Sunday, 19 May 2024

 

 

खास खबरें 2024 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक : पवन खेड़ा अमृतपाल को बंदी सिंह की श्रेणी में नही रखा जा सकता : सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल ने चुनाव आयोग से किसानों को धमकाने के लिए हंसराज हंस के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में बदलाव के लिए विजन डॉक्यूमेंट 'ड्राइव इट' पेश किया मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन खरड़ में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दौरा करने के लिए माननीय राज्यपाल पंजाब को अनुरोध पत्र परनीत कौर व गांधी पटियाला हलके के लिए कोई प्रोजैक्ट नहीं लाए:एन.के.शर्मा मलोया में 20 मई को योगी आदित्य नाथ की विशाल चुनावी जनसभा-प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा फिल्म 'करतम भुगतम ' को ऑडियंस का प्यार और बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का पूरा पालन किया जाए: जनरल पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की देखरेख में वोटिंग मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन किया गया फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी / छोरी हरियाणे आली के टीजर में जट्ट और जाटनी के रूप में चमके एमी विर्क और सोनम बाजवा

 

उत्तर भारत में भारी बर्फबारी, जनजीवन प्रभावित

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नई दिल्ली , 07 Jan 2017

जम्मू एवं कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश सहित भारत के उत्तरी हिस्से में शनिवार को हुई बर्फबारी और बारिश से जनजीवन तो प्रभावित हुआ है, लेकिन अब तक सूखे चले आ रहे मौसम के मिजाज में अचानक आए इस बदलाव से स्थानीय निवासी जरूर खुश हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पर्वतीय इलाके और उत्तरी मैदानी इलाके अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की चपेट में रहेंगे। इस बीच हिमालय पर्वत श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की खबर है।जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई।कश्मीर घाटी का सड़क और वायु मार्ग के जरिए देश के शेष हिस्से से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। यहां तक अंतर-जनपदीय मार्ग भी बाधित रहे।शुक्रवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।कश्मीर घाटी की जीवनरेखा मानी जाने वाली जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बनिहाल में जवाहर सुरंग के पास बंद हो चुका है। सैकड़ों, ट्रक, बसें, कारें और अन्य वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं और मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। घाटी के अंदर भी कई अन्य मार्गो पर वाहन इसी तरह फंसे हुए हैं।

बिजली के खंभों के टूट जाने और इलेक्ट्रिक ग्रिड में गड़बड़ियों के कारण पूरी कश्मीर घाटी में बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी है। यहां तक कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आवासीय इलाके (गुपकर मार्ग) में भी बिजली आपूर्ति ठप है।कश्मीर घाटी के पुलिस प्रमुख जावेद मुज्तबा गिलानी ने पुलिसकर्मियों से सर्दी की मार झेल रहे नागरिकों को हो रही कठिनाइयों से निकलने में मदद करने के लिए कहा है।हालांकि पिछले पांच महीने से शुष्क मौसम से परेशान कश्मीरवासी गुलमर्ग, सोनमर्ग, पीर पंजाल और हिमालय की अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से खुश हैं।सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में पिछले 12 घंटों के दौरान पांच फुट ऊंची बर्फबारी हुई है, वहीं श्रीनगर में एक फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई।कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं और चलने वाली कक्षाएं रद्द कर दीं।हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डलहौजी में भी रातभर हुई भारी बर्फबारी के बाद शनिवार को अन्य इलाकों से संपर्क टूट गया है और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला के मॉल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू पहाड़ियों समेत कई इलाकों में एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई और सर्द मौसम के कारण नलों में पानी जम गया है।पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने बताया कि कई दशकों के बाद शिमला में इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है।शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, वहीं मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।धर्मशाला के ऊपरी हिस्से मैक्लोडगंज में भी भारी बर्फबारी हुई। मैक्लोडगंज के पीछे स्थित हिमालय की धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी भारी बर्फबारी हुई है।वहीं, धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी समेत राज्य के कई निचले इलाकों में बारिश हुई।एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि बर्फबारी के कारण शिमला और किन्नौर जिलों की अंदरूनी सड़कों का अन्य इलाकों से संपर्क टूट गया है।यहां तक कि नारकंडा, जुब्बल, कोटखई, खरापठार और चोपाल समेत कई शहरों में यातायात अवरुद्ध हो गए। कुल्लू जिले के बंजर में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।अधिकारियों ने बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पर्यटकों को दूर दराज के इलाकों में न जाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके कारण और इस दौरान भारी बर्फबारी की संभावना है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार के बाद लगभग पूरे प्रदेश में 13 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।पंजाब और हरियाणा के भी अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। चंडीगढ़ में शुक्रवार की शाम से ही बारिश शुरू हो गई। लुधियाना, पटियाला, अंबाला, कर्नाल और हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई।पंजाब और हरियाणा के किसानों ने बारिश पर खुशी जताई है और कहा कि खेतों में खड़ी गेहूं और अन्य फसलों के लिए यह बारिश अच्छी है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को तड़के अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। आने वाले दिनों में गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं और कोहरा भी घना हो सकता है।उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली-कालका शताब्दि एक्सप्रेस, दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस सहित 16 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

 

Tags: Weather

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD