Union Minister of State for Cooperation, Krishan Pal Gurjar, and Haryana's Education Minister, Seema Trikha, inaugurated development works worth crores of rupees in Faridabad, including roads, drains, and park beautification projects.
Shri Krishan Pal Gurjar stated that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi and Haryana Chief Minister Shri Nayab Singh, the government has established new benchmarks for development by following the policy of "Sabka Saath, Sabka Vikas" (Collective Efforts, Inclusive Growth).
Faridabad has been connected with Delhi, Noida, and Gurugram, significantly boosting industrial and commercial activities in the area. Faridabad has gained a unique identity in the country in terms of connectivity. He added that the state government has relieved the poor from the worry of medical expenses through Ayushman and Chirayu cards.
The government is working robustly to integrate backward and poor people into the mainstream society, and Haryana's youth are being employed based on merit.Haryana's Education Minister, Smt. Seema Trikha, said that the government is continuously undertaking development works to address the fundamental problems of the common people, and these development efforts will continue.
Expressing gratitude to the people, she said that you have always trusted the Modi government. When the same party governs both the center and the state, development works get completed quickly, and any remaining development projects in your area will be completed soon.
फरीदाबाद को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के साथ जोड़ने का किया काम : कृष्ण पाल गुर्जर
आमजन की मौलिक समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार निरंतर कर रही विकास कार्य - सीमा त्रिखा
फरीदाबाद
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद में करोड़ों रुपए के सड़क, नाला, फिरनी व पार्क सौन्दर्यकरण के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए देश व प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है।
फरीदाबाद को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के साथ जोड़ने का काम किया है, जिससे यहां उद्योगों के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों में भारी इजाफा हुआ है। फरीदाबाद ने कनेक्टिविटी के मामले में देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर गरीबों को बीमारी पर होने वाले खर्च से चिंता मुक्त किया है। सरकार पिछड़ों और गरीब लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मजबूती से काम कर रही है और हरियाणा के युवा योग्यता के आधार पर नौकरियों में लग रहे हैं।
हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार आमजन की मौलिक समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर विकास कार्य कर रही है और लगातार यह विकास कार्य चलते रहेंगे। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मोदी सरकार पर हमेशा भरोसा किया है। केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होगी तभी विकास कार्य जल्द से जल्द पुरे होंगे और आपके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य रह गए है उनको भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।