Thursday, 13 June 2024

 

 

खास खबरें पंजाब सरकार ने नेत्रहीन व्यक्तियों के सहायकों के लिए मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा शुरू कीः डा. बलजीत कौर मनोहर लाल ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला अमित शाह ने आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में केन्द्रीय गृह मंत्री के रूप में पुन: पदभार ग्रहण किया एच. डी. कुमारस्वामी ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला प्रतापराव गणपतराव जाधव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला अनुप्रिया पटेल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला चिराग पासवान ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला रवनीत सिंह बिट्टू ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय तथा पंचायती राज मंत्रालय का पदभार संभाला पंकज चौधरी ने वित्त मंत्रालय में वित्त राज्य मंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में पदभार ग्रहण किया सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने मोदी 3 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शिखावात से की मुलाकात हलका दिड़बा में बिजली वितरण प्रणाली को अधिक मजबूत करने के लिए 22.12 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैंः हरपाल सिंह चीमा पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात श्रमिकों को सिलिकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए उठाए जा रहे एहतियातिक कदम हरियाणा में सभी जिलों में 21 जून को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ पर प्रातः: 7 से 8 बजे तक होंगे कार्यक्रम आयोजित विद्यार्थियों और अध्यापकों की समस्याओं का त्वरित निदान करें अधिकारी - सीमा त्रिखा हरियाणा द्वारा दिल्ली को दिया जा रहा पूरा पानी : डॉ अभय सिंह यादव 20 जून को हिसार में एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री : डॉ. कमल गुप्ता आतिथ्य सुविधाओं के लिए हरियाणा लागू करेगा स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मुद्दों को हल करने के लिए शुरू किया ‘स्वीप’ कार्यक्रम

 

चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा सिंचाई के लिए ट्रीटेड पानी का प्रयोग दोगुना करने का लक्ष्य

भूजल पर निर्भरता घटाने के लिए छप्पड़ों के पानी का प्रयोग सिंचाई के लिए करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाए: जौड़ामाजरा

Chetan Singh Jauramajra, Chetan Singh Jormajra, Chetan Singh Jouramajra, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 07 Dec 2023

पंजाब के भू एवं जल संरक्षण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज विभाग के अधिकारियों को जहाँ भूमिगत पानी के स्रोतों पर निर्भरता घटाने के लिए सिंचाई के लिए साफ किए गए (ट्रीटेड) पानी के प्रयोग में दोगुना इजाफ़ा करने का लक्ष्य दिया, वहीं छप्पड़ों के पानी का अधिक से अधिक प्रयोग सिंचाई के लिए करने पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए।  

स. जौड़ामाजरा ने पिछले सप्ताह भू एवं जल संरक्षण विभाग का पद संभालने के बाद आज यहाँ महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पहली बैठक के दौरान विभाग के कामकाज का जायज़ा लिया।  भू एवं जल संरक्षण मंत्री ने राज्य के किसानों की भलाई के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाते हुए विभाग को कीमती जल संसाधन को बचाने पर ज़ोर देते हुए किसानों की आमदन में वृद्धि करने के लिए नए प्रोग्राम बनाने और चल रहे जल संरक्षण और प्रबंधन के कार्यों को और तेज़ करने के निर्देश दिए।  

उन्होंने कृषि में नहरी पानी, ट्रीटेड पानी और ख़ास तौर पर छप्पड़ों के पानी का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर ज़ोर दिया ताकि पंजाब के भूजल के गिरते स्तर को रोकने के साथ-साथ छप्पड़ों के पानी की लगातार फिर से भरपायी के साथ ग्रामीण वातावरण में सुधार के साथ प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा।

उन्होंने विभाग को ज़मीनी स्तर पर जागरूकता पैदा करके राज्य में जल प्रबंधन और संरक्षण के लिए लोक लहर शुरू करने का न्योता दिया। विभाग की कंडी क्षेत्र के लिए वॉटरशैड स्कीम का जायज़ा लेते हुए उन्होंने प्रोजैक्ट क्षेत्रों में भूमि रहित किसानों और अन्यों को वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण देकर उनको अधिक से अधिक लाभ देने पर ज़ोर दिया और बाग़बानी विभाग के साथ तालमेल करके अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा।  

विभागीय अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को एक प्रस्तुति देते हुए बताया कि विभाग के कार्यों का मुख्य उद्देश्य सिंचाई पानी का प्रयोग कुशलता में वृद्धि और सिंचाई के लिए वैकल्पिक सिंचाई जल स्रोतों का विकास करना है, क्योंकि राज्य के लगभग 94 प्रतिशत जल स्रोतों का प्रयोग केवल कृषि क्षेत्र में किया जा रहा है।  

अधिकारियों ने मंत्री को भविष्य में की जा रहीं अलग-अलग नयी पहलों के बारे में जानकारी दी। जिक्रयोग्य है कि विभाग के मुख्य कार्यों में भूमिगत पाईपलाइन सिस्टम, कृषि में ट्रीटेड वॉटर का प्रयोग, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम, रेन वॉटर हारवैस्टिंग, वॉटरशैड आधारित प्रोग्रामों के अलावा अन्य कार्य शामिल हैं।  

माईक्रो इरीगेशन अपनाने वाले किसानों के लिए सोलर पम्प सैट स्कीम शुरू करने के लिए विभाग के प्रस्ताव संबंधी कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वह माईक्रो इरीगेशन और सोलर सिस्टम के साथ-साथ खेतों में पानी एकत्रित करने के लिए स्टोरेज पौंड को भी इस स्कीम में शामिल करें ताकि किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार इस एकत्रित किए गए पानी का सुचारू रूप से प्रयोग कर सकें।  

स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने विभाग के सभी प्रोग्रामों को पारदर्शी ढंग से लागू करने और विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता नियंत्रण मापदण्डों को हर स्तर पर कायम रखने के लिए कहा। बैठक के दौरान विभाग के प्रस्तावित पुनर्गठन के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।  इस दौरान श्री महिन्दर सिंह सैनी, मुख्य भूमि पाल, पंजाब समेत विभाग के सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Tags: Chetan Singh Jauramajra , Chetan Singh Jormajra , Chetan Singh Jouramajra , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD