Haryana Agriculture and Farmers' Welfare Minister, Sh. Kanwar Pal today listened to people's problems and resolved them on the spot at the Janta Darbar held at the Jagadhri Municipal Corporation office, Yamunanagar.
The Minister directed the officers to prioritise and address as many of the issues and complaints as possible. The majority of complaints at the Janta Darbar were about removing alleyway obstructions, relocating electric wires, installing electric poles, and setting up tube wells.
Sh. Kanwar Pal said that the present state government has ensured equitable and holistic development in every district. There has been no political bias or promotion of regionalism. Once nepotism, casteism, corruption, and regionalism was there in Haryana.
Former Chief Minister, Sh. Manohar Lal changed this system and provided the people of the state with a transparent government. Now, Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini is continuing these policies and making decisions in the public interest.
Today, every section of society is assured of benefiting from the government's schemes. Previously, only those close to the government benefited, but Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini led government has ensured that deserving individuals receive their rights.
कृषि मंत्री कंवरपाल ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, किया मौके पर समाधान
जगाधरी
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने नगर निगम जगाधरी कार्यालय झंडा चौक में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने आज जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करें। जनता दरबार में ज्यादातर शिकायत गली, बिजली की तारें हटवाने, बिजली के खंभे लगवाने व ट्यूबवेल लगवाने की की थी।
मंत्री ने इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर जिले में काम किया है। किसी के साथ राजनीतिक भेदभाव नहीं किया गया और न ही क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया है। हरियाणा पूरे देश में भाई-भतीजावाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद के लिए बदनाम था। पूर्व सीएम श्री मनोहर लाल ने इस व्यवस्था को बदला और प्रदेश की जनता को पारदर्शी सरकार दी और अब मुख्यमंत्री नायब सैनी उन्ही नीतियों को आगे बढ़ाते हुए रोजाना जन हित के फैसले ले रहे है।
आज हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है। पहले जो सरकार के नजदीकी होते थे, केवल उन्हें लाभ मिलता था। लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले। यह आम हरियाणवी की सरकार है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पूर्व सीनियर मेयर प्रवीन शर्मा और डीएमसी नगर निगम विजय पाल यादव मौजूद रहे।