Tuesday, 21 May 2024

 

 

खास खबरें हमारी वोट काम के लिए होती है, हमने काम करके दिखाएं है और जिसने काम नहीं किए उसे वोट मांगने का अधिकार नहीं है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज लुधियाना नगर निगम का क्लर्क जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के लिए 11500 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार माईक्रो आब्जर्वर करेंगे नाजुक व संवेदनशील बूथों की निगरानी अमृतसर लोकसभा चुनाव में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने विशाल जनसभा को संबोधित किया- तरुण चुग बिजली मीटर लगाने के बदले 12000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पी.एस.पी.सी.एल का लाईनमैन और पूर्व सरपंच गिरफ़्तार भाजपा ने आपदा में पैसा नहीं दिया, विधायक खरीदने पर लगाया : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लुधियाना से आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया चुनाव प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रसिद्ध पंजाबी कवि सुरजीत पातर जी के भोग रस्म में हुए शामिल रवनीत सिंह बिट्टू के बेबुनियाद आरोपों पर वड़िंग ने किया पलटवार पंजाब में बेहतर कानून व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता : विजय इंदर सिंगला पंजाब में लगातार मजबूत हो रही आम आदमी पार्टी, विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेता आप में हुए शामिल महिलाओँ के सम्मान से कोई समझौता नहीं करती भाजपा : जय इंद्र कौर आम आदमी पार्टी ढाई सालों में एक भी वायदे को नहीं कर सकी पूरा : परनीत कौर यूटी के लिए कांग्रेस-आप के घोषणा पत्र ने दोनों पार्टियों के पंजाब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया: सुखबीर सिंह बादल शिरोमणी अकाली दल की अगली सरकार नदियों के किनारे की जमीन पर खेती करने वाले सभी बार्डर वाले किसानों को जमीन का अधिकार देगी: सरदार सुखबीर सिंह बादल किसानों को धान उगाने के लिए नहीं जलाना पड़ेगा डीजल: मीत हेयर कांग्रेस सरकार आने पर पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल : गुरजीत सिंह औजला राजा वड़िंग को गिल और आत्म नगर में मिला जोरदार समर्थन; कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाया पत्रकारों, युवाओं और महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा वादा : सप्पल की भारत के लिए साहसी योजना मैं प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि से आया हूं,चंडीगढ़ को जय श्रीराम

 

केंद्र से उठाया जाएगा सेब के पौधों को हुए नुकसान का मामला: स्टोक्स

विद्या स्टोक्स
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला , 04 Feb 2013

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि गत दिनों प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी से अकेले शिमला जिले में ही बागवानों को लगभग 103 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि चम्बा जिले में करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रदेश सरकार ने इस बारे में संबंधित जिलों के राजस्व एवं बागवानी अधिकारियों को नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। अन्य फल उत्पादक क्षेत्रों में भी नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, जिसके पश्चात् ही केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी ताकि बागवानों को उचित राहत प्रदान की जा सके।सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री ने यह जानकारी आज यहां उनसे भेंट करने आए विभिन्न फल उत्पादक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों के हित में सटैंर्डड यूनिवर्सल कार्टन के प्रयोग को आवश्यक बनाने के लिए ठोस प्रयास करेगी। पूर्व सरकार से भी इस के प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए उन्होंने यह मामला उठाया था, लेकिन पूर्व सरकार इस बाबत कोई उचित निर्णय नहीं ले पाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा के इस बजट सत्र में सटैंर्डड यूनिवर्सल कार्टन के उपयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए विधेयक लाएगी ताकि प्रदेश का बागवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके और उसे उसके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। सटैंर्डड यूनिवर्सल कार्टन के उत्पादन को प्रदेश में ही सुनिश्चित बनाने के लिए निजी निवेशकों को यहां अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। श्रीमती स्टोक्स ने कहा कि राज्य के सेब उत्पादक क्षेत्रों में लगभग 3500 करोड़ रुपये की सेब की पैदावार होती है और राज्य की आर्थिकी में सेब का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश सरकार सेब उत्पादकों के हितों को सुरक्षित करने के प्रति कृतसंकल्प है। विदेशों से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के मामले को सरकार केंद्र के समक्ष उठाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में भी आयात शुल्क बढ़ाने की बात कही गई है। उन्होंने आशा जताई कि सेब की फसल को विशेष श्रेणी में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सेब की गुणवत्ता और बागवानों को अन्य तकनीकी जानकारी एवं आधुनिक उपकरण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्रीय वित्त पोषण से पराला में बनने वाली फल एवं सब्जी मण्डी का लाभ सभी किसानों एवं बागवानों तक पहुंचाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जाएंगे। इसे पूर्ण रूप से व्यवहारिक बनाने के लिए किसानों एवं बागवानों की राय ली जाएगी और उनके निर्णय पर ही उचित कदम उठाए जाएंगे। पूर्व सरकार ने महत्वपूर्ण पहलुओं को नजअंदाज कर इसके निर्माण की घोषणा तो कर दी लेकिन पांच वर्ष तक कोई कार्य नहीं हुआ। सरकार का प्रयास रहेगा कि इसके पहले चरण का कार्य शीघ्र पूरा कर बागवानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे स्वयं बागवान हैें और बागवानों के हित में शुरू होने वाली किसी भी परियोजना को आगे बढ़ाने में बागवानों के परामर्श एवं सहयोग से कार्य किया जाएगा। बागवानी मंत्री ने कहा कि सरकार ने तकनीकी जानकारी जुटाए बगैर स्थापित एंटी हेलगन के सीमित क्षेत्र तक प्रभावी होने के कारण एंटी हेलनेट को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। सरकार इसपर बागवानों को 80 प्रतिशत विशेषकर छोटे बागवानों को 90 प्रतिशत तक उपदान देने पर विचार कर रही है। इसके अतिरिक्त, फल विविधिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि सेब के अतिरिक्त अन्य फलों को भी बढ़ावा दिया जा सके। जुब्बल एवं कोटखाई के विधायक श्री रोहित ठाकुर, पूर्व विधायक श्री सोहन लाल, सोलन ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल ठाकुर तथा अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Tags: vidya stokes

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD