5 Dariya News

भारत में लॉन्च होने वाली है नई Audi Q3 लेने की प्लानिंग से पहले देखिए गाड़ी का धांसू टीजर

महामारी के कारण अब 2022 में भारतीय बजारों में धूम मचाने आ रही है नई Audi Q3, कंपनी ने लॉन्च करने से पहले दिखाया जबरदस्त टीजर

5 Dariya News

09-Aug-2022

ऑडी इंडिया ने हाल ही में Audi A8 L फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था लेकिन अब भारतीय बजारों में घूम मचाने आ रही है नई Audi Q3, कंपनी ने लॉन्च करने से पहले अपने ग्राहकों को दिखाया इसका जबरदस्त टीजर। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट सितंबर 2022 निर्धारित की है. यूरोपीय बजारों की बात करें तो 2022 ऑडी क्यू3 2019 से ही बिक्री पर है, लेकिन भारत में माहमारी फैलने के कर इसे लॉन्च करने में देरी हो गई. कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2022 ऑडी क्यू3 कंपनी के भारत पोर्टफोलियो में ऑडी क्यू2 प्रीमियम क्रॉसओवर की जगह लेगी, और यह ताज़े एक्सटीरियर लुक के साथ सिंगल पेट्रोल इंजन के रूप में पेश की जाएगी. 

A concrete view has taken over our days and now even our holidays. All we need is a way to see beyond what the world sees. A way beyond, coming very soon to your city.#FutureIsAnAttitude pic.twitter.com/iULOEjy22h

— Audi India (@AudiIN) August 8, 2022

नई ऑडी क्यू3 का डिजाइन (2022 Audi Q3 Design)  

सेकंड जनरेशन की ऑडी क्यू3 (Audi Q3) अपने पिछले मॉडल की तुलना में बहुत अधिक स्पोर्टी दिखती है नई ऑडी क्यू3 का डिजाइन कंपनी की प्रमुख एसयूवी क्यू8 से प्रेरित है. आगे की तरफ इसमें आठ वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ऑक्टागन शेप की ग्रिल है. इसके अलावा बात करें इसकी विशेषताओं की तो इस प्रीमियम एसयूवी में डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन और एलईडी टेल लैंप मिलेंगे.

audi q3 2022 model

नई पीढ़ी की ऑडी क्यू3 में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा सहित बहुत से शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके बूट में एडजस्टेबल फ्लोर मिलेगा. इसमें 675-लीटर का लगेज स्पेस मिल सकता है, जिसे पीछे की सीटों को फोल्ड करके 1,526-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

Also read  गदर काटने आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV: सभी कारें 2 घंटे बिकी, 1 बार चार्ज करो..418 KM चलाओ

2022 Audi Q3 इंजन 

इंडिया-स्पेक ऑडी क्यू3 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक में भी मिलता है. यह इंजन 187 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जा सकता है. इंटरनेशनल-स्पेक ऑडी Q3 में 3 इंजन विकल्प- 1.5L टर्बो पेट्रोल (150bhp), 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.0L टर्बो डीजल इंजन आते हैं.

Also read: नई कार लेने का है प्लान तो Honda की इन 5 कारों पर पाएं धांसू डिस्काउंट

2022 Audi Q3 बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज-बेंज जैसी कारों को देगी टक्कर  

कंपनी ने दावा किया है कि यह 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित अधिकतम गति 233 किमी प्रति घंटे है. एक बार लॉन्च होने के बाद, 2022 ऑडी क्यू3 भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और वॉल्वो एक्ससी40 को पछाड़ सकती है.

Also read बवाल काटने आ गई सबसे धांसू Electric कार.. 15 अगस्त को लॉन्च होगी, ऑटो कंपनियों की नींद उड़ी

English : Good News For Audi Fans, The New SUV Is Coming Next Month; Teaser Released