Mukesh Ambani ने अपने बड़े बेटे Akash Ambani को सौंपी Reliance Jio की कमान, आकाश बने नए चैयरमेन
5 Dariya News

Mukesh Ambani ने अपने बड़े बेटे Akash Ambani को सौंपी Reliance Jio की कमान, आकाश बने नए चैयरमेन

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Jun-2022

रिलायंस कपंनी के चैयरमेन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने पद से इस्तीफा देकर ये जिम्मेदारी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के हाथों सौंप दी है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी के मुताबिक अब आकास अंबानी रिलायंस जियो के चैयरमैन होंगे। ये फैंसला 27 जून को हुई बोर्ड मीचिंग में ये फैसला लिया गया और रिलायंस जियो की कमान आकाश अंबानी के हाथों में सौंप दी गई है वहीं मुकेश अंबानी ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है।

नई पीढ़ी संभालेगी कमान 

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Ltd) ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी  कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया है कंपनी ने साथ ही आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने की भी जानकारी दी 'कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने नॉन-एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर (Non Executive Director) आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।' 

ये भी पढ़ें जुबैर के सपोर्ट में आए राहुल तो विवेक बोले- मूर्ख! एक पंडित का परपोता नक्सलियों के साथ खड़ा है

आकाश के अलावा इन लोगों को भी मिली कंपनी में नई जगह 

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो के चेयरमैन की कमान सौंपने के साथ ही पंकज मोहन पवार को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया। वहीं रमिंदर सिंह गुजरात और केवी चौधरी को जियो का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है। इन सभी को अगले पांच सालों के लिए नियुक्त किया गया है। लेकिन इन्हें अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकि है।

2002 में संभाली थी मुकेश अंबानी ने ये जिम्मेदारी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी। उनका जन्म 28 दिसंबर 1933 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में हुआ था। धीरूभाई का पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी हैं। मुकेश अंबानी ने पिता के निधन के बाद 2002 में रिलायंस के चेयरमैन का पदभार संभाला था। हालांकि उनकी इस पीढ़ी का सफर काफी उथल- पुथल रहा है विवाद का परिणाम अंतत: रिलायंस समूह के विभाजन के रूप में हुआ था। मुकेश अंबानी के तीन बच्चे आकाश, ईशा और अनंत रिलायंस के टेलिकॉम, रिटेल और एनर्जी बिजनेस में शामिल हैं। मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों के बारे में एक बार कहा था, 'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आकाश, ईशा और अनंत, तीनों अगली पीढ़ी के लीडर बनकर रिलायंस को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।' 

ये भी पढ़ें:- UAE के बाद अब इस मुस्लिम देश में बनेगा भव्य हिंदू मंदिर, PM मोदी बोले- ये एतिहासिक पल है