Saturday, 18 May 2024

 

 

खास खबरें आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र देश में हरित चुनाव का मॉडल बनकर उभरेगा पंजाब पुलिस की साईबर क्राइम डिवीजऩ ने अमरीका में रहने वाले लोगों को ठगने वाले दो फर्जी कॉल सैंटरों का किया पर्दाफाश; 155 व्यक्ति काबू ढाई सालों में आम आदमी पार्टी की ओर से किए विकास का हिसाब मांगे शहरवासीः जयइंद्र कौर जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल हरसिमरत कौर बादल ने लंबी के लिए प्रचार करते हुए लोगों से यह जांचने के लिए कहा कि किस पार्टी ने आपको क्या दिया सीएम भगवंत मान ने करतारपुर में किया जालंधर से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए प्रचार, बोले- 1 जून को झाड़ू से करनी है सफाई मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर से आप उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के लिए किया प्रचार विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित होंगे अमृतसर में स्थापित : गुरजीत सिंह औजला शिअद को लगा एक और झटका! होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आप को मिली बढ़त राजा वड़िंग ने लुधियाना में चुनाव अभियान के दौरान आर्थिक उत्थान और किसानों के समर्थन का वादा किया मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्गने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन व्यय बैठक की पंजाब की प्रगति के रास्ते में बढ़ती अपराध दर और ड्रग माफिया बड़ा रोड़ा : विजय इंदर सिंगला जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वाति मालीवाल प्रकरण में मनीष तिवारी की चुप्पी कांग्रेस के न्याय की खोल रही है पोल-संजय टंडन पंजाब के हितों की रक्षा के लिए भाजपा जरूरी: अरविंद खन्ना गुरजीत औजला ने लोपोके में विशाल जनसमूह को संबोधित किया पंजाब के आतंकवाद पीडि़तों का मुद्दा संसद में उठाऊंगा : डॉ सुभाष शर्मा लोकसभा चुनाव में मेरी जीत का मुख्य आधार बनेगा पटियाला वासियों का भरोसाः परनीत कौर मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी सरकार नहरी पटवारियों को यह दिखाने के लिए काल्पनिक एंट्रियां करने को क्यों मजबूर कर रही कि नहर का पानी पंजाब के सभी खेतों में पहुंच रहा हैःशिरोमणी अकाली दल विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जन जागरण भाजपा की देन : कंगना रंनौत

 

केजरीवाल ने दी तीसरी गारंटी, हरेक महिला को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये

दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना है तीसरी गारंटी- अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal, AAP, Aam Aadmi Party, Moga, Harpal Singh Cheema, Bhagwant Mann
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

मोगा , 22 Nov 2021

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए दुनिया की पहली और सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत पंजाब की हर महिला के बैंक खाते में प्रति महीना 1000 रुपये जमा करवाने की घोषणा की है।मोगा में सोमवार को केजरीवाल की तीसरी गारंटी, ‘महिलाओं को बधाई’ कार्यक्रम में पहुंची सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2022 में पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेेगी और ‘आप’ की सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को गारंटी के साथ प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने इस अनोखे ‘मास्टर स्ट्रोक’ के साथ 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए ‘मिशन पंजाब’ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उनके साथ मंच पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर जुटी महिलाओं से रू-ब-रू हुए अरविंद केजरीलवाल ने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनते ही 18 वर्ष की आयु सीमा से अधिक आयु की हर बेटी, बहन, मां, बहू, सास, दादी और नानी के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये जमा होंगे, मैं इसकी गारंटी देता हूं। मैंनें यह फैसला काफी सोच-समझ और हिसाब लगाकर लिया है, क्योंकि केजरीवाल जो कहता है, वह करके दिखाता है। दिल्ली की सरकार और दिल्ली की जनता इस बात की गवाह है।केजरीवाल ने कहा कि भले ही 1000 रुपये बहुत अधिक धनराशि नहीं होती लेकिन ‘आप’ की सरकार के इस सहारे के साथ सभी मां-बहनों को सचमुच शक्ति और सम्मान मिलेगा, क्योंकि हर एक की जिंदगी में पैसा काफी महत्व रखता है। 

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि हर एक महिला को मिलने वाले यह 1000 रुपये महिलाओं को पहले से मिल रही बुढ़ापा पेंशन, अंगहीन पेंशन या निर्भरता पेंशन से अलग होगा। इसी प्रकार यदि एक परिवार में बेटी, बहू, सास या दादी समेत 18 वर्ष से अधिक आयु की जितनी महिलाएं होंगी, सभी को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे।केजरीवाल ने कहा कि यह योजना तैयार किए जाने के समय देश-दुनिया की काफी जानकारी जुटाई गई लेकिन पूरी दुनिया में किसी भी सरकार ने बेटी, बहन, मां-बहू के बैंक खाते में अलग-अलग तौर पर इस तरह प्रति माह पैसे जमा नहीं कराए। इसलिए पंजाब की महिलाओं से शुरू की जा रही यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना है, जिसका पंजाब की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को नकद लाभ मिलेगा।केजरीवाल ने कहा कि मैं बहुत बेटियों को जानता हूं, जो कॉलेज से शिक्षा लेना चाहती हैं लेकिन घर की कमजोर वित्तीय हालत के कारण उनका यह साकारात्मक सपना पूरा नहीं होता। लेकिन इस योजना से उन्हें कॉलेज की उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा, इसी प्रकार मां-बहनें अपने इन पैसों से मन-मुताबिक कपड़े ले सकेंगी। केजरीवाल ने कहा कि बारी बांधकर आज तक शासन करते आ रहे विरोधी इस घोषणा से बौखलाहट में आकर एक ही सवाल करेंगे कि इस योजना के लिए पैसा कहां से आएगा? मैं साफ-साफ शब्दों में दोहराता हूं कि यदि सरकारों के पास साफ-सूथरी नीयत और सही नीति हो तो पैसे की कोई कमी नहीं होती। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार इसकी जीती-जागती मिसाल है। हमारी सरकार बनने पर पहले दिल्ली सरकार के खजाने का भी पंजाब जैसा ही हाल था। लेकिन आज दिल्ली में बेशुमार जन-सुविधाएं दिए जाने के बावजूद कर्जा रहित और मुनाफे वाला बजट है। 

केजरीवाल ने कहा कि आगामी चुनाव पंजाब की दिशा और दशा सुधार कर सकते हैं। पंजाब का भविष्य उसी प्रकार बदल सकते हैं, जैसे क्वआप' की सरकार ने दिल्ली में बदला है। दिल्ली के सभी लोक पक्षीय मॉडल पंजाब में ओर भी शानदार तरीके के साथ लागू हो सकते हैं। इसलिए यह चुनाव सभी ने मिलकर लडऩे हैं। इस बार घरों में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे डालनी है। महिलाएं, मां-बहनें अपनी वोट के साथ साथ घर के सभी पुरूषों की वोटें भी आम आदमी पार्टी को डलवानी हैं, क्योंकि इस बार एक मौका केजरीवाल को देना है। जैसे दिल्ली वालों ने दिल्ली में दिया था, जहां इतने अधिक काम किए कि उसके बाद शेष रिवायती पार्टियां साफ हो गई।वहीं, इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि जब रसोई के बिना घर नहीं चल सकते तो नारी शक्ति के बिना देश भी नहीं चल सकता। जिस समाज में महिला-पुरूष मिलकर चलते हैं, वही देश तरक्की करते हैं। महिलाएं जब आर्थिक तौर पर आजाद होंगी, बात तभी बनेगी। मान ने कहा कि अब महिलाओं को यह नहीं कहना कि कोई भी पार्टी सत्ता में आए उन्हें क्या मतलब, बल्कि देशभक्त, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू और करतार सिंह सराभा की तरह भूमिका निभानी है, क्योंकि यदि वे भी बोलते की हमें क्या लेना तो देश को कभी आजादी नहीं मिल पाती। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह-प्रभारी राघव चड्ढा, विरोधी पक्ष की उप-नेता सरबजीत कौर माणुके, विधायक प्रो. बलजिंदर कौर, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा, प्रदेश खजांची नीना मित्तल और पार्टी के अन्य नेता व विधायक मौजूद रहे। जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी यूथ विंग की प्रदेश की सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान ने निभाई।        

 

Tags: Arvind Kejriwal , AAP , Aam Aadmi Party , Moga , Harpal Singh Cheema , Bhagwant Mann

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD