Monday, 29 April 2024

 

 

खास खबरें पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा वाट्सऐप चैनल जारी कई बाधाओं के बावजूद जिला मोगा में सुचारू रूप से चल रही खरीद प्रक्रिया लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिसार लोकसभा सीट से लड़े 7 चुनावों में जय प्रकाश 3 बार अलग अलग पार्टियों से निर्वाचित हुए सांसद किन्नौर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष, पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर कंगना के लिए मांगे वोट मतदाता जागरुकता के लिए गुरुग्राम के विकास सदन में वोटर्स पार्क का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने गुरूग्राम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर 17) का किया शुभारंभ देश ने मन बना लिया है कि मोदी को ही लाना है : जयराम ठाकुर ‘‘लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज संगरूर आम आदमी पार्टी की राजधानी है और हमेशा रहेगी : भगवंत मान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया चुनाव प्रचार आप नशा नहीं मिटा सकी तो बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही : गुरजीत सिंह औजला भाजपा की जनविरोधी और विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को वोट दें : गुरजीत सिंह औजला पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह समर्थकों ने किया एनके शर्मा के समर्थन का ऐलान परनीत कौर बताए कांग्रेस में मंत्री रहते हुए किसानों के लिए क्या प्रोजैक्ट लेकर आई :एन.के.शर्मा जिस दिन केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा- भगवंत मान कांग्रेस जन कल्याण में विश्वास करती है, न कि चुनिंदा लोगों को फायदा देने में: मनीष तिवारी राजा वडिंग ने व्यापारियों और उद्यमियों से की मुलाकात, उनकी दुर्दशा का समाधान खोजने का लिया संकल्प कांग्रेस में सक्रिय रहे जितेंद्र कुमार तोती अपने 100 समर्थकों सहित भाजपा में शामिल भाजपा की जनविरोधी और विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को वोट दें : गुरजीत सिंह औजला अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने से दिल्ली के कई काम रूके, हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से नहीं दे रहे अस्तीफा

 

स्वर्णिम नीमा - एंटरटेनमेंट गैलेक्सी में एक उभरता चमकता सितारा

Swarnim Neema
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

मुंबई , 06 Jan 2024

इस एंटरटेनमेंट की गतिशील दुनिया में, कुछ लोग दूसरों की तुलना में ज्यादा चमकते हैं। स्वर्णिम नीमा उन चमकते सितारों में से एक है। छोटे और बड़े पर्दे  पर अपनी शानदार अदाकारी  के लिए जाने जाने वाले स्वर्णिम ने अपने टैलेंट, समर्पण और वेर्सटिलिटी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। स्वर्णिम ने बहुत ही छोटी सी उम्र में इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सफर की शुरुआत की थी। 

वह सिर्फ 6 साल के थे जब उन्होंने इस इंडस्ट्री में पहला कदम रखा और उनके लाजवाब टैलेंट ने उन्हें दुसरो से हमेशा अलग और ऊपर रखा। "महाराजा रणजीत सिंह," "मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव," और "पांड्या स्टोर" "परशुराम" "चन्ना मेरेया" "बाल शिव" जैसे धारावाहिकों में उनकी शुरुआती भूमिकाओं ने दर्शकों से जुड़ने की उनकी सहज क्षमता का प्रदर्शन किया।

छोटे परदे पर स्वर्णिम का सफर शानदार रहा है। फिर चाहे 'पांड्या स्टोर' में कृष पांड्या का किरदार हो या फिर  'शिव शक्ति' शो में कार्तिकेय की भूमिका हो, स्वर्णिम ने हर रोल को बखूबी निभाया और अपनी बहुमुखी प्रतिभा का झंडा गाड़ा। उनकी ऑन स्क्रीन प्रजेंस के करिश्मा और भावनात्मक गहराई ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया है। 

स्वर्णिम नीमा एक टैलेंटेड एक्टर ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रतिभाओं में रुचि दिखाते हुए उनमे सक्षम है। फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन से लेकर जिमनास्टिक, तीरंदाजी और तलवारबाजी में महारत हासिल करने तक, स्वर्णिम की रुचि अभिनय के क्षेत्र से कहीं आगे तक फैली हुई है।वह शतरंज में भी काफी रूचि रखते है  और यह बात उनकी सिटी चैंपियनशिप जीत से साफ स्पष्ट होती है।वह राष्ट्रीय  स्तर पर फुटबॉल भी खेल  चुके है। 

एक्टिंग के साथ साथ , स्वर्णिम ने कमर्शियल और एड्स की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनायी है। क्लब महिंद्रा, रागी बाइट्स और वूट जैसे ब्रांड्स  ने उनकी अपील को पहचाना और उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बनाया । उन्होंने कई कमर्शियल और प्रिंट शूट भी किए हैं।स्वर्णिम ने छोटे पर्दे से विज्ञापनों तक अपने आप को बहुत ख़ूबसूरती से ढाला और यह बात स्वर्णिम की क्षमता और यूनिवर्सल अपील जताती है। 

छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के बाद स्वर्णिम ने बड़ी लीग में छलांग मारी और करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके रोल की काफी सराहना हुई। स्वर्णिम के लिए टेलीविजन से सिनेमा तक का ट्रांजीशन सहज था, जिससे साबित हुआ कि उनकी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने मनोज सिद्धेश्वरी तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म "पी से प्यार एफ से फरार" में भी अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया।

एंटरटेनमेंट दुनिया में स्वर्णिम का सफर बहुत ही प्रेरणादायक रहा है और वह अभी भी लगातार रूप से ऑडियंस को अपनी अदाकारी से एंटरटेन करते आ रहे हैं। इस से यह बात साफ साबित होती है कि उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है। चाहे छोटा पर्दा हो या सिल्वर स्क्रीन, स्वर्णिम का अपनी कला के प्रति समर्पण उन्हें औरो से अलग करता है। 

एंटरटेनमेंट के इस बदलती दुनिया में , स्वर्णिम नीम अपने टैलेंट, वेर्सटिलिटी और पैशन की वजह से आज एक चमकते सितारे के रूप में देखे जाते हैं। जैसे जैसे वह नए रस्ते तलाश रहे हैं और नयी ऊंचाइयों को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं , यह इंडस्ट्री बहुत  बेसब्री से उनके जीवन के अगले अध्याय को देखने का इंतजार कर रही है।

 

Tags: TV , Television , Entertainment , Mumbai , Actor , Actress , Mumbai News

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD