Industries & Commerce, Labour, Food Civil Supplies & Consumer Affairs and Elections Minister Sh. Mool Chand Sharma has allocated nearly Rs. 37 lakh from his discretionary fund for development projects in the Ballabgarh constituency today.
Haryana Cabinet Minister, Sh. Mool Chand Sharma inaugurated the construction work of streets in Azad Nagar, which will be built at a cost of Rs. 23 lakh and also announced the installation of a new tube well. Apart from this, he laid the foundation stone for a community hall in the Auto Pin Colony, a slum area, which will be constructed at an approximate cost of Rs.10 lakh.
While addressing the residents of the colony, Sh. Sharma reiterated his commitment to ensuring that there will be no shortcomings in the development of Ballabgarh. He stated that providing basic amenities to the people of Ballabgarh has always been his top priority, and the area is achieving new milestones in development.
He pointed out that in previous governments, residents of the Ballabgarh struggled for basic amenities, but he has worked diligently to accelerate the development of this region. He said that under the guidance of Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, a co-ed college named after ‘Shaheed Bhagat Singh’ has been started in Sector 23, providing better educational opportunities for the city's youth.
बल्लभगढ़ विकास के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ विधानसभा को अपने ऐच्छिक कोष से लगभग 37 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी
बल्लभगढ़
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा को अपने ऐच्छिक कोष से लगभग 37 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नही रहने दी जाएगी।
श्री मूलचंद शर्मा ने आजाद नगर में 23 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई और एक ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्लम क्षेत्र की आटो पिन कॉलोनी में करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की भी आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लभगढ़ के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है, बल्लभगढ़ विकास के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है। पूर्व की सरकारों में बल्लभगढ़ के रेल पार इलाके में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते थे लेकिन उन्होंने समान रूप से कार्य करते हुए इस क्षेत्र के विकास को गति दी है।
उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में सेक्टर-23 में शहीद भगत सिंह के नाम से को-एड कॉलेज बनाकर बेहतर शिक्षा का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा की संजय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, ईस्ट इंडिया कंपनी, सेक्टर-22, 23 और मुजेसर एरिया में मीठा पानी उपलब्ध कराकर एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नए-नए स्कूलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।