Smt Nimuben Jayantibhai Bambhaniya officially took charge of Minister of State, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, here today. Former Union Minister of Textiles Shri Piyush Goyal presented bouquet to Smt. Bambhaniya in the presence of Union Minister Shri Pralhad Joshi and Minister of State B.L. Verma.
Shri B.L. Verma also took charge as Minister of State, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, here today. Shri Goyal and Shri Joshi in the presence of Smt. Bambhaniya welcomed Shri Verma on the occasion. Shri Sanjeev Chopra, Secretary, Department of Food and Public Distribution, and Smt. Nidhi Khare, Secretary, Department of Consumer Affairs and senior officers of the Ministry were present on the occasion.
निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला
बी.एल. वर्मा ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली
निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने आज यहां आधिकारिक तौर पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। पूर्व केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी और राज्य मंत्री बीएल वर्मा की उपस्थिति में श्रीमती बांभणिया को गुलदस्ता भेंट किया।
श्री बी.एल. वर्मा ने भी आज यहां उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री गोयल और श्री जोशी ने श्रीमती बांभणिया की उपस्थिति में श्री वर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री संजीव चोपड़ा, उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।