Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने मास्टरमाईंड इकबालप्रीत बुच्ची की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल का किया पर्दाफाश; मुख्य संचालक गुरविंदर शेरा सहित चार मैंबर काबू पंजाब पुलिस ने बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान पक्षीय नारे लिखने वाले ऐसऐफजे के तीन गुर्गों को किया काबू मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित

 

दिल्ली : सर्द रातों में बेघर लोगों का घर बना यमुना का किनारा

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नई दिल्ली , 05 Jan 2018

समय, रात के नौ बजे। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में सर्द रात में दर्जनों प्रवासी मजदूर यमुना नदी के किनारे इकट्ठे होने लगे हैं। दिल्ली सरकार के विभिन्न रैन बसेरों में जगह बनाने में असफल रहे इन बेघर मजदूरों का सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास राष्ट्रीय राजधानी के खुले आसमान वाले बसेरों में से एक में स्वागत है। यमुना नदी के किनारे पुराने अखबारों को बिछा कर एक शॉल से सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे एक दैनिक मजदूर ओमप्रकाश ने आईएएनएस से कहा, "मैं यहीं पर रात बिताने वाला हूं।" रात के खाने के लिए अपने झोले से दो रोटी निकालते हुए उन्होंने कहा, "हम रोज नहीं जा पाते, इसलिए हमें रैन बसेरों में नहीं रहने दिया जाता।" मूल रूप से बरेली के रहने वाला ओमप्रकाश बीमार भी है। उन्होंने बताया कि उन्हें सांस की बीमारी है और दाईं जांघ में घाव है।कोई विकल्प नहीं होने के कारण नदी किनारे खुले में रात बिताने के लिए हाथ में कम्बल और शॉल पकड़े कई अन्य लोग भी मिले।यमुना के इस किनारे पर प्रवासी लोग जानवरों के अवशेषों के साथ रहने को मजबूर हैं। 

इसके साथ उन्हें यमुना से आती तीखी दरुगध की सौगात भी मिलती है।बिहार के कटिहार निवासी राजू ने बताया "रैन बसेरों में सोने के लिए बहुत कम जगह मिलती है और दिन भर मेहनत करने के बाद रात में इतनी कम जगह में आराम से लेटना असंभव हो जाता है।"उन्होंने रैन बसेरों में चोरी होने की भी शिकायत की।राजू ने कहा, "हमारी कमाई बहुत कम है। हम रैन बसेरों में सोने के दौरान अपनी मेहनत की कमाई को लापता होते नहीं देख सकते।" दरभंगा के लल्लन मंडल ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि वह भी रैन बसेरों में रहना चाहते हैं लेकिन दिन भर कमाई करने के बाद जब वहां सोने जाते हैं तो उनके रुपये चोरी कर लिए जाते हैं।मंडल के दो बच्चे हैं और वह प्लंबर का काम करके प्रतिमाह 12 से13 हजार रुपये महीने कमा लेते हैं। उन्होंने कहा आज इसलिये कष्टों में रह रहे हैं ताकि भविष्य में हमारे बच्चों को यह सब नहीं झेलना पड़े।

मंडल के पास एक जगह अपने लिए खोज लेने वाले कटिहार निवासी आलम खान ने बताया कि वह रिक्शा चलाते हैं। दिनभर रिक्शा चलाने के बाद जब वह रात में रैन बसेरे में गए तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। वह इसलिये वहां न जाकर यहीं खुले आसमान के नीचे रहते हैं।उन्होंने रैन बसेरों के कर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे ज्यादातर अपने लोगों को ही आने की अनुमति देते हैं, दूसरों के बारे में कुछ नहीं सोचते।देखते ही देखते उस जगह पर लगभग 150 लोग आ गए। सभी इस खुले आसमान के नीचे खाली बची थोड़ी सी जमीन पर जल्द से जल्द 'कब्जा' करने के लिए लालायित दिखे।यहां के नजदीकी चार रैन बसेरों में आईएएनएस के संवाददाता ने जानकारी ली। हर जगह क्षमता से अधिक लोग थे।दिल्ली सरकार के दिल्ली नगरीय आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने 15 दिसम्बर 2017 को 'विंटर एक्शन प्लान' की घोषणा करते समय कहा था कि दिल्ली में इस समय 251 रैन बसेरे हैं जिनमें 83 रैन बसेरे इमारतों में बने हैं, 113 रैन बसेरे अस्थाई केबिन में संचालित हैं, जबकि 55 अस्थाई रैन बसेरे टेंट में बनाए गए हैं।

हालांकि, बोर्ड यह दावा करता है कि रैन बसेरों में लगभग 20000 लोग रह सकते हैं और मात्र 10000 लोग इस समय उनका उपयोग कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की कि जनवरी खत्म होने से पहले रैन बसेरों में रह रहे लोगों को नाश्ते में चाय और रस्क दिया जाने लगेगा।बोर्ड ने कहा कि बेघरों को रैन बसेरों में लाने के लिए 20 दल सक्रिय हैं और वे प्रतिदिन रात में गश्त करते हैं। बेघर लोगों की सूचना देने के लिए कोई भी नागरिक दिन के 24 घंटे हमारे कंट्रोल रूम में (011-23378789/8527898295/96) पर फोन कर सकता है, रैन बसेरा मोबाइल एप पर भी सूचना दे सकता है।लेकिन, सरकार के प्रयासों के बाबजूद हजारों लोग अभी भी दिल्ली की सड़कों पर रहने को मजबूर हैं। 

बोर्ड के 2014 में कराए एक सर्वे के अनुसार दिल्ली में 16000 बेघर लोग हैं जबकि विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के अनुमान के मुताबिक यह संख्या एक लाख तक या उससे भी ज्यादा हो सकती है।एनजीओ सेंटर ऑफ होलिस्टिक डिपार्टमेंट के कार्यकारी निर्देशक सुनील कुमार अलेडिया ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी जीवन अधिकार मिशन के मानकों के अनुसार रैन बसेरों में प्रति व्यक्ति कम से कम 50 वर्गफीट की जगह मिलनी चाहिए लेकिन दिल्ली में जगह की कमी के चलते लोगों को मात्रा 10 से 12 वर्गफीट जगह ही मिल पाती है। इसलिये ज्यादातर लोग क्षमता से अधिक भरे रैन बसेरों में नहीं रहना चाहते हैं।अलेडिया के अनुसार इस बार सर्दी के मौसम में 1 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच लगभग 108 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है।उनके अनुसार 2016, 2015 और 2014 के दिसम्बर महीने में क्रमश: 235, 251 और 279 लोगों की मौत हुई थी।

 

Tags: Weather , KHAS KHABAR

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD