Friday, 10 May 2024

 

 

खास खबरें लोकसभा के गैरहाजिर रहने वाले को वोट मांगने का अधिकार नहीं:एन.के.शर्मा अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंडलाध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता वार्ड 13 के कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश पिनाणा अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल किसानों के सवाल कहां उठाए, वो बताएं आप नेता : गुरजीत सिंह औजला मोदी ने किसानों, जवानों को विफल किया : प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने चुनाव प्रचार को दी गति कांग्रेस ने हर नए स्नातक को पहली नौकरी की गारंटी का वादा किया : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तख्त श्री केसगढ़ साहिब और माता नैना देवी मंदिर में नतमस्तक हो डा. सुभाष शर्मा ने शुरू किया चुनावी अभियान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ किया पंजाब पुलिस ने अंतर-राज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश; 6 पिस्तौलों समेत 2 व्यक्ति काबू राजभवन में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन व्यय पर्यवेक्षक द्वारा चंडीगढ़ में आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक गो धार्मिक के साथ स्वयंसेवक बने 10,000 रुपए रिश्वत लेता आर्कीटैक्ट विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू मजीठा हलके के प्रभारी प्रदीप सिंह भुल्लर ने संधू समुंदरी के पक्ष में रोड शो निकाला संधू समुंदरी को अपना नैतिक कर्तव्य निभाते देख लोग आश्वस्त और खुश होए भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा जन्म स्थान बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेका भगवंत मान ने पटियाला में डा. बलबीर सिंह के लिए किया चुनाव प्रचार भगवंत मान ने मलेरकोटला में मीत हेयर के लिए किया चुनाव प्रचार अमृतसर में आम आदमी पार्टी ने अकाली दल को दिया झटका

 

उत्तर प्रदेश चुनाव : सुरक्षित सीटों पर कभी न रहा किसी का एकाधिकार

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लखनऊ , 09 Jan 2017

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी राजनीतिक दल जाति विशेष के वोटरों में अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भीम' एप लॉन्च कर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम को भुनाने के प्रयास में दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती खुद को दलितों की मसीहा साबित करने में जुटी हैं। इन सबके बीच रोचक बात यह है कि यदि पिछले कई विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो उप्र की सुरक्षित सीटों पर कभी भी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं रहा है।उप्र में दलित मतदाताओं की संख्या 20़5 प्रतिशत है और यह उप्र विधानसभा चुनाव में काफी अहम रोल अदा करता है। पिछले पांच विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो दलित व पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों पर किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं रहा है। 

दलित वोट कभी कांग्रेस का वोट बैंक माने जाते थे, लेकिन बाद में बसपा की स्थापना के बाद से ही दलितों का रुझान बदल गया। हालांकि आरक्षित सीटों पर गैर दलित मतों का ध्रुवीकरण हमेशा ही दलितों के खिलाफ रहा। दलितों का वोट भुनाने के लिए सभी पार्टियां दलित व पिछड़ों को ही उम्मीदवार बनाती हैं, लेकिन सफल वही रहा जो गैर दलित वोटों को साधने में सफल रहा।वर्ष 1993 में सपा और बसपा एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में उतरे, लेकिन उप्र की 93 सुरक्षित सीटों में से 38 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया। यह स्थिति राम मंदिर आंदोलन की वजह से थी। वर्ष 1996 में भी भाजपा सुरक्षित सीटों में से 36 सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही। बसपा को 20 और सपा को 10 सुरक्षित सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

इसके बाद वर्ष 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में स्थितियां बदलीं और समाजवादी पार्टी ने 89 सुरक्षित सीटों में से 35 पर अपना परचम लहाराया। इस वर्ष के चुनाव में बसपा की स्थिति भी ठीक रही। उसने 24 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि भाजपा को केवल 18 सीटों पर जीत नसीब हुई।इसके बाद वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने सुरक्षित सीटों पर अन्य दलों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया। बसपा ने 62 सीटों पर अपना कब्जा जमाया और उप्र में उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।बसपा के नेता हालांकि इस वर्ष के चुनाव में भी वर्ष 2007 वाला प्रदर्शन दोहराने का दावा कर रहे हैं। 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "सुरक्षित सीटों पर इस बार बसपा पूरी तरह से क्लीन स्वीप करेगी। मायावती ने दलितों के साथ ही मुसलमानों व सर्वणों को भी बड़ी संख्या में टिकट दिया है।"बसपा के इस दावे के उलट हालांकि भाजपा के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि बसपा का यह दावा काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "बसपा ने वर्ष 2007 में सोशल इंजीनियरिंग का नारा दिया था। इस चुनाव में उसे ब्राह्मण व मुस्लिम मतदाताओं का भी भरपूर समर्थन मिला। इसी गठजोड़ ने उसे सुरक्षित सीटों पर जीत हासिल करने में मदद की। लेकिन इस बार सर्वर्णो का रुझान भाजपा की ओर दिख है। यही स्थिति लोकसभा चुनाव में भी रही थी।"

 

Tags: KHAS KHABAR , Election Special

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD