‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में ‘‘आप’’, कांग्रेस, सपा, सीपीआई, सीपीआईएमएल, शिवेसना उद्धव गुट, सीपीएम, एनसीपी शरद पवार गुट, टीएमसी समेत अन्य दलों के प्रमुख नेता एकत्र हुए और केजरीवाल को रिहा करने की मांग की।
इसके अलावा, असम, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलांगना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड, हिमाचल में भी ‘‘आप’’ समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल की जान खतरे में है। उनको साजिश के तहत एनडीए सांसद मगुंटा रेड्डी के झूठे बयान पर ईडी ने गिरफ्तार किया है। ट्रायल कोर्ट ने जब उनको जमानत दे दी तो ईडी ने अपने वकील के भाई की कोर्ट में जाकर स्टे ले लिया और फिर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल की सेहत से खिलवाड़ कर रही है और फर्जी केस लगाकर उनको बदनाम करने की साजिश रच रही है। इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक गहरे राजनीतिक षड़यंत के तहत जेल में डाला हुआ है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च महीने में ईडी ने एनडीए के सांसद मगुंटा रेड्डी के झूठे बयान आधार पर, बिना किसी सबूत के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया। मगुंटा रेड्डी सिर्फ एक बार अरविंद केजरीवाल से मिले थे। वो दिल्ली में अपनी चैरिटेबल ट्रस्ट खोलने के लिए जमीन की मांग को लेकर सीएम से मिले थे। ईडी ने इस मुलाकात को घुमा दिया और मगुंटा रेड्डी के बेटे को जेल में डाल दिया।
उसको पांच महीने जेल में रखा। इस बीच उनकी माता जी बीमार हो गईं और उनकी पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद ईडी ने मगुंटा रेड्डी पर अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाने का दबाव बनाया। दोनों में डील हो गई और मगुंटा रेड्डी के झूठे बयान पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने केजरीवाल को एक षड़यंत्र और दबाव के तहत गिरफ्तार किया।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने सीएम को जमानत देते हुए कहा कि बेल का लालीपॉप देकर एक बयान पर बिना सबूत के सीएम को गिरफ्तार किया गया। ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलते ही केंद्र सरकार ने तत्काल दो एक्शन लिया। पहला, ईडी अपने वकील के भाई की कोर्ट में जाकर सीएम की जामनत पर स्टे ले लिया। दूसरा, सीबीआई ने मगंटा रेड्डी के ही बयान पर सीएम को गिरफ्तार कर लिया। इसका मकसद यह है कि सीएम को जेल से बाहर नहीं निकलने देना है। यह सब राजनीतिक षड़यंत्र के तहत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 22 साल से डायबिटीज है और शुगर कंट्रोल करने लिए इंसुलिन लेते हैं। जेल में उनको इंसुलिन देना बंद कर दिया गया। इंसुलिन दिलाने के लिए हमें कोर्ट जाना पड़ा। इस षड़यंत्र के तहत उनकी बीमारी को नजर अंदाज किया गया। अरविंद केजरीवाल के हाथ पर एक सेंसर लगा हुआ है। डायबिटीज मापने के रीडर के जरिए सेंसर से रीडिंग लेते हैं, जिससे शुगर का स्तर पता चलता है। रीडर में पूरे दिन की शुगर लेवल रिकॉर्ड होता है।
आमतौर पर 70 से नीचे शुगर जाती है तो मरीज को कपकपाहट महसूस होती है। घबराहट होती है, पसीने आते हैं। यह सब लो शुगर के लक्षण है। घर में कई बार शुगर नीचे गई है, तब हम शुगर लेवल मेंटेन रखने के लिए उनको कुछ मीठा खाने को देते हैं। कुछ दिन पहले हमें पता चला कि जेल में उनकी शुगर लगातार डाउन है। रात में सोने के दौरान उनकी शुगर लेवल 34 बार नीचे गई है। ईश्वर का शुक्र है कि उनके साथ कुछ अनहोनी नहीं हुई। उनकी जान को बहुत खतरा है और षड़यंत के तहत उनकी बीमारी को नजर अंदाज किया जा रहा है।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अभी एलजी साहब ने एक चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं कि अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर कम खा रहे हैं। एलजी यह क्या मजाक कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अरविंद केजरीवाल कम खाकर अपनी ही जान को खतरे में डाल रहे हैं। दूसरी तरफ, ये भी कह रहे हैं कि सीएम इंसुलिन कम ले रहे हैं। एलजी साहब से कहना चाहती हूं कि जब शुगर लेवल हाई होती है, तब इंसुलिन की जरूरत पड़ती है।
अरविंद केजरीवाल की शुगर 50 से नीचे जा रही है। ऐसे में इंसुलिन लेकर वो खुद को खत्म करना चाहेंगे। दिल्ली और देश की जनता बताए कि क्या यह भाजपा की केंद्र सरकार का षड़यंत्र नहीं है। भाजपा फर्जी केस और सेहत के साथ खिलवाड़ करके जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को बदनाम कर रही है। इनका केवल एक ही मकसद है कि कैसे भी करके दिल्ली के कामों को रोकना है।
क्योंकि अरविंद केजरीवाल किसी न किसी तरह से दिल्ली के लोगों का काम नहीं रूकने देते हैं। वो लड़ाई कर-कर सब काम करवाते हैं। दिल्ली के लोगों ने भाजपा के सात सांसद दिए हैं। भाजपा के इन सातों सांसदों ने दिल्ली के लिए क्या काम किया है? इन लोगों की केवल नफरत और काम रोकने की राजनीति है। लेकिन दिल्लीवालों के मुख्यमंत्री इन सब बातों से नहीं डरने वाले हैं। वो दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उनमें सेवा का बहुत जज्बा है और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता उनका साथ देगी।
भाजपा पार्टियां चुराती है, शिवसेना का तीर कमान, शरद पवार की घड़ी, चौटाला की चप्पलें चुरा ली- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एक ही अवाज है, इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है। 400 पार का नारा दे रही भाजपा 240 में ही सिमट गई। भाजपा का थोड़ा अहंकार तो कम हुआ है, लेकिन फिर भी उसमें अहंकार है और यह अहंकार देश की जनता तोड़ेगी। भाजपा पार्टियां चुराती है। शिवसेना का तीर कमान, शरद पवार की घड़ी, चौटाला की दो चप्पलें चुरा ली।
भाजपा के साथ जो आता है उसको ये लोग खा जाते हैं। भाजपाई देश चुराने वाले लोग हैं और हम देश बचाने वाले लोग हैं। मोदी जी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनाने वाले सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। अरविंद केजरीवाल जहां जाते हैं, भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाता है, इसलिए उनको उठाकर जेल में डाल दिया।
अरविंद केजरीवाल को रोज इंजेक्शन लेना पड़ता है, फिर भी वो देश के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल का क्या कसूर दिया, जो उनको मोदी जी ने जेल में डाल दिया। उन्होने स्कूल, अस्पताल बना दिए, बिजली फ्री कर दी। इनकी जांच एजेंसियां केजरीवाल का कसूर नहीं बता रही हैं। इन्होंने नियम बना दिया है कि आपको खुद बेकसूर साबित करना है, तब जमानत मिलेगी। जुल्म की हद होती है। आम आदमी पार्टी आंदोलन निकली पार्टी है। ‘‘आप’’ ने आम लोगों को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बना दिया और आम आदमी के बारे में सोचती है।
मोदी सरकार ने बिना सबूत के दिल्ली के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा है- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा संजय सिंह ने कहा कि आज हमारे परिवार के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। मोदी सरकार ने बिना किसी सबूत और आधार के दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डालकर रखा है। इन्होंने मुझे भी 6 महीने जेल में रखा। लेकिन वो तानाशाह हैं तो हम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हम तानाशाही के खिलाफ लड़ने वाले केजरीवाल के सिपाही हैं।
अब तक कई बार अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कई बार 50 से नीचे जा चुका है। इसका मतलब है कि वो कभी भी कोमा में जा सकते हैं, उनके जीवन पर गंभीर संकट आ सकता है। लेकिन ये जालिम सरकार, भारत की न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार हुआ जब लोअर कोर्ट ने जमानत दे दी तो बिना आदेश की कॉपी के ही ईडी ने हाई कोर्ट से बेल पर स्टे ले लिया।
भाजपा हमारी रिहाई पर रोक लगा सकती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों के दिलों में बसते हैं, वो इसे नहीं रोक सकती है। केजरीवाल देश के दिल में बसते हैं। भाजपा चाहे जितनी भी तानाशाही और दादागिरी कर ले, लेकिन हम झुकने और रुकने वाली नहीं हैं। हम इसी तरह अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आगे बढ़ते रहेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल को असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार करके रखा गया है- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक नेता इस संघर्ष में आम आदमी पार्टी के साथ है। पहले अरविंद केजरीवाल की नाजायज गिरफ्तारी करवाई गई। फिर मामला अदालत में गया और वहां से उनको जामनत मिली गई, लेकिन भाजपा में अरविंद केजरीवाल का खौफ इतना है कि वो किसी भी तरह उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती, इसलिए कोर्ट का आदेश आए बिना ही ईडी ने हाईकोर्ट से बेल पर स्टे ले लिया।
फिर जब उसमें जमानत मिली तो सीबीआई से गिरफ्तार करवा लिया। ये बदनीति के अलावा कुछ नहीं है। एक मुख्यमंत्री जो जनता के भारी बहुमत से निर्वाचित हुआ है, उसे असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार करके रखा गया है। उन्हें लगता है कि गिरफ्तार करके वो हमें तोड़ सकते हैं। जबकि भाजपा में जाने का विकल्प तो हमारे पास पहले भी था लेकिन हम न तब उसके सामने झुके थे, न आज झुके हैं और न ही कल झुकेंगे।
मोदी के पाप का घड़ा भर गया है। इन्होंने अमानवीयता की सारी सीमाएं पार कर दी हैं। केजरीवाल का शुगर लेवल खतरनाक स्तर पर गिर रहा है। इंसानियत के नाते भी उनको रिहा करना चाहिए था, लेकिन उसका भी विरोध हो रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि अगर भाजपा को इस बात का भ्रम है कि वो पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल करके विपक्ष के किसी भी नेता को डरा सकती हैं तो इंडिया गठबंधन की इस सभा ने उसका ये भ्राम तोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, लेकिन वो ईडी-सीबीआई के फीछे छिपते हैं। अगर 2024 का लोकसभा चुनाव निष्पक्ष हुआ होता तो मोदी जी विपक्ष में बैठे होते और हम सब सत्ता में बैठे होते। भाजपा की जमीन दरक चुकी है, 2024 चुनाव के बाद से उससे कोई नहीं डरता है। आज भाजपा सबसे डरी हुई है।
नीतियां बनाना राज्य सरकार का काम है, देश के इतिहास में पहली बार इसके लिए किसी मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया है- शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लगातार तीन बार भारी बहुमत देकर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता सौंपी है। भाजपा ने दिल्ली नें जीतने की लाख कोशिश की, लेकिन जनता ने उसे उसकी जगह दिखा दी। अरविंद केजरीवाल जनता के प्रधान हैं। जनता ने उन्हें समर्थन दिया है।
अरविंद केजरीवाल और दिल्ली में उनकी सरकार ने पिछले सालों में ये साबित करके दिखाया है कि एक अच्छा शासन किस तरह चलाया जाता है और कैसे उससे लोगों की समस्याएं दूर की जा सकती हैं। उन्होंने देश के सामने एक आदर्श रखा है। जब कोई सरकार अच्छा काम कर रही है और उसे जनता का भी समर्थन मिल रहा हो, तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह उसका सहयोग करे।
लेकिन पूरे देश ने देखा कि अरविंद केजरीवाल के अच्छे शासन से नाराज केंद्र की भाजपा सरकार ने कानूनों का उल्लंघन करते हुए अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं को जेल में भेज दिया। दिल्ली सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया। नई नीतियां लाना राज्य सरकार का काम होता है। लेकिन एक नीति बनाने पर राज्य के मुख्यमंत्री को जेल में भेजा गया, देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
केवल राजनैतिक उद्देश्य के लिए केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है, क्योंकि वो जनता के काम कर रहे थे- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक मुख्यमंत्री जो जनता के लिए काम कर रहा था, केवल अपने राजनैतिक उद्देश्य के लिए उनकी गिरफ्तारी करवाई गई है। लोकतंत्र में जनता सबसे ताकतवर होती है। ये लोग 400 पार का दावा करते थे, लेकिन देश की जनता ने उन्हें बहुमत तक नहीं दिया। प्रधानमंत्री अपनी सीट तो जरूर जीते हैं, लेकिन वोटों से हार गए हैं।
भाजपा को ये संदेश समझना चाहिए कि जनता उनके खिलाफ है। आम आदमी पार्टी के नेता भले ही जेल मे हैं लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं का मनोबल नीचे नहीं हुआ। अरविंद केजरीवाल भले ही बाहर नहीं है, लेकिन एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़े होकर उनकी रिहाई के लिए लड़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश में आजम खान के पूरे परिवार को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी और सपा डरने वाली नहीं है। अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर जितनी चिंता उनके परिवार, पत्नी और कार्यकर्ताओं को है उतनी ही चिंता हम सबको भी है।
केवल राजनैतिक फायदा लेने के लिए ये अन्याय किया गया है। उनके खिलाफ चल रहे सबी मुकदमे खत्म होने चाहिए और उन्हें जेल से रिहा करना चाहिए। ऐसी कई संस्था हैं जो जानबूझकर नेताओं को बदनाम और अपमानित करने के लिए झूठे मुकदमे लगाती हैं, हम सत्ता में आने के बाद इन संस्थाओं को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। हमारे लोकतंत्र और संविधान में किसी को झूठ के आधार पर फंसाना नहीं लिखा है।
भाजपा ने इतिहास से सबक लिया होता तो केजरीवाल को छूने की मूर्खता नहीं करती- राम गोपाल यादव
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि दिल्ली में लगातार बुरी तरह से पराजित होने के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को झूठे मामले में फंसाकर जेल में डाल दिया। लेकिन अंत में सत्य की ही जीत होगी। अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर होंगे और केंद्र सरकार की व्यवस्था को बदलने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। भाजपा को लगने लगा था कि अरविंद केजरीवाल और अन्य लोग मिलकर केंद्र सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
इतिहास इस बात का गवाह है कि तानाशाह को अपनी परछाई से भी डर लगने लगता है। इसलिए जो उन्हें मजबूत लग रहा है, उसे केंद्रीय एजेंसियों के जरिए तोड़ने और कमजोर करने के लिए जेल में भेज देती है। 5 साल तक इसकी सरकार चलने वाली नहीं है। इसका जीवन अधिकतम एक साल है। वक्त आने पर जनता उन्हें उखाड़ कर फेंक देगी। केजरीवाल बहुत बहादुर हैं, वो कभी डरे और झुके नहीं। अगर भाजपा ने इतिहास से सबक लिया होता तो वह केजरीवाल को छूने की मूर्खता नहीं करती।
तानाशाह को संसद से नहीं, सड़क से डर लगता है, इस ताकत को बढ़ानी होगी- मनोज झा
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि यह लड़ाई बहुत लंबी है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन हो या पहले संजय सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हो। हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत देते हुए कहा कि एक प्रतिशत भी कहीं इनके दोष का आधार नहीं है। लेकिन हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल का यह दोष है कि ये देश के दो सबसे ताकतवर लोगों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं।
इन दो ताकतवर लोगों को लगता है कि संविधान उनके दरवाजे पर बंधी हुई गाय है। जनता की मेहनत की बदौलत आज 400 पार का नारा लगाने वालों को 240 के लाले पड़ गए। यह 240 बहुत जल्द 140 में तब्दील होगा। सड़कों पर उतरने की हमारी यह रवायत बनी रहनी चाहिए। तानाशाह को संसद से नहीं, सड़क से डर लगता है। सड़क की ताकत तो बढ़ाना होगा। यहां सवाल सिर्फ केजरीवाल का नहीं है, बल्कि सवाल यह है कि यह देश बचेगा या नहीं बचेगा। देश को बचाने की जिम्मेदार हर एक व्यक्ति की है।
केजरीवाल को एक साजिश के तहत सीबीआई से गिरफ्तार कराया गया, ताकि उनको जेल में रखा जा सके- दीपांकर भट्टाचार्य
सीपीआईएमएल पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश में लगातार तानाशाही थोप रही है। भारत की जनता ने इस तानाशाही के खिलाफ लोकसभा चुनाव में अपना जनादेश दिया। लेकिन इसके बावजूद यह राजनीतिक साजिश जारी है। छह महीने पहले अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को चुराने के मकसद से ये सारी साजिशें रची थीं।
लेकिन हमने देखा कि तमाम साजिशों के बावजूद हेमंत सोरेन बाहर आए और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को जायज माना। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल को भी 20 दिनों की जमानत दी थी। आज उन्हें ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन अब सीबीआई को आगे करके उनकी जेल की अवधि बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। यह सब कुछ एक साजिश के तहत किया जा रहा है।
पहले केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार के अधिकारों को छीना और दिल्ली पर एलजी की तानाशाही थोपी। एक तरफ दिल्ली में भारी बहुमत से जीती हुई सरकार के अधिकारों में कटौती की जा रही है और दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी फर्जी केस में जेल में डालकर दिल्ली को अस्थिर करने की साजिश की गई। जिसका परिणाम आज दिल्ली देख रही है। इस समय दिल्ली में फैली अराजकता के लिए पूरी तरह से मोदी सरकार जिम्मेदार है। मोदी सरकार ने दिल्ली के छात्रों की जान ले ली।
केंद्र की सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने लगातार लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है- डी. राजा
सीपीआई के वरिष्ठ नेता डी. राजा ने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने लगातार लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का दावा करते हैं और दूसरी तरफ दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे केस में जेल में बंद हैं। पहले कहते थे कि लोकतंत्र, लोगों द्वारा लोगों के लिए होता है, लेकिन जबसे भाजपा सरकार में आई है, तबसे लोकतंत्र लोगों से दूर हो गई है।
मोदी सरकार एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों को टार्गेट कर रही है, ताकि विपक्ष खत्म हो जाए। अरविंद केजरीवाल भी इसी साजिश के शिकार हैं। अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं और उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। लेकिन इसे नजर अंदाज किया जा रहा है। जबकि देश का नागरिक होने के नाते उन्हें जेल में सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने का अधिकार है। उनके परिवार को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है। ये किस तरह का लोकतंत्र है? यह देश के लिए शर्म की बात है। जनता को इसके बारे में सोचना होगा।
भाजपा दिल्लीवालों और केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है, दिल्ली इसे बर्दाश्त नहीं करेगी- गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज जेल में अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, उनका शुगर लेवल 50 से नीचे जा रहा है लेकिन देश की तानाशाह सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी, लेकिन सीबीआई का फर्जी केस लगाकर उन्हें फिर जेल में डाल दिया गया।
आज केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में नहीं है, बल्कि उनको चुनने वाले दिल्ली के लाखों लोगों को भी भाजपा ने बंधक बना रखा है। राजेंद्र नगर में तीन छात्रों ने अपनी जान गंवा दी। इसके लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार और एलजी चुप हैं। मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार से सारे अधिकार छीनकर एलजी को दे दिया। इनको सारे अधिकार चाहिए, लेकिन जब जवाबदेही की बारी आती है तो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं।
अगर भाजपा में हिम्मत है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार को उसके अधिकार वापस करे और अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर करे। हमें अधिकार मिलते ही अगर दिल्ली के अधिकारी थर-थर कांपने न लगें तो अरविंद केजरीवाल का नाम बदल देना। भाजपा दिल्लीवालों और मुख्यमंत्री केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है, दिल्ली उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे।
जब हमारे पास सत्ता आएगी, तब हम दिखाएंगे कि ईडी-सीबीआई क्या होती है?- संजय राउत
शिवसेना उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल का डीएनए एक जैसा ही है। हम साथ लड़ेंगे। पूरा देश अरविंद केजरीवाल को प्यार करता है। इस संघर्ष की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। संजय सिंह 6 महीने जेल में रहकर आए। मैं खुद 4 महीने जेल में रहकर आया हूं। इस अन्याय की परिसीमा खत्म होगी।
गुजरात के इन दो तानाशाहों जैसा डरपोक कोई नहीं है। कल जब हमारे हाथ में सरकार आएगी तब दिखाएंगे कि ईडी-सीबीआई क्या होती है। यही ईडी-सीबीआई इनके हाथ में हथकड़ी पहना कर ले जाएगी। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सेनापति हैं। हम योद्धा हैं और अपनी लड़ाई लड़ना जानते हैं। जब तक केजरीवाल और अन्य नेता जेल से बाहर नहीं आ जाते, हमारी ये लड़ाई सड़क और संसद में जारी रहेगी।
दिल्ली की परेशानियों के लिए असली जिम्मेदार मोदी सरकार है- सागरिका घोष
टीएमसी नेता सागरिका घोष ने कहा कि टीएमसी तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी के साथ है। बड़े अफसोस की बात है कि देश की राजधानी तो लोकतंत्र का प्रतीक है, वहां अब तानाशाही चल रही है। दिल्ली के तीन बार चुने हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के महीनों से जेल में रखा गया है, ताकि आम आदमी पार्टी कमजोर हो जाए। ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना चाहते हैं।
लेकिन हम ये नहीं होने देंगे। दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। अभी एक घटना में तीन मासूमों ने अपनी जान गवा दी। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार पर ऊपर दोष डाल रही है। जबकि वो हर वक्त उसके काम रोकने में लगी रहती है। दिल्ली की परेशानियों के लिए असली जिम्मेदार मोदी सरकार है।
उनका एजेंडा है कि आम आदमी पार्टी को खत्म करके दिल्ली पर कब्जा कर लिया जाए। लोकसभा चुनाव में जनता ने मोदी सरकार का अहंकार तोड़ दिया है। अब मोदी जी की उलटी गिनती शुरु हो गई है। आज ये लोग देश की हर पार्टी के साथ अत्याचार कर रहे हैं। ईडी बंगाल में भी जगह-जगह रेड कर रही है। लेकिन हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।
लोकसभा चुनाव में हारने बाद भी भाजपा का व्यवहार नहीं बदला है- सीताराम येचुरी
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि पिछले 10 साल से देश के संविधान और जलतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है। सोमवार को अपनी पांचवी चार्जशीट में पहली बार सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल का नाम दिया। इन्हें जैसे ही लगा कि केजरीवाल ईडी के केस में बाहर आ जाएंगे तो उससे पहले ही सीबीआई का फर्जी केस लगवा दिया।
अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब है। उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए। लेकिन हम इस सरकार का चरित्र जानते हैं। लोकसभा चुनाव में हारने बाद भी भाजपा का व्यवहार नहीं बदला है। अभी तक अपराध साबित होने से पहले व्यक्ति निर्दाेष होता था, लेकिन अब जब तक आप खुद अपनी बेगुनाही साबित नहीं करते, तब तक आप अपराधी हो।
इसी तरह अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी जेल में डाला गया है। यह हिंसा हैं। ये सवाल अब जांच का नहीं, बल्कि राजनीति का है कि ये लोग हार मानकर अपनी राजनीति छोड़ दें। इन्होंने पूरे देश में विपक्ष के साथ यही किया है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। देश की जनता इसे मंजूरी नहीं देगी।
केजरीवाल का शुगर लेवल कई बार 50 से नीचे जा चुका है, ये बहुत खतरनाक है- तिरुचि शिव
डीएमके नेता तिरुचि शिवा ने कहा कि देश में आज अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। आम आदमी के अधिकारों को छीना जा रहा है। एक सरकार शक्तिशाली हो सकती है, लेकिन उसे इतना क्रूर और अमानवीय नहीं होना चाहिए। अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कई बार 50 से नीचे जा चुका है और ये बहुत खतरनाक है।
हाई शुगर को एक बार के लिए ठीक किया जा सकता है, लेकिन लो शुगर लेवल में बिना सही देखभाल और भोजन के व्यक्ति को कुछ भी हो सकता है। केजरीवाल केवल आम आदमी पार्टी के नेता नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में हैं। जेल में उनके साथ अमानवीयता का व्यवहार करके मोदी सरकार क्या हासिल करना चाहती है? उसे नहीं भूलना चाहिए कि ये एक लोकतांत्रिक देश है। यहां जनता सबकुछ तय करती है। भाजपा हमेशा सत्ता में रहने वाली नहीं है।
भाषण के दौरान भावुक हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान
जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के आह्वान पर आयोजित इंडिया गठबंधन के विशाल प्रदर्शन के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान संबोधन के दौरान भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने खुद को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन वो खुद को रोक नहीं पाए और अरविंद केजरीवाल को याद कर उनकी आंखें भर आई। अचानक भगवंत मान के भावुक होने से वहां मौजूद समर्थक आक्रोशित हो गए और मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ सेकेंड बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और अपने संबोधन को खत्म किया।
देश के अलग-अलग हिस्सों के केजरीवाल के समर्थन में उठी आवाज
केंद्र की तानाशाही के खिलाफ देश के अलग-अलग प्रांतों में प्रदर्शन हुआ। जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के पुणे में डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट दफ्तर के बाहर भी आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की गुंडागर्दी और अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शवन किया।
इसके अलावा बिहार में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर ऑफिस के बाहर और उत्तराखंड के रुद्रपुर में दर्शन लाल चौक के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भी भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहे अत्याचार और उनकी जान से खिलवाड़ करने की साजिश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इसके अलावा, गुजरात, असम, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना समेत अन्य राज्यों में भी अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ।
INDIA alliance protests at Jantar Mantar against CM Arvind Kejriwal's illegal arrest and tampering with his health in jail
In protest at Jantar Mantar, AAP, Congress, SP, CPI, CPI(M-L), Shiv Sena Uddhav faction, CPM, NCP Sharad Pawar faction and other parties demand in one voice CM Arvind Kejriwal’s release
New Delhi
In a powerful show of unity and defiance, the INDIA Alliance staged a massive protest at Jantar Mantar, condemning the alleged illegal arrest and mistreatment of AAP National Convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal.
Leaders from AAP, Congress, SP, CPI, CPIML, Shiv Sena (Uddhav faction), CPM, NCP (Sharad Pawar faction), TMC, and other parties stood in solidarity, demanding Arvind Kejriwal's immediate release. During this, CM Arvind Kejriwal's wife, Sunita Kejriwal, stated that the Delhi CM's life is in danger in jail. The INDIA Alliance vehemently decried the charges as politically motivated, rallying behind Arvind Kejriwal in this critical hour.
The protest echoed across several states, the AAP supporters also protested in Assam, Rajasthan, Karnataka, West Bengal, Telangana, Chhattisgarh, Tamil Nadu, Bihar, Jharkhand, Himachal, pointed out the conspiracy by the Modi government,
Speaking on the occasion, Sunita Kejriwal said all of you must have understood by now that Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has been put in jail as part of a deep political conspiracy. First of all, just before the Lok Sabha elections in March, ED put the Delhi CM in jail based on a statement, without any proof.
The statement is of NDA Member of Parliament Magunta Reddy. Magunta Reddy had met the CM only once. He had to open a charitable trust in Delhi; he had gone to meet the CM for its land. ED twisted this meeting. ED put the MP's son (Raghav) in jail and kept him in jail for 5 months.
Meanwhile, his mother fell ill, his wife tried to commit suicide. Now ED told him (Magunta Reddy) to accuse Arvind Kejriwal that he had asked him for Rs 100 crore.“A deal was struck between the two, a false statement was made, and Arvind Kejriwal was arrested.
Why would ED do this? ED did this because it was done as part of a conspiracy, under pressure. The trial court granted bail to the CM and said that the CM was arrested without any evidence, based on a statement by giving him a lollipop of bail. And he got bail,” she said.
Sunita Kejriwal said the central government immediately took two actions. First, ED went to the court of its lawyer's brother and got a stay on this bail. Second, the CBI arrested the CM on the statement of this MP. “The motive is to keep the CM in jail, not let him come out. All this is being done under a political conspiracy,” she said.
Sunita Kejriwal said Arvind ji has been suffering from diabetes for 22 years, he takes insulin to control his high sugar. When he went to jail, he was not given insulin, he had to go to court to get insulin. “This means that his disease was ignored under a conspiracy,” she said.
Sunita Kejriwal said Arvind ji has a sensor on his arm and through a reader, it is known what the level of sugar in his body is. A graph keeps forming in this reader, in which the sugar level of the whole day is recorded, and what was the sugar level at what time. Usually, if the sugar level goes below 70 mg/dL, then the patient starts shivering, panics, and sweats.
All these are symptoms of low sugar. This happens to the Chief Minister once in 5-6 months at home, then we immediately give him something sweet so that his sugar level rises. “Just a few days ago, we came to know that in jail his sugar level remains continuously low, it has gone below 50 mg/dL five times while sleeping at night. Thank God that nothing untoward happened,” she said.
Sunita Kejriwal said his (CM’s) life is in great danger and his illness is being ignored as part of a conspiracy. On top of that, the LG has written a letter, in which he accuses the CM of wilfully eating less. What a joke! This means he is putting his own life in danger by eating less.
Then on the other hand the LG also says that the CM is taking less insulin. I would like to tell LG that insulin is needed when the sugar level is high, his sugar is already going below 50, and would he like to end his life by taking insulin. Now you people tell me is this not a conspiracy of the BJP government,” she reasoned.
Sunita Kejriwal said this government is trying to defame a Chief Minister elected by the people by filing fake cases and is playing with his health. Their only motive is to stop the work of Delhi because the Chief Minister does not let the work of the people of Delhi stop in any way, he gets all the work done for the people of Delhi by fighting.
The people of Delhi have given 7 MPs to BJP, you ask them what work these BJP MPs have done for Delhi. These people have only one politics: hatred and stopping work. “But your Chief Minister, the Chief Minister of Delhi is not afraid of all these things, he will fight for the people of Delhi, for all the people. I have been with him for 30 years; I know how much passion he has for service, and I hope that all of you will also support him,” she concluded.
BJP steals parties, stole Shiv Sena's bow and arrow, Sharad Pawar's watch, Chautala's slippers: Bhagwant Mann
Punjab CM Bhagwant Singh Mann said that the INDIA Alliance has only one voice, we have to save the democracy and constitution of this country. BJP which was giving the slogan of crossing 400, got reduced to 240 only. BJP's arrogance has reduced a bit, but it still has arrogance and this arrogance will be broken by the people of the country.
BJP steals parties. It stole Shiv Sena's bow and arrow, Sharad Pawar's watch, and Chautala's two slippers. These people eat up whoever comes with the BJP. BJP people are the people who steal the country and we are the people who save the country. PM Modi put Education Minister Manish Sisodia, who made Delhi's government schools excellent, and Satyender Jain, who built hospitals and Mohalla Clinics, in jail.
The Punjab CM further added that wherever Arvind Kejriwal goes, BJP is wiped out, that's why he was picked up and put in jail. Arvind Kejriwal has to take insulin injections daily, still, he is fighting for the country. What was Kejriwal's fault that PM Modi put him in jail? He built schools, and hospitals, and made electricity free.
Their investigating agencies are not finding any faults implicating CM Arvind Kejriwal. They have made a rule that you have to prove yourself innocent, then only you will get bail. There is a limit to cruelty. AAP is a party that has started a movement. AAP has made common people MLAs, ministers, chief ministers and thinks about the common people of the country.
Modi government has kept Delhi's Chief Minister, Education Minister and Health Minister in jail without any evidence: Sanjay Singh
AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh said that today our family's head Arvind Kejriwal is in jail. The Modi government has kept Delhi's popular Chief Minister, Education Minister, and Health Minister in jail without any proof or basis. They also kept me in jail for 6 months.
But if he is a dictator then we are AAP workers. We are Arvind Kejriwal's soldiers fighting against dictatorship. Till now Arvind Kejriwal's sugar level has gone below 50 many times. This means that he can go into a coma anytime, and his life can be in serious danger.
“This is a cruel government. For the first time in the history of the Indian judiciary, when the lower court granted bail, ED got a stay on the bail from the High Court without a copy of the order. BJP can stop our release, but Arvind Kejriwal lives in the hearts of Delhiites, they cannot stop it.
Arvind Kejriwal lives in the heart of the country. No matter how much dictatorship and bullying the BJP does, we are not going to bow down and stop. We will keep moving ahead under the leadership of Arvind Kejriwal,” the AAP MP affirmed.
CM Arvind Kejriwal has been arrested unconstitutionally: Pramod Tiwari
Senior Congress leader Pramod Tiwari said that every single leader of the Congress is with the AAP in this struggle. First, Arvind Kejriwal was illegally arrested. Then the matter went to court and he was granted bail, but the BJP is so afraid of Arvind Kejriwal that it does not want to let him come out of jail in any way, so the ED got a stay on his bail from the High Court without the court order.
Then when he got bail, he was arrested by the CBI. This is nothing but bad policy. A Chief Minister who has been elected with a huge majority has been arrested unconstitutionally. They think that they can break us by arresting us. We had the option of joining the BJP earlier as well, but we did not bow down to it then, nor have we bowed down today, nor will we bow down tomorrow. Modi's cup of sins is full.
He has crossed all limits of inhumanity. Arvind Kejriwal's sugar level is falling to dangerous levels. He should have been released on grounds of humanity, but that too is being opposed.At the same time, Congress leader Gaurav Gogoi said that if the BJP has the illusion that it can intimidate any opposition leader by using the police administration, then this meeting of the INDIA Alliance has broken this illusion.
The Prime Minister says that he has a 56-inch chest, but he hides behind ED-CBI. If the 2024 Lok Sabha elections had been fair, PM Modi would have been in the opposition and we all would have been in power. The ground of the BJP has cracked, no one is afraid of it after the 2024 elections. Today BJP is the most scared.
It is the job of the state government to make policies, for the first time in the history of the country a Chief Minister has been sent to jail for this: Sharad Pawar
NCP chief Sharad Pawar said that Delhiites handed over the power of Delhi to Arvind Kejriwal by giving him a huge majority for three consecutive times. BJP tried hard to win Delhi, but the people showed it its place. Arvind Kejriwal is the head of the people. The people have supported him.
Arvind Kejriwal and his government in Delhi have proved in the past years how good governance is run and how people's problems can be solved through it. He has set an ideal in front of the country. When a government is doing good work and is also getting the support of the people, then it is the responsibility of the central government to support it.
But the whole country saw that the BJP government at the centre, angry with Arvind Kejriwal's good governance, violated the laws and sent Arvind Kejriwal and other leaders to jail. The Delhi government has not done anything wrong. It is the job of the state government to bring new policies. But for making a policy the Chief Minister of the state was sent to jail, this has happened for the first time in the history of the country.
Arvind Kejriwal has been arrested only for political purposes because he was working for the public: Akhilesh Yadav
Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav said that a Chief Minister who was working for the public had been arrested only for political purposes. In a democracy, the public is the most powerful. These people (BJP) claimed to cross 400, but the people of the country did not even give them a majority.
The Prime Minister has definitely won his seat but has lost in votes. BJP should understand this message that the public is against them. The leaders of AAP may be in jail, but the morale of the party workers and leaders has not gone down. Arvind Kejriwal may not be out, but every worker is standing with him and fighting for his release. Today, Azam Khan's entire family is also being harassed in Uttar Pradesh.
“The AAP and SP are not going to be afraid. We all are as worried about Arvind Kejriwal's health as his family, wife and workers are. This injustice has been done only to gain political advantage. All the cases against him should be ended and he should be released from jail.
Many institutions deliberately file false cases to defame and humiliate leaders. We will end these institutions forever after coming to power. It is not written in our democracy and constitution to implicate anyone based on lies,” the Samajwadi Party Chief asserted.
If BJP had learnt a lesson from history, it would not have done foolishness of touching Kejriwal: Ram Gopal Yadav
SP leader Ram Gopal Yadav said that after continuously losing badly in Delhi, the BJP implicated Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Satyendar Jain in false cases and put them in jail. But in the end, truth will prevail. Arvind Kejriwal will soon be out of jail and will play a big role in changing the system of the central government.
The BJP had started feeling that Arvind Kejriwal and others would together overthrow the central government. “History is a witness to the fact that a dictator starts fearing even his own shadow. That is why he sends to jail those who seem strong to him to break and weaken them through central agencies.
This dictatorial government is not going to last for 5 years. Its life is a maximum of one year. When the time comes, the public will uproot and throw the dictator out. Kejriwal is very brave, he never got scared and bowed down. If BJP had learnt a lesson from history, it would not have done the foolishness of touching Kejriwal,” he stated.
A dictator is not afraid of Parliament, but of the road, this power has to be increased: Manoj Jha
RJD MP Manoj Jha said that this fight is very long. Be it Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Satyendar Jain, Sanjay Singh, or Jharkhand CM Hemant Soren. The High Court, while granting bail to Hemant Soren, said that there was not even one percent of their fault. But the fault of Hemant Soren and Arvind Kejriwal is that they are standing against the two most powerful people in the country. These two powerful people feel that the Constitution is a cow tied at their door.
“Due to the hard work of the people, today those who raised the slogan of crossing 400 were struggling to get 240. This 240 will soon turn into 140. This tradition of ours of taking to the streets should continue. The dictator is not afraid of Parliament, but of the road. The power of the road has to be increased. Here the question is not only about Kejriwal, but the question is whether this country will survive or not. Every individual is responsible for saving the country,” he said.
Kejriwal was arrested by CBI as part of a conspiracy so that he could be kept in jail: Dipankar Bhattacharya
CPI (ML) party general secretary Dipankar Bhattacharya said that the Modi government is continuously imposing dictatorship throughout the country. The people of India gave their mandate against this dictatorship in the Lok Sabha elections. But despite this, this political conspiracy continues.
Six months ago, Arvind Kejriwal and Jharkhand Chief Minister Hemant Soren were arrested. The BJP had hatched all these conspiracies to steal the Lok Sabha elections. But we saw that despite all the conspiracies, Hemant Soren came out and the Supreme Court considered his bail valid. Similarly, the Supreme Court had also given 20 days bail to Arvind Kejriwal for election campaigning.
“Now that he has got bail from the Supreme Court in the ED case, an attempt is being made to extend his jail term by bringing the CBI forward. All this is being done as part of a conspiracy. First, the Central Government snatched away the rights of the Delhi Government by bringing an ordinance and imposed the dictatorship of LG on Delhi.
On one hand, the powers of the government which won with a huge majority in Delhi are being curtailed and on the other hand, a conspiracy was hatched to destabilize Delhi by putting Delhi CM Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Satyendar Jain in jail in fake cases.
Delhi is seeing the result of this today. The Modi Government is completely responsible for the anarchy prevailing in Delhi at this time. The Modi Government took the lives of the students of Delhi,” Dipankar Bhattacharya stated.
Since coming to power at the centre, BJP has continuously harmed democracy: D. Raja
Senior CPI leader D. Raja said that since coming to power at the centre, BJP has continuously harmed democracy. On one hand, we claim to be the largest democratic country in the world and on the other hand, Delhi's elected CM Arvind Kejriwal is in jail in a false case.
Earlier it was said that democracy is by the people and for the people, but ever since the BJP has come to power, democracy has gone away from the people. The Modi government is targeting opposition parties through agencies so that the opposition is finished.
CM Arvind Kejriwal is also a victim of this conspiracy. Arvind Kejriwal is a diabetic patient and his health is continuously deteriorating. But this is being ignored. Whereas being a citizen of the country, he has the right to get all health facilities in jail. Even his family is not allowed to meet him. What kind of democracy is this? This is a matter of shame for the country. The public will have to think about this.
BJP is playing with the lives of Delhiites and Kejriwal, Delhi will not tolerate this: Gopal Rai
AAP Delhi State Convenor Gopal Rai said that today Arvind Kejriwal's health is deteriorating in jail, and his sugar level is going below 50 but the country's dictatorial government is not paying any heed. The Rouse Avenue Court and Supreme Court granted bail to Kejriwal, but he was again put in jail by filing a fake CBI case.
Today not only Delhi's Chief Minister is in jail, but BJP has also held hostage lakhs of Delhi people who elected him. Three students lost their lives in Rajinder Nagar. The BJP government at the centre and LG, who are responsible for this, are silent.“The Modi government brought an ordinance and snatched all the rights from the Delhi government and gave it to LG. They want all the rights, but when it comes to accountability, they turn their back and run away.
If the BJP has the courage, then according to the Supreme Court's order, it should return the rights to the Delhi government and get Arvind Kejriwal out of jail. If the officials of Delhi do not start trembling as soon as we get the power, then change the name of Arvind Kejriwal. BJP is playing with the lives of Delhiites and CM Arvind Kejriwal, Delhi will not tolerate it. We will fight this battle and win it,” Gopal Rai affirmed.
When we come to power, we will show them what ED-CBI is: Sanjay Raut
Senior Shiv Sena (Uddhav Thackeray faction) leader Sanjay Raut said that Uddhav Thackeray and Arvind Kejriwal have the same DNA. We will fight together. The whole country loves Arvind Kejriwal. We are all with him in this hour of struggle. Sanjay Singh came back after spending 6 months in jail.
I myself have come back after spending 4 months in jail. The limit of this injustice will end. No one is as cowardly as these two dictators of Gujarat. Tomorrow when we come to power, we will show them what ED-CBI is. This ED-CBI will handcuff them and take them away. Arvind Kejriwal is the commander of Delhi. We are warriors and know how to fight our battle. Until Kejriwal and other leaders come out of jail, our fight will continue on the streets and in Parliament.
Modi government is the real culprit for Delhi's problems: Sagarika Ghosh
TMC leader Sagarika Ghosh said that TMC is with the AAP in this fight against dictatorship. Sadly, the country's capital is a symbol of democracy, but now dictatorship is prevailing there. Delhi's three-time elected CM Arvind Kejriwal has been kept in jail for months without any evidence so that AAP becomes weak. These people want to finish the AAP.
But we will not let this happen. Injustice is being done to Delhiites. Recently, three innocent people lost their lives in an incident. The central government is blaming the AAP government. Whereas it is always busy stopping its work. The real culprit for Delhi's problems is the Modi government.
Their agenda is to finish the AAP and take over Delhi. In the Lok Sabha elections, the public has broken the arrogance of the Modi government. Now the countdown of PM Modi has started. Today these people are torturing every party in the country. ED is conducting raids at various places in Bengal too. But our fight will continue.
Even after losing the Lok Sabha elections, BJP's behavior has not changed: Sitaram Yechury
CPM leader Sitaram Yechury said that for the last 10 years, a conspiracy has been hatched to destroy the country's constitution and water system. On Monday, for the first time in its fifth charge sheet, CBI named Arvind Kejriwal. As soon as they felt that Arvind Kejriwal would come out of the ED case, they got a fake CBI case registered against him before that.
Arvind Kejriwal's health is bad. He should be released as soon as possible. But we know the character of this government. Even after losing the Lok Sabha elections, BJP's behavior has not changed. Till now a person was considered innocent before the crime was proven, but now until you prove your innocence yourself, you are a criminal.
Similarly, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Satyender Jain have also been put in jail. This is violence. This is no longer a question of investigation, but of politics that these people should accept defeat and leave their politics. They have done the same with the opposition in the entire country. But we will not let this happen. The people of the country will not approve of this.
Arvind Kejriwal's sugar level has gone below 50 many times, this is very dangerous: Tiruchi Siva
DMK leader Tiruchi Siva said that there is a situation of undeclared emergency in the country today. The rights of the common people are being snatched away. A government can be powerful, but it should not be so inhuman. Arvind Kejriwal's sugar level has gone below 50 many times and this is very dangerous.
High sugar can be cured for once, but at low sugar levels, anything can happen to the person without proper care and food. Arvind Kejriwal is not only the leader of the AAP but is in the heart of every Indian. What does the Modi government want to achieve by treating him inhumanely in jail? We should not forget that this is a democratic country. Here the public decides everything. BJP is not going to remain in power forever.
Punjab CM Bhagwant Mann became emotional during speech
During the massive demonstration of the INDIA Alliance organized on the call of the AAP at Jantar Mantar, Punjab CM Bhagwant Singh Mann became emotional during his address. During this, he tried hard to control himself, but he could not stop himself and remembering Arvind Kejriwal, his eyes filled with tears.
Suddenly Bhagwant Singh Mann became emotional, the supporters present there became angry and raised slogans against the Modi government and BJP. After a few seconds, he controlled himself and finished his address.
Voices raised in support of CM Arvind Kejriwal from different parts of the country
Demonstrations were held in various states of the country against the dictatorship of the Center. AAP workers protest in Jammu and Kashmir. In Pune, Maharashtra, outside the District Magistrate's office, along with the workers of AAP and other parties of INDIA Alliance, a demonstration was held against the hooliganism and atrocities of the BJP.
Apart from this, a large number of AAP workers raised their voices against the atrocities being committed against Arvind Kejriwal and the conspiracy to play with his life outside the Income Tax Golambar Office in Patna, Bihar and at Pandit Deendayal Upadhyay Park near Darshan Lal Chowk in Rudrapur, Uttarakhand.
Apart from this, demonstrations demanding the release of Arvind Kejriwal were also held in other states including Gujarat, Assam, Himachal Pradesh, Chhattisgarh, Karnataka, and Telangana.
ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰੀ ਅਤੇ ਜੇਲ੍ਹ੍ਹ ਵਿੱਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਿਹਤ ਨਾਲ ਛੇੜਛਾੜ ਦੇ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਇੰਡੀਆ ਗੱਠਜੋੜ ਨੇ ਜੰਤਰ-ਮੰਤਰ ਵਿਖੇ ਕੀਤਾ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ
ਜੰਤਰ-ਮੰਤਰ 'ਤੇ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਆਪ, ਕਾਂਗਰਸ, ਸਪਾ, ਸੀਪੀਆਈ,ਸੀਪੀਆਈਐਮਐਲ , ਸ਼ਿਵਸੇਨਾ ਊਧਵ ਧੜਾ, ਸੀਪੀਅਐਮ, ਅਐਨਸੀਪੀ ਸ਼ਰਦ ਪਵਾਰ ਧੜੇ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਾਰਟੀਆਂ ਨੇ ਇੱਕ ਆਵਾਜ਼ ਵਿੱਚ ਕਿਹਾ, ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਰਿਹਾਅ ਕਰੋ
ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ
'ਆਪ' ਦੇ ਕੌਮੀ ਕਨਵੀਨਰ ਅਤੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰੀ ਅਤੇ ਜੇਲ੍ਹ 'ਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸਿਹਤ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਛੇੜਛਾੜ ਵਿਰੁੱਧ ਇੰਡੀਆ ਗੱਠਜੋੜ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਪਾਰਟੀਆਂ ਨੇ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ। ਜੰਤਰ-ਮੰਤਰ 'ਤੇ ਕੀਤੇ ਗਏ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ 'ਚ 'ਆਪ', ਕਾਂਗਰਸ, ਸਪਾ, ਸੀਪੀਆਈ, ਸੀਪੀਆਈਐਮਐਲ, ਸ਼ਿਵਸੇਨਾ ਊਧਵ ਧੜੇ, ਸੀਪੀਐਮ, ਐਨਸੀਪੀ ਸ਼ਰਦ ਪਵਾਰ ਧੜੇ, ਟੀਐਮਸੀ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਆਗੂ ਇਕੱਠੇ ਹੋਏ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਰਿਹਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ।
ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਆਸਾਮ, ਰਾਜਸਥਾਨ, ਕਰਨਾਟਕ, ਪੱਛਮੀ ਬੰਗਾਲ, ਤੇਲੰਗਾਨਾ, ਛੱਤੀਸਗੜ੍ਹ, ਤਾਮਿਲਨਾਡੂ, ਬਿਹਾਰ, ਝਾਰਖੰਡ, ਹਿਮਾਚਲ ਵਿੱਚ ਵੀ ‘ਆਪ’ ਸਮਰਥਕਾਂ ਨੇ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਸੁਨੀਤਾ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੇਲ੍ਹ 'ਚ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਈਡੀ ਨੇ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਤਹਿਤ ਐਨਡੀਏ ਸਾਂਸਦ ਮਗੁੰਟਾ ਰੈਡੀ ਦੇ ਝੂਠੇ ਬਿਆਨ 'ਤੇ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕੀਤਾ ਹੈ।
ਜਦੋਂ ਹੇਠਲੀ ਅਦਾਲਤ ਨੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਜ਼ਮਾਨਤ ਦੇ ਦਿੱਤੀ ਤਾਂ ਈਡੀ ਨੇ ਆਪਣੇ ਵਕੀਲ ਦੇ ਭਰਾ ਦੀ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਸਟੇਅ ਲੈ ਲਈ ਅਤੇ ਫਿਰ ਸੀਬੀਆਈ ਨੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ। ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਸਿਹਤ ਨਾਲ ਖਿਲਵਾੜ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਝੂਠੇ ਕੇਸ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਬਦਨਾਮ ਕਰਨ ਦੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਰਚ ਰਹੀ ਹੈ।
ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਸੁਨੀਤਾ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਹਮਾਇਤ ਵਿੱਚ ਰੋਸ ਮੁਜ਼ਾਹਰੇ ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲੈਣ ਵਾਲੇ ਇੰਡੀਆ ਗੱਠਜੋੜ ਦੀਆਂ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਆਗੂਆਂ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਇੱਕ ਡੂੰਘੀ ਸਿਆਸੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਤਹਿਤ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਡੱਕਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਲੋਕ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਤੋਂ ਠੀਕ ਪਹਿਲਾਂ ਮਾਰਚ ਦੇ ਮਹੀਨੇ ਵਿੱਚ, ਈਡੀ ਨੇ ਐਨਡੀਏ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਮੰਗੁਟਾ ਰੈਡੀ ਦੇ ਝੂਠੇ ਬਿਆਨ ਦੇ ਅਧਾਰ 'ਤੇ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਸਬੂਤ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਬੰਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਸੀ।
ਮਗੁੰਟਾ ਰੈੱਡੀ ਨੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨਾਲ ਸਿਰਫ਼਼ ਇਕ ਵਾਰ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਉਹ ਦਿੱਲੀ ਵਿੱਚ ਆਪਣਾ ਚੈਰੀਟੇਬਲ ਟਰੱਸਟ ਖੋਲ੍ਹਣ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੀ ਮੰਗ ਕਰਦਿਆਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਸੀ। ਈਡੀ ਨੇ ਇਸ ਮੀਟਿੰਗ ਨੂੰ ਤੋੜ-ਮਰੋੜ ਕੇ ਪੇਸ਼ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਮਗੁੰਟਾ ਰੈੱਡੀ ਦੇ ਬੇਟੇ ਨੂੰ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਡੱਕ ਦਿੱਤਾ। ਉਸ ਨੂੰ ਪੰਜ ਮਹੀਨੇ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ।
ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਉਸਦੀ ਮਾਂ ਬਿਮਾਰ ਹੋ ਗਈ ਅਤੇ ਉਸਦੀ ਪਤਨੀ ਨੇ ਖ਼ੁਦਕੁਸ਼ੀ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਈਡੀ ਨੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ 'ਤੇ 100 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਰਿਸ਼ਵਤ ਮੰਗਣ ਦਾ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਮਗੁੰਟਾ ਰੈੱਡੀ 'ਤੇ ਦਬਾਅ ਪਾਇਆ। ਦੋਵਾਂ ਵਿਚਾਲੇ ਸਮਝੌਤਾ ਹੋਇਆ ਅਤੇ ਮਗੁੰਟਾ ਰੈੱਡੀ ਦੇ ਝੂਠੇ ਬਿਆਨ 'ਤੇ ਈਡੀ ਨੇ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ। ਈਡੀ ਨੇ ਇੱਕ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਅਤੇ ਦਬਾਅ ਹੇਠ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕੀਤਾ ਸੀ।
ਸੁਨੀਤਾ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੇਠਲੀ ਅਦਾਲਤ ਨੇ ਸੀਐਮ ਨੂੰ ਜ਼ਮਾਨਤ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੀਐਮ ਨੂੰ ਜ਼ਮਾਨਤ ਦੇ ਦਿੱਤੇ ਬਿਆਨ ਦੇ ਆਧਾਰ 'ਤੇ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਸਬੂਤ ਦੇ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਹੇਠਲੀ ਅਦਾਲਤ ਤੋਂ ਜ਼ਮਾਨਤ ਮਿਲੀ ਤਾਂ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਤੁਰੰਤ ਦੋ ਐਕਸ਼ਨ ਲਏ। ਪਹਿਲਾਂ, ਈਡੀ ਨੇ ਆਪਣੇ ਵਕੀਲ ਦੇ ਭਰਾ ਦੀ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦੀ ਜ਼ਮਾਨਤ 'ਤੇ ਸਟੇਅ ਲੈ ਲਿਆ। ਦੂਜਾ, ਸੀਬੀਆਈ ਨੇ ਮਗੁੰਟਾ ਰੈਡੀ ਦੇ ਬਿਆਨ 'ਤੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਦਾ ਮਕਸਦ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਜੇਲ੍ਹ ਤੋਂ ਬਾਹਰ ਨਾ ਆਉਣ ਦੇਣਾ ਹੈ। ਇਹ ਸਭ ਸਿਆਸੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਤਹਿਤ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ 22 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਸ਼ੂਗਰ ਹੈ ਅਤੇ ਉਹ ਸ਼ੂਗਰ ਨੂੰ ਕੰਟਰੋਲ ਕਰਨ ਲਈ ਇਨਸੁਲਿਨ ਲੈਂਦੇ ਹਨ। ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਇਨਸੁਲਿਨ ਦੇਣਾ ਬੰਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਸੀ। ਸਾਨੂੰ ਇਨਸੁਲਿਨ ਲੈਣ ਲਈ ਅਦਾਲਤ ਜਾਣਾ ਪਿਆ। ਇਸ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਵਜੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਬਿਮਾਰੀ ਨੂੰ ਨਜ਼ਰਅੰਦਾਜ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੇ ਹੱਥ 'ਤੇ ਸੈਂਸਰ ਹੈ। ਰੀਡਿੰਗ ਨੂੰ ਸੈਂਸਰ ਤੋਂ ਡਾਇਬੀਟੀਜ਼ ਮਾਪਣ ਵਾਲੇ ਰੀਡਰ ਰਾਹੀਂ ਲਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ, ਜੋ ਸ਼ੂਗਰ ਦੇ ਪੱਧਰ ਨੂੰ ਦਰਸਾਉਂਦਾ ਹੈ। ਉਹ ਪੂਰੇ ਦਿਨ ਦਾ ਸ਼ੂਗਰ ਲੈਵਲ ਰਿਕਾਰਡ ਕਰਦਾ ਹੈ।
ਆਮ ਤੌਰ 'ਤੇ, ਜਦੋਂ ਸ਼ੂਗਰ ਦਾ ਪੱਧਰ 70 ਤੋਂ ਹੇਠਾਂ ਜਾਂਦਾ ਹੈ, ਤਾਂ ਮਰੀਜ਼ ਕੰਬਦਾ ਮਹਿਸੂਸ ਕਰਦਾ ਹੈ, ਘਬਰਾਹਟ ਅਤੇ ਪਸੀਨਾ ਆਉਂਦਾ ਹੈ। ਇਹ ਸਾਰੇ ਲੋ (ਘੱਟ) ਸ਼ੂਗਰ ਦੇ ਲੱਛਣ ਹਨ। ਕਈ ਵਾਰ ਅਜਿਹਾ ਹੋਇਆ ਹੈ ਜਦੋਂ ਘਰ ਵਿਚ ਸ਼ੂਗਰ ਦਾ ਪੱਧਰ ਘੱਟ ਗਿਆ ਹੈ, ਅਸੀਂ ਸ਼ੂਗਰ ਲੈਵਲ ਨੂੰ ਬਣਾਈ ਰੱਖਣ ਲਈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕੁਝ ਮਿੱਠਾ ਦਿੰਦੇ ਹਾਂ। ਕੁਝ ਦਿਨ ਪਹਿਲਾਂ ਸਾਨੂੰ ਪਤਾ ਲੱਗਾ ਕਿ ਜੇਲ੍ਹ 'ਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸ਼ੂਗਰ ਲਗਾਤਾਰ ਘੱਟ ਰਹੀ ਹੈ।
ਰਾਤ ਨੂੰ ਸੌਂਦੇ ਸਮੇਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਸ਼ੂਗਰ ਲੈਵਲ 34 ਵਾਰ ਘਟਿਆ ਹੈ। ਰੱਬ ਦਾ ਸ਼ੁਕਰ ਹੈ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਕੁਝ ਵੀ ਅਣਸੁਖਾਵਾਂ ਨਹੀਂ ਹੋਇਆ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਬਿਮਾਰੀ ਨੂੰ ਇਕ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਦੇ ਤਹਿਤ ਨਜ਼ਰਅੰਦਾਜ਼ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸੁਨੀਤਾ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੁਣ ਐੱਲਜੀ ਸਾਹਿਬ ਨੇ ਪੱਤਰ ਲਿਖ ਕੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ 'ਤੇ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਇਆ ਹੈ ਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜਾਣਬੁੱਝ ਕੇ ਖਾਣਾ ਘੱਟ ਖਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਐੱਲਜੀ ਇਹ ਕੀ ਮਜ਼ਾਕ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ?
ਇਸ ਦਾ ਮਤਲਬ ਹੈ ਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਘੱਟ ਖਾ ਕੇ ਆਪਣੀ ਜਾਨ ਖ਼ਤਰੇ ਵਿੱਚ ਪਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਦੂਜੇ ਪਾਸੇ ਉਹ ਇਹ ਵੀ ਕਹਿ ਰਹੇ ਹਨ ਕਿ ਸੀਐਮ ਘੱਟ ਇਨਸੁਲਿਨ ਲੈ ਰਹੇ ਹਨ। ਮੈਂ ਐੱਲਜੀ ਸਰ ਨੂੰ ਦੱਸਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹਾਂ ਕਿ ਜਦੋਂ ਸ਼ੂਗਰ ਦਾ ਪੱਧਰ ਉੱਚਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਇਨਸੁਲਿਨ ਦੀ ਜ਼ਰੂਰਤ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਸ਼ੂਗਰ 50 ਤੋਂ ਹੇਠਾਂ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਅਜਿਹੇ 'ਚ ਉਹ ਇਨਸੁਲਿਨ ਲੈ ਕੇ ਖ਼ੁਦ ਨੂੰ ਮਾਰਨਾ ਚਾਹੁਣਗੇ।
ਦਿੱਲੀ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਦੱਸਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਕਿ ਕੀ ਇਹ ਭਾਜਪਾ ਦੀ ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਤਾਂ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਭਾਜਪਾ ਜਨਤਾ ਵੱਲੋਂ ਚੁਣੇ ਗਏ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਝੂਠੇ ਕੇਸ ਬਣਾ ਕੇ ਬਦਨਾਮ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਸਿਹਤ ਨਾਲ ਖਿਲਵਾੜ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਇੱਕੋ ਇੱਕ ਮਕਸਦ ਹੈ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਦੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਨੂੰ ਹਰ ਸੰਭਵ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਰੋਕਿਆ ਜਾਵੇ। ਕਿਉਂਕਿ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਕੰਮ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਨਾ ਕਿਸੇ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਰੁਕਣ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦੇ। ਉਹ ਲੜ ਕੇ ਸਭ ਕੁਝ ਕਰਵਾ ਲੈਂਦੇ ਹਨ।
ਦਿੱਲੀ ਦੀ ਜਨਤਾ ਨੇ ਭਾਜਪਾ ਨੂੰ ਸੱਤ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਦਿੱਤੇ ਹਨ। ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਇਨ੍ਹਾਂ ਸੱਤ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਲਈ ਕੀ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਹੈ? ਇਹ ਲੋਕ ਸਿਰਫ ਨਫਰਤ ਦੀ ਰਾਜਨੀਤੀ ਕਰਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਕੰਮ ਰੋਕਦੇ ਹਨ। ਪਰ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਇਨ੍ਹਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਤੋਂ ਡਰਨ ਵਾਲੇ ਨਹੀਂ ਹਨ। ਉਹ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਲੜਦੇ ਰਹਿਣਗੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਸੇਵਾ ਦਾ ਬਹੁਤ ਜਨੂੰਨ ਹੈ ਅਤੇ ਮੈਨੂੰ ਉਮੀਦ ਹੈ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਲੋਕ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਸਾਥ ਦੇਣਗੇ।
ਭਾਜਪਾ ਨੇ ਪਾਰਟੀਆਂ ਚੋਰੀ ਕੀਤੀਆਂ, ਸ਼ਿਵ ਸੈਨਾ ਦਾ ਧਨੁਸ਼-ਤੀਰ, ਸ਼ਰਦ ਪਵਾਰ ਦੀ ਘੜੀ, ਚੌਟਾਲਾ ਦੀਆਂ ਚੱਪਲਾਂ ਚੋਰੀ ਕਰ ਲਈ-ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੰਡੀਆ ਗੱਠਜੋੜ ਦੀ ਇੱਕ ਹੀ ਆਵਾਜ਼ ਹੈ, ਇਸ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਲੋਕਤੰਤਰ ਅਤੇ ਸੰਵਿਧਾਨ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਦੀ। 400 ਪਾਰ ਕਰਨ ਦਾ ਨਾਅਰਾ ਦੇਣ ਵਾਲੀ ਭਾਜਪਾ ਸਿਰਫ 240 ਤੱਕ ਹੀ ਸੀਮਤ ਰਹੀ। ਭਾਜਪਾ ਦਾ ਹੰਕਾਰ ਥੋੜ੍ਹਾ ਘਟਿਆ ਹੈ, ਪਰ ਇਸ ਵਿੱਚ ਅਜੇ ਵੀ ਹੰਕਾਰ ਹੈ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਜਨਤਾ ਇਸ ਹੰਕਾਰ ਨੂੰ ਤੋੜ ਦੇਵੇਗੀ।
ਭਾਜਪਾ ਪਾਰਟੀਆਂ ਚੋਰੀ ਕਰਦੀ ਹੈ, ਸ਼ਿਵ ਸੈਨਾ ਦਾ ਕਮਾਨ-ਤੀਰ, ਸ਼ਰਦ ਪਵਾਰ ਦੀ ਘੜੀ, ਚੌਟਾਲਾ ਦੀਆਂ ਦੋ ਚੱਪਲਾਂ ਚੋਰੀ ਕਰ ਲਈ। ਭਾਜਪਾ ਵਾਲੇ ਉਹ ਲੋਕ ਹਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੇਸ਼ ਨੂੰ ਲੁੱਟਿਆ ਅਤੇ ਅਸੀਂ ਦੇਸ਼ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਵਾਲੇ ਲੋਕ ਹਾਂ। ਮੋਦੀ ਜੀ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਬਣਾਉਣ ਵਾਲੇ ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਮਨੀਸ਼ ਸਿਸੋਦੀਆ ਅਤੇ ਹਸਪਤਾਲ ਅਤੇ ਮੁਹੱਲਾ ਕਲੀਨਿਕ ਬਣਾਉਣ ਵਾਲੇ ਸਤੇਂਦਰ ਜੈਨ ਨੂੰ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਡੱਕ ਦਿੱਤਾ।
ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜਿੱਥੇ ਵੀ ਜਾਂਦੇ ਹਨ, ਭਾਜਪਾ ਦਾ ਸਫ਼ਾਇਆ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ, ਇਸੇ ਲਈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਚੁੱਕ ਕੇ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਡੱਕ ਦਿੱਤਾ। ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਨੂੰ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਟੀਕੇ ਲਗਾਉਣੇ ਪੈਂਦੇ ਹਨ, ਫਿਰ ਵੀ ਉਹ ਦੇਸ਼ ਲਈ ਲੜ ਰਹੇ ਹਨ। ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦਾ ਕੀ ਕਸੂਰ ਸੀ ਕਿ ਮੋਦੀ ਜੀ ਨੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਡੱਕ ਦਿੱਤਾ? ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸਕੂਲ, ਹਸਪਤਾਲ ਬਣਾਏ ਅਤੇ ਬਿਜਲੀ ਮੁਫ਼ਤ ਕੀਤੀ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਜਾਂਚ ਏਜੰਸੀਆਂ ਕੇਜਰੀਵਾਲ 'ਤੇ ਦੋਸ਼ ਲਗਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਨਿਯਮ ਬਣਾਇਆ ਹੈ ਕਿ ਤੁਹਾਨੂੰ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਬੇਕਸੂਰ ਸਾਬਤ ਕਰਨਾ ਹੋਵੇਗਾ, ਤਾਂ ਹੀ ਤੁਹਾਨੂੰ ਜ਼ਮਾਨਤ ਮਿਲੇਗੀ। ਜ਼ੁਲਮ ਦੀ ਵੀ ਕੋਈ ਹੱਦ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਇੱਕ ਅੰਦੋਲਨ ਵਾਲੀ ਪਾਰਟੀ ਹੈ। 'ਆਪ' ਨੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵਿਧਾਇਕ, ਮੰਤਰੀ, ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਬਣਾਇਆ ਅਤੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਬਾਰੇ ਸੋਚਿਆ।
ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ, ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਬਿਨਾਂ ਸਬੂਤਾਂ ਦੇ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਰੱਖਿਆ ਹੈ- ਸੰਜੇ ਸਿੰਘ
ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਰਾਜ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਸੰਜੇ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੱਜ ਸਾਡੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦਾ ਮੁਖੀ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹੈ। ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਹਰਮਨ ਪਿਆਰੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ, ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਸਬੂਤ ਅਤੇ ਆਧਾਰ ਦੇ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਡੱਕ ਦਿੱਤਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਮੈਨੂੰ 6 ਮਹੀਨੇ ਜੇਲ੍ਹ ਵਿੱਚ ਵੀ ਰੱਖਿਆ। ਪਰ ਉਹ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹ ਹੈ ਅਤੇ ਅਸੀਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਵਰਕਰ ਹਾਂ।
ਅਸੀਂ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਵਿਰੁੱਧ ਲੜਨ ਵਾਲੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੇ ਸਿਪਾਹੀ ਹਾਂ। ਹੁਣ ਤੱਕ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦਾ ਸ਼ੂਗਰ ਲੈਵਲ ਕਈ ਵਾਰ 50 ਤੋਂ ਹੇਠਾਂ ਜਾ ਚੁੱਕਾ ਹੈ। ਇਸ ਦਾ ਮਤਲਬ ਹੈ ਕਿ ਉਹ ਕਿਸੇ ਵੀ ਸਮੇਂ ਕੋਮਾ ਵਿੱਚ ਜਾ ਸਕਦੇ ਹਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੋ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਪਰ ਭਾਰਤ ਦੀ ਜ਼ਾਲਮ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਨਿਆਂਪਾਲਿਕਾ ਦੇ ਇਤਿਹਾਸ ਵਿੱਚ ਇਹ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਹੈ ਕਿ ਜਦੋਂ ਹੇਠਲੀ ਅਦਾਲਤ ਨੇ ਜ਼ਮਾਨਤ ਦਿੱਤੀ ਤਾਂ ਈਡੀ ਨੇ ਹੁਕਮਾਂ ਦੀ ਕਾਪੀ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਹਾਈਕੋਰਟ ਤੋਂ ਜ਼ਮਾਨਤ 'ਤੇ ਸਟੇਅ ਲੈ ਲਿਆ।
ਭਾਜਪਾ ਸਾਡੀ ਰਿਹਾਈ ਨੂੰ ਰੋਕ ਸਕਦੀ ਹੈ, ਪਰ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦਿੱਲੀ ਵਾਸੀਆਂ ਦੇ ਦਿਲਾਂ 'ਚ ਵੱਸਦੇ ਹਨ, ਇਸ ਨੂੰ ਰੋਕ ਨਹੀਂ ਸਕਦੇ। ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਵੱਸਦੇ ਹਨ। ਭਾਜਪਾ ਜਿੰਨੀ ਮਰਜ਼ੀ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਅਤੇ ਧੱਕੇਸ਼ਾਹੀ ਕਰ ਲਵੇ, ਅਸੀਂ ਝੁਕਣ ਵਾਲੇ ਅਤੇ ਰੁਕਣ ਵਾਲੇ ਨਹੀਂ ਹਾਂ। ਅਸੀਂ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅੱਗੇ ਵਧਦੇ ਰਹਾਂਗੇ।