Monday, 29 April 2024

 

 

खास खबरें ‘‘लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज संगरूर आम आदमी पार्टी की राजधानी है और हमेशा रहेगी : भगवंत मान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया चुनाव प्रचार आप नशा नहीं मिटा सकी तो बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही : गुरजीत सिंह औजला भाजपा की जनविरोधी और विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को वोट दें : गुरजीत सिंह औजला पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह समर्थकों ने किया एनके शर्मा के समर्थन का ऐलान परनीत कौर बताए कांग्रेस में मंत्री रहते हुए किसानों के लिए क्या प्रोजैक्ट लेकर आई :एन.के.शर्मा जिस दिन केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा- भगवंत मान कांग्रेस जन कल्याण में विश्वास करती है, न कि चुनिंदा लोगों को फायदा देने में: मनीष तिवारी राजा वडिंग ने व्यापारियों और उद्यमियों से की मुलाकात, उनकी दुर्दशा का समाधान खोजने का लिया संकल्प कांग्रेस में सक्रिय रहे जितेंद्र कुमार तोती अपने 100 समर्थकों सहित भाजपा में शामिल भाजपा की जनविरोधी और विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को वोट दें : गुरजीत सिंह औजला अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने से दिल्ली के कई काम रूके, हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से नहीं दे रहे अस्तीफा लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों की होगी बड़ी भूमिकाः जयइंद्र कौर 4 जून को पूरा हो जाएगा मिशन 13-0, पंजाब की जनता नई कहानी लिखने को तैयार : भगवंत मान गुरजीत औजला की जीत की हैट्रिक के लिए पत्नी उतरी मैदान में पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल को दिया बड़ा झटका एक बूथ-दस यूथ का नारा लेकर युवा करें चुनाव प्रचार: एन.के.शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में तैनात हो गए दो मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) मीट हेयर के चुनाव अभियान को जबरदस्त समर्थन मिला सांसद मनीष तिवारी ने श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र की यादों को किया ताजा

 

रेडक्रास के लिए करें आर्थिक योगदान : डा. साधना ठाकुर

बंजार में कुल्लवी साड़ी की लांचिंग , जल्द उतरेगी बाजार

Red Cross, Himachal Pradesh, Himachal, Kullu
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

कुल्लू , 02 Apr 2021

रेडक्रास पीड़ित मानवता और जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए है। अधिक से अधिक लोग रेडक्रास से जुड़ें और यथाशक्ति आर्थिक अंशदान करें। यह बात हिमाचल प्रदेश रेडक्रास सोसायटी की उपाध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने आज बंजार में विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर की अध्यक्षता करते हुई कही।उन्होंने कहा कि भविष्य में रेडक्रास के शिविर उपमंडल व खंड स्तरों पर भी आयोजित किए जाएंगे और इस दौरान बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य  तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में रक्त की हमेशा कमी रहती है और इसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को समय-2 पर रक्त शिविरों का आयोजन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे  रक्त दान के लिए आगे आएं क्योंकि इस से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है तथा कुछ ही दिनों में रक्त की पूर्ति हो जाती है।

मोबाईल स्तन व कैंसर जांच वाहन को गांव तक ले जाएगा स्वास्थ्य विभाग

डा. साधना ने कहा कि महिलाओं में स्तन तथा बच्चादानी कैंसर की समस्या बढ़ रही है और विशेषकर गांवों में महिलाएं अपनी बीमारी को बताने में संकोच करती हैं जिससे समस्या गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का आरंभिक अवस्था में पता चल जाने पर उपचार संभव है अन्यथा एक दिन भी बर्वाद करना जान पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मोबाईल स्तन व कैंसर जांच वाहन को गांव तक ले जाकर महिलाओं में बीमारी का पता लगाने को कहा। इसके अलावा महिलाओं में खून की कमी की भी बहुत शिकायतें हैं, इसके बारे में महिलाओं को खान-पान बारे भी जागरूक किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि  शरीर एक मंदिर है इसे स्वच्छ व स्वस्थ रखना जरूरी है तभी हम अपने परिवार, समाज और देश को सुदृढ़ बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं में फास्ट फूड के उपयोग की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे स्थानीय पराम्परिक आहार स्वास्थ्यवर्धक हैं और इसका ही उपयोग करना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके।डा. साधना ने कहा कि प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं। जिनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए बहुदेश्शीय शिविरों का आयोजन ग्रामीण स्तर तक किया जाना चाहिए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

कुल्लवी साड़ी को डा. साधना ठाकुर ने विधिवत रूप से किया लांच

इस दौरान डा. साधना ने कुल्लवी साड़ी को विधिवत लांच किया। उन्होंने कहा कि यहां की शाॅल, टोपी, पट्टू पारम्परिक व बेहद खूबसूरत परिधान हैं जो हर मौसम में लोगों के लिए अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी पूरी तरह से ऊनी व स्थानीय डिजाईन व कढाई पर आधारित है और निश्चित तौर पर देश- प्रदेश के ठंडे क्षेत्रों में बहुतायत में मांग होगी। उन्होंने उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा की कुल्लवी साड़ी को ईज़ाद कर बाजार में उतारने की सोच की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिला की महिला बुनकरों की आर्थिकी बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी के डिजाईन बेहद खूबसूरत व आकर्षक हैं और शीत क्षेत्रां ेमें हर कोई महिला इसे निश्चित तौर पर पसंद करेगी।उन्होंने कहा कि कुल्लू विशेषकर बंजार क्षेत्र की काष्ठकला भी काफी समृद्धा है और  इसकी मशहूरी जिला से बाहर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से बहुत से परिवार जुड़े हैं। इसलिए जरूरी है कि इनके उत्पादों की विक्री के लिए सुनियोजित विपणन व्यवस्था हो।इसके उपरांत डा. साधना ने बंजार क्षेत्र के 14 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 10 को वाॅकिंग स्टिक, 19 लोगों को सुनने की मशीन तथा 12 लोगों को बैसाखियां निःशुल्क वितरित की गईं।इससे पहले साधना ठाकुर ने स्तन एवं बच्चादानी कैंसर जांच बाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाहन में पोटेवल अल्ट्रासाउंड मशन स्थापित की गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ और रेड़ियोलाॅजिस्ट महिलाओं में कैंसर जैसी बीमारियों की जांच करेंगे।विधायक सुरेन्द्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले सवा तीन सालों में प्रदेश में अभूमपूर्व विकास हुआ है। कोरोना के कारण एक साल बर्बाद हो गया, इसके बावजूद करोड़ों-करोड़ों की विकास परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्याय वर्चुअली माध्यम से किए गए। विकास की गति को थमने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से लाखों लोगों को लाभ मिला है। 

उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र में इतना विकास कभी नहीं हुआ जो पिछले तीन सालों में हुआ है और करोड़ों की योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने विकास के लिए लोगों के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि बंजार क्षत्र का एक भी दिव्यांगजन लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोई भी समस्या हो तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह उनकी सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं।इससे पहले उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा बंजार में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर लगाने का उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगजनों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जिला के अन्य भागों में भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी को लाॅंच करवाकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में इस खूबसूरत साड़ी की लोकप्रियता देश-प्रदेश में बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि साड़ी का निर्माण भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की योजना के तहत महिलाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर किया गया है और यह साड़ी पूरी तरह से कुल्लवी शाल का विकसत रूप है और आने वाले समय में साड़ी के स्वरूप में और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि लाॅंच की गई साड़ियों को देशना ममगई द्वारा डिजाईन किया गया है।  डिजाईन प्रकृति से प्रेरणा लेकर डाले गए हैं जिसमें पाईन व देवदार  की पत्तियों को उकेरा गया है।  इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मंडलों द्वारा स्थानीय उत्पादों पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। विशेष सक्षम बच्चों क्षरा स्किट भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी मैमोरियल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर, जिला परिषद सदस्य विभा सिंह, मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, पूर्व जिला परिषद सदस्य कीर्ति शौरी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

Tags: Red Cross , Himachal Pradesh , Himachal , Kullu

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD