विपक्षी दल आवाज उठाता है तो उसे ईडी और सीबीआई की आड़ में दबाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि इनेलो न कभी झुकी है और न ही झुकेगी।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD