Sunday, 19 May 2024

 

 

खास खबरें श्री आनंदपुर साहिब में लाऊंगा कॉटन उद्योग का बड़ा प्रोजेक्ट: डा. सुभाष शर्मा पंजाब के औद्योगिक विकास को देंगे गति, लाएंगे टॉप पर : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला की जीत सुनिश्चित होगी : गुरप्रताप पडियाला दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें : ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 2024 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक : पवन खेड़ा अमृतपाल को बंदी सिंह की श्रेणी में नही रखा जा सकता : सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग से किसानों को धमकाने के लिए हंसराज हंस के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में बदलाव के लिए विजन डॉक्यूमेंट 'ड्राइव इट' पेश किया मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन खरड़ में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दौरा करने के लिए माननीय राज्यपाल पंजाब को अनुरोध पत्र परनीत कौर व गांधी पटियाला हलके के लिए कोई प्रोजैक्ट नहीं लाए:एन.के.शर्मा मलोया में 20 मई को योगी आदित्य नाथ की विशाल चुनावी जनसभा-प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा

 

मानवता के कल्याण में रेडक्रॉस की अहम भूमिका - राम स्वरूप शर्मा

जोगिन्दर नगर में उप मंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले के शुभारंभ अवसर पर बोले सांसद

Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

जोगिन्दर नगर, (मंडी) , 22 Dec 2019

मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि मानवता के कल्याण में रेडक्रॉस संस्था की अहम भूमिका रहती है। अपनी स्थापना से लेकर आज तक विभिन्न विपरित परिस्थितियों में रेडक्रॉस समाज में मानव कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत है। उन्होने कहा कि बिना किसी भेदभाव व सार्वभौमिकता के सिद्धातों पर अमल करते हुए रेडक्रॉस संस्था नि:स्वार्थ भावना से पूरी दुनिया में काम कर रही है। राम स्वरूप शर्मा आज जोगिन्दर नगर में उप मंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।राम स्वरूप शर्मा ने उप मंडल स्तर पर कार्यरत रेडक्रॉस समिति के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुडऩे का आहवान किया ताकि मुसीबत की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद की जा सके। उन्होने मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम को बधाई भी दी।

जोगिन्दर नगर शहर में लगेंगी 800 स्ट्रीट व 4 हाई मास्क लाईटें

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर नगर परिषद् क्षेत्र में जल्द ही 800 स्ट्रीट तथा एमपीलैड के माध्यम से 4 हाई मास्क लाईटें लगेंगी। उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर शहर में कूडा-कचरा के बेहतर निष्पादन को जल्द ही कूड़ा संयंत्र स्थापित होने जा रहा है जिसके लिए उन्होने तथा विधायक प्रकाश राणा ने 10-10 लाख रूपये की राशि पहले ही जारी कर दी है। इसके अलावा जोगिन्दर नगर में जल्द ही लोगों को पब्लिक लाईब्रेरी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत लगभग 200 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है तथा आने वाले समय में यह आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है। पीएमजीएसवाई के तहत साढ़े 15 करोड़ रूपये की लागत से 15 किलोमीटर ढ़ेलू-भटेड़ व 4 किलीमीटर ऐहजू-मटरू दो सडक़ों को स्वीकृति मिल गई है। उन्होने कहा कि सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर व लडभड़ोल में डॉक्टरों के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का हरसंभव प्रयास जारी है तथा जो रिक्त पद हैं उन्हे भी जल्द भरने का प्रयास किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को घर द्वार के समीप ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि लडभड़ोल आईटीआई का भी जल्द शिलान्यास किया जाएगा ताकि अगले सत्र से वहां पर कक्षाएं प्रारंभ की जा सके।

जोगिन्दर नगर में रेलेव इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापना को रहे प्रयास

राम स्वरूप ने कहा कि जोगिन्दर नगर में रेलवे का इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने को प्रयास किये जा रहे हैं तथा उम्मीद है कि इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। जबकि जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण किया जा रहा है जहां पर लोगों को घूमन व बैठने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि 100 मेगावॉट की ऊहल तृतीय चरण पन बिजली परियोजना को भी जल्द समर्पित किया जाएगा। साथ ही बताया कि शानन पन विद्युत परियोजना के सुधारीकरण को 244 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है।

जोगिन्दर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जा रही - प्रकाश राणा

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद तथा सांसद राम स्वरूप शर्मा के साथ मिलकर जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में लगभग 65 करोड़ रूपये की विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ब्यूंह-नौहली पेयजल योजना के लिए 10 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं तथा जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा 12 करोड़ रूपये की डीपीआर द्राहल, मकरीड़ी इत्यादि गांवों की पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है।उन्होने रेडक्रॉस के इतिहास व विकास पर भी विस्तृत प्रकाश डाला तथा मानवता के उत्थान में इससे जुडऩे का आहवान किया।इससे पहले सांसद राम स्वरूप शर्मा व विधायक प्रकाश राणा ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया तथा विभिन्न विभागों व संस्थाओं की लगी प्रदशर्नी का भी अवलोकन किया।इससे पहले उप मंडलीय रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रेडक्रॉस मेले के आयोजन तथा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी रखी।

कार्यक्रम में कामगारों को सांसद व विधायक ने वितरित किये इंडक्शन हीटर व सोलर लैंप

कार्यक्रम में सांसद राम स्वरूप शर्मा व विधायक प्रकाश राणा ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार बोर्ड के माध्यम से पात्र कामगारों को 345 इंडक्शन हीटर व 677 सोलर लैंप का भी वितरण किया। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चौंतड़ा व द्रंग विकास खंडों से संबंधित चार नवजात बेटियों को बधाई पत्रों का भी वितरण किया।

 

Tags: BJP Himchal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD