Sunday, 19 May 2024

 

 

खास खबरें दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें : ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 2024 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक : पवन खेड़ा अमृतपाल को बंदी सिंह की श्रेणी में नही रखा जा सकता : सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग से किसानों को धमकाने के लिए हंसराज हंस के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में बदलाव के लिए विजन डॉक्यूमेंट 'ड्राइव इट' पेश किया मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन खरड़ में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दौरा करने के लिए माननीय राज्यपाल पंजाब को अनुरोध पत्र परनीत कौर व गांधी पटियाला हलके के लिए कोई प्रोजैक्ट नहीं लाए:एन.के.शर्मा मलोया में 20 मई को योगी आदित्य नाथ की विशाल चुनावी जनसभा-प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा फिल्म 'करतम भुगतम ' को ऑडियंस का प्यार और बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का पूरा पालन किया जाए: जनरल पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की देखरेख में वोटिंग मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन किया गया

 

प्रसिद्ध उद्योगपतियों द्वारा मुख्यमंत्री को कपड़ा, कृषि, स्टील और ऑटोमोटिव सैक्टरों में विकास की गति में और तेज़ी लाने की अपील

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) , 06 Dec 2019

प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की कि कपड़ा, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग, स्टील, ऑटोमोबाईल और ऑटो पार्टस सैक्टरों में विकास की गति में और तेज़ी लाई जाये क्योंकि इन सैक्टरों में और आगे बढऩे की अथाह सामथ्र्य है।आज यहाँ प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन -2019 की समाप्ति के मौके पर एक विशेष सैशन के दौरान राजय में उद्योग के लिए शांतमई और कुशल शक्ति का मज़बूत आधार होने के मद्देनजऱ इस संबंध में सभी की साझी राय उभर कर सामने आई। उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को जो ख़ुद भी सैशन में उपस्थित थे, इन सैक्टरों में विकास की गति में तेज़ी लाने के लिए कहा।इस सैशन में वर्धमान स्पैशल स्टील के एम.डी सचित जैन ने संचालन किया जबकि पैनल में इंटरनेशनल ट्रैक्टर के उप चेयरमैन ए.एस. मित्तल, ट्राइडैंट ग्रुप के चेयरमैन रजिन्दर गुप्ता, नाहर ग्रुप के एम.डी. कमल ओसवाल, बंज इंडिया के चेयरमैन समीर जैन और एयर एशिया के सी.ई.ओ सुनील भासकरन शामिल थे।इनमें से बहुत से उद्योगपति पंजाबी हैं जिन्होंने पंजाब को मुल्क के औद्योगिक नक्शे पर अग्रणी राज्य के तौर पर उभारने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे यत्नों को पूरा सहयोग देने का प्रण लिया।चर्चा की शुरुआत करते हुए सचित जैन ने कहा कि पंजाब में मज़बूत औद्योगिक माहौल है जो उद्योग ख़ासकर निर्माण के क्षेत्र में अगुआ रोल अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के पास सूचना प्रौद्यौगिकी के विकास की बहुत संभावनाएं हैं, ख़ासकर नयी औद्योगिक नीति के संदर्भ में यह संभावनाएं और भी बढ़ी हैं क्योंकि इस नीति को उद्योगपक्षीय बनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निजी यत्नों स्वरूप उद्योगपतियों के साथ सलाह-परामर्श करने के बाद इस नीति को अंतिम रूप दिया गया। राज्य सरकार की निवेशपक्षीय पहुँच बारे अपने निजी तजुर्बे को साझा करते हुए श्री जैन ने कहा कि निवेश पंजाब ने मौजूदा नीति की कमियों को दूर करके उद्योगपतियों को अपने प्रोजैक्ट लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रयास किया।

विचार-विमर्श में हिस्सा लेते हुए रजिन्दर गुप्ता ने कहा कि वह अपनी कंपनी की सफलता का सेहरा पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम को देते हैं क्योंकि उनको आग्रिम कजऱ् देकर अपना कारोबार शुरू करने की सुविधा दी गई थी और अब राज्य के लिए कुछ करने की बारी उनकी है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जहाँ बरनाला जिले में अपनी टेक्स्टाईल ईकाइयों में बहुत बड़ा निवेश किया है, वहीं कार्पोरेट सामाजिक जि़म्मेदारी के तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई और अन्यों की भलाई पर 10 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं। उन्होंने ‘दसवंध’ के संकल्प की वकालत करते हुए बाकी उद्योगपतियों को राज्य में सामाजिक कार्य के लिए दिल खोलकर योगदान डालने का न्योता दिया। ए.एस. मित्तल ने जापानी कंपनी यानमर के साथ अपना तजुर्बा साझा किया जिससे होशियारपुर में मैनुफ़ेक्चरिंग फैसिलिटी में गुणवत्ता सुधारने में नेतृत्व मिला। उन्होंने जापान आधारित सप्लायर और विक्रेताओं को आटो पार्ट के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में निवेश करने के लिए उत्साहित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया जिससे उनके उत्पाद का मानक अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों मुताबिक होगा।सुनील भासकरण ने कहा कि उनका ग्रुप हवाई संपर्क को अधिक से अधिक यकीनी बनाने के लिए सभी संभावनाएं तलाश रहा है जिससे क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियों को सुविधा मुहैया करवाई जा सके।कमल ओसवाल ने कहा कि नाहर ग्रुप लुधियाना में 300 करोड़ रुपए की लागत से 45 एकड़ क्षेत्रफल में लौजिस्टिक पार्क की स्थापना कर रहा है और इसके अलावा ग्रीन इंडस्ट्री के लिए 2000 करोड़ रुपए की लागत से एक और औद्योगिक पार्क की स्थापना का उद्यम किया जो हाऊसिंग, मॉल्ज़ और परचून की सहूलतों पर आधारित है।समीर जैन ने कहा कि पंजाब में निवेश का अनुेकूल माहौल है और निवेश पंजाब की तरफ से यह सम्मेलन करवाना सही दिशा में उठाया गया कदम है जिससे राज्य और अधिक निवेश आकर्षित करेगा। इससे पहले जर्मन कंपनी वरबीयो ग्लोबल की सी.ओ.ओ ओलिवर लुटके ने धान की पराली से बायो फ्यूल की स्थापना में पंजाब सरकार के साथ अपना तजुर्बा साझा किया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट धान की पराली का प्रयोग करेगा जिससे स्थानीय स्तर पर सप्लाई चेन बनेगी जिससे ग्रामीण इलाकों में रोजग़ार के साधन पैदा होंगे और पराली जलाने से पैदा होते प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

 

Tags: Amarinder Singh , Punjab Investors Summit

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD