In a major development boost for the Pataudi Assembly constituency in the Gurugram district, Haryana Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini today inaugurated and laid the foundation for 87 projects worth approximately Rs. 184 crores. This extensive range of projects is set to improve local infrastructure, public services, and community facilities, marking a significant leap forward in regional development.
During a public meeting held in Pataudi, the Chief Minister further demonstrated his government’s commitment to the constituency by announcing an additional Rs. 10 crores for various development works. These initiatives reflect the government's dedication to enhancing the quality of life for residents and driving the overall growth of the region.
He also announced the opening of a Veterinary Polyclinic and Animal Trauma Center in the village of Tajpur Nagar, Gurugram, subject to land availability, with an estimated cost of Rs. 1 crore. Furthermore, he announced the establishment of a Polytechnic College in the village of Majri at a cost of Rs. 3.50 crores, declaring the Pataudi-Farukhnagar zone from a low potential zone to a medium potential zone, and an allocation of Rs. 2.5 crores for improving Public Works Department roads.
The Chief Minister also addressed the issue of electricity in the region by announcing the construction of 33-33 KV power houses in the villages of Siwari, Jasat, and Daulatabad at a cost of Rs. 20.50 crores. Additionally, he announced the construction of a new Municipal Corporation building in Manesar, with an estimated cost of Rs. 76 crores.
Discussions will be held with NHI, Government of India, to elevate the Hodal-Nuh, Pataudi-Patauda Road to National Highway status. Furthermore, he announced that all demands included in the memorandum submitted by the MLA, Sh. Satya Prakash Jrawta will be fulfilled after checking their feasibility.
Addressing the gathering at the public meeting, Sh. Nayab Singh Saini said, our government is working diligently to resolve people's problems. Our government is making new decisions to simplify their lives. In the past 10 years, our double-engine government has not only transformed India but also worked on transforming Haryana, said Sh. Nayab Singh Saini.
During the Congress era, politics was driven by casteism, regionalism, and nepotism
Sh. Nayab Singh Saini while criticizing the opposition said that those who are now demanding the account of works done by our government, should note that their government worked on a commission mode, while our double-engine government operates in mission mode.
He said that during the Congress era, politics was characterized by casteism, regionalism, and nepotism. Jobs were obtained through parchi-kharchi. Corruption was prevalent in transfers during their time, whereas now transfers are done online, said Sh. Nayab Singh Saini.The Chief Minister sarcastically remarked that those demanding an account from us were the ones who had discarded the Swaminathan Report.
He urged the opposition to account for their work over the past 10 years. He stated that Jinke Khud Ke Khate Kharab Hain, who crossed all limits of corruption, and whose time saw people wandering from pillar to post with their problems, are now demanding an account from us. These are the same people who sold farmers’ lands to builders at throwaway prices during their tenure, said Sh. Nayab Singh Saini .
He said that the success of the present state government’s tenure is evident from the experiences of various beneficiaries including youth, who have secured government jobs without ‘Parchi Kharchi’, the poor who now receive free medical treatment, farmers who benefit from direct crop insurance and compensation payments, and the elderly who no longer have to endure lengthy processes to receive their pensions.
Sh. Nayab Singh Saini stated that during the Congress government, there were 6 medical colleges, which have now increased to 15. Similarly, MBBS seats have increased from 700 to 2185. The number of colleges has decreased from 105 to 182, while the number of girls' colleges has increased from 31 to 63.
In the Pataudi assembly constituency over the past 10 years, the state government has invested significantly in development works
The Chief Minister while providing information on the development works carried out by the present state government in the Pataudi Assembly constituency over the past 10 years, said that the government has spent Rs. 121 crore on the construction of roads, bridges, ROBs (Railway Over Bridges), RUBs (Railway Under Bridges), and the development of markets.
Additionally, Rs. 14.36 crore have been spent on the improvement of roads in IMT Manesar Sector-8. For potable water in both urban and rural areas of the Pataudi Assembly constituency, 112 tubewells, 13 boosting stations, and 3 sewage treatment plants have been established. Rs. 205 crore have been spent on canal-based water supply in Farrukhnagar, Pataudi, and Helimandi.
Over the last 10 years, the state government has consistently carried out development works.The Chief Minister said that the present state government is continuously working non-stop to provide facilities to the people of Haryana. Families with an annual income of less than Rs. 1 lakh have been provided with Happy Cards, allowing 23 lakh families and 84 lakh members to free travel upto 1000 kilometres annually on Haryana Roadways buses.
He also mentioned that through the Ayushman-Chirayu scheme, families have been provided with treatment facilities up to Rs. 5 lakh. Under this scheme, 1.19 crore Ayushman and Chirayu cards have been issued, benefiting the people. Under this, Rs. 2173 crore have been spent by the government for the treatment of 54,000 people. He added that the Dayalu scheme is helping families, with Rs. 423 crore provided under this scheme.
BPL families in Haryana will now get gas cylinder @ Rs. 500
The Chief Minister stated that the government has worked to free women from smoke by providing gas connections and cylinders. Now, our government has decided that 12 gas cylinders will be provided per year at Rs. 500 each. This scheme has been in effect since August 1.
It will benefit approximately 49 lakh families. Additionally, due to the lower rainfall this year, the Cabinet has decided to provide farmers with a bonus of Rs. 2,000 per acre to reduce the extra burden on them. He said that our double-engine government is continuously working for the benefit of farmers, and Haryana has now become the first state in the country where all crops of farmers will be purchased at MSP (Minimum Support Price).
He said that the state government has provided Rs. 370 crore to 71,196 beneficiaries under Dr. B.R. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana. Besides this, under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme, 20 lakh farmers in the state have received benefits amounting to Rs. 5,694 crore. The Chief Minister accepted the memorandum presented by MLA, Sh. Satya Prakash Jrawta and announced that the work will be completed after verifying its feasibility.
The Government is leaving no stone unturned to ensure holistic development- Sanjay Singh
Speaking on the occasion, Minister of State for Sports, Sh. Sanjay Singh said that both the central and state governments are leaving no stone unturned for the players. The Prime Minister, Sh. Narendra Modi and Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini personally called the players who went to Paris and appreciated their performance.
An award ceremony will be held on August 17 to honour Haryana's players who won medals at the Paris Olympics.He said that the government is leaving no stone unturned in development works in the state. Continuous development work is also being carried out in the Mewat region.
The government is providing jobs to the youth in a transparent manner, said Sh. Sanjay Singh. On this occasion, MLA, Sh. Satya Prakash Jrawta, Mahamandleshwar Swami Dharmdev Ji, former MP, Sh. Ashok Tanwar, and other dignitaries were present.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात, 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
पटौदी जनसभा में लगाई घोषणाओं की झड़ी, हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी
पटौदी (गुरुग्राम)
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला गुरुग्राम में पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की।
साथ ही, गांव ताजपुरनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा उन्होंने, गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने, पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित करने तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बिजली की समस्या का निराकरण करते हुए गांव सिवाड़ी, गांव जसात व दौलताबाद में 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 33-33 केवी के पावर हाउस बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
होडल-नूहं, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रैली के संयोजक एवं स्थानीय विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र में शामिल सभी मांगों की फिजिबिलिटी चैक करवाने उपरांत उन्हें पूरा करवाने की घोषणा भी की।
श्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने का काम कर रही है। लोगों के हित में हमारी सरकार नए नए फैसले लेकर उनके जीवन को सरल करने का काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने भारत की तस्वीर बदलने का काम किया है, वहीं हमारी डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा की तस्वीर बदलने का काम किया है।
कांग्रेस के समय में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की होती थी राजनीति
श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं, वो यह देखें कि उनकी सरकार कमीशन मोड में काम करती थी, जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की राजनीति होती थी, नौकरियों के लिए पर्ची और खर्ची चलती थी, उनके काले कारनामों को बच्चा बच्चा जानता है। उनके समय में तबादलों में भ्रष्टाचार होता था, जबकि आज तबादला ऑनलाइन होते हैं।
विपक्ष अपने 10 सालों में किए गए कामों का दे हिसाब
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांगते हैं, उन्होंने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को डस्टबिन में डालने का काम किया था। उन्होंने विपक्ष को कहा कि वे अपने 10 सालों में किए गए कामों का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी, जिनके समय के अंदर लोग अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर घूमते रहते थे, जिन्होंने किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदकर बिल्डरों को देने का काम किया, वो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल का हिसाब तो वे युवा दे रहे हैं, जिन्हें बिना खर्ची व पर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। वह गरीब व्यक्ति दे रहा है, जिसका इलाज आज मुफ्त हो रहा है। वह किसान दे रहा है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजे की राशि सीधे जा रही है। वे बुजुर्ग दे रहे हैं, जिन्हें अब पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि घर बैठे उनकी पेंशन बन जाती है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 6 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी आज संख्या 15 हो गई है। इसी प्रकार, उस समय एमबीबीएस सीटें 700 थी, आज 2185 हो गई है। उस समय कॉलेज 105 थे, जो आज 182 हो गए हैं। कन्या महाविद्यालय 31 थे जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गई है।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालों में करोड़ों रुपये के हुए विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सड़कों, पुलों के निर्माण, आरओबी, आरयूबी, मंडियों के विकास इत्यादि कार्यों पर 121 करोड़ रुपये तथा आईएसटी, सेक्टर-8 की सड़कों के सुधारीकरण पर 14.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए 112 ट्यूबवेल, 13 बूस्टिंग स्टेशन, 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं। फर्रुखनगर, पटौदी, हेलीमंडी में नहर आधारित जलापूर्ति के लिए 205 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा भी पिछले 10 वर्षों में लगातार राज्य सरकार ने विकास कार्य करवाए हैं।
सरकार नॉनस्टॉप कार्य करते हुए लोगों को दे रही है सुविधाएं
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार नॉनस्टॉप कार्य करते हुए हरियाणा प्रदेश के लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है। सरकार ने 1 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख सदस्यों को हैप्पी कार्ड के माध्यम से हरियाणा रोडवेज की बसों में 1 साल में 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान-चिरायु योजना के माध्यम से परिवारों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी गई है। इस योजना के तहत 1 करोड़ 19 लाख आयुष्मान और चिरायु कार्ड के माध्यम से लोगों को इसका लाभ मिला है। इसके अंतर्गत 54,000 लोगों के इलाज पर सरकार द्वारा 2173 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि दयालु योजना के माध्यम से राज्य सरकार परिवारों की सहायता कर रही है। इस योजना के तहत ऐसे परिवारों को 423 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।
500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गैस कनेक्शन और सिलेंडर देकर महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। अब हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि 500 रुपये में वर्ष में 12 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। यह योजना 1 अगस्त से लागू हो चुकी है। इससे लगभग 49 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, इस बार प्रदेश में बारिश कम होने के कारण किसानों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए कैबिनेट ने फैसला किया है कि किसानों को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से बोनस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है और अब हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डॉ बीआर अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत 71,196 लाभार्थियों को 370 करोड़ रुपये दिए हैं।
इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों को 5694 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र को स्वीकार करते हुए व्यावहारिकता जांचने के बाद उनके कार्यों को पूरा करने की घोषणा की।
सरकार प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही – राज्य मंत्री संजय सिंह
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार खिलाड़ियों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पेरिस में खेलने गए खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को चिंता थी, वे फोन कर उनके प्रदर्शन की सराहना भी कर रहे थे।
पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए 17 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेवात क्षेत्र में भी निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी दे रही है। इस अवसर पर विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।