Friday, 19 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों का नहीं कोई किरदार : एन.के.शर्मा 15,000 रुपए रिश्वत लेता ए. एस. आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू पंजाब कांग्रेस ने संगरूर से चुनाव अभियान की शुरुआत की सितारों से भरी एक शाम:सतिंदर सरताज, नीरू बाजवा, देबी मखसुसपुरी, बंटी बैंस और अन्य सितारों के साथ हुआ फिल्म 'शायर' का प्रीमियर! गुजरात के भरुच में भगवंत मान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब, कहा-भरूच में आप की सुनामी है भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई सभी जिला प्रभारियों, अध्यक्षों, महामंत्रियों,मोर्चा व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए गुरजीत सिंह औजला भगवान राम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक : एन.के.शर्मा सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है : डॉ. राजीव बिंदल एकजुटता से एन.के.शर्मा के लिए प्रचार करें सभी हलका इंचार्ज : सुखबीर सिंह बादल बचपन में वेटरिनेरियन बनना चाहती थी नरगिस फाखरी PEC हमेशा से जसपाल जी की दूसरी मां थीं'': सविता भट्टी संत श्री बाल योगेश्वर दास जी महाराज जी ने किया भव्य मंदिर का उद्घाटन संजय टंडन ने समाज में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया पंजाब पुलिस ने 72 घंटों में विश्व हिंदु परिषद के नेता का कत्ल केस सुलझाया; दो हमलावर काबू श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ की तरफ से राम नवमी के अवसर पर महा प्रभात फेरी निकाली गई न्यूरो डायवर्जेंट व्यक्तियों को सपोर्ट करने की आवश्यकता-सान्या मल्होत्रा तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने 'अरनमनई 4' के गाने 'अचाचो' में तापमान बढ़ाया सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला से लोकसभा चुनाव प्रचार की प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ चुनाव प्रचार का किया आगाज अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने श्री मां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका आशीर्वाद मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन

 

बलबीर सिद्धू को वैक्सीन और फतेह किट घोटाले की अध्यक्षता करने के लिए तुरंत बर्खास्त किया जाए : सुखबीर सिंह बादल

पार्टी ने घोषणा की कि अगर बलबीर सिद्धू को 15 जून तक बर्खास्त नही किया जाता, तो वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे

Sukhbir Singh Badal, Shiromani Akali Dal, SAD, Akali Dal, Prof Prem Singh Chandumajra, Janmeja Singh Sekhon, Sharanjit Singh Dhillon, Dr Daljit Singh Cheema, Hira Singh Gabria, Surjit Singh Rakhra, Baldev Mann, Gobind Singh Longowal, Gurbachan Singh Babbehali, Sohan Singh Thandal, Pawan Tinu, N K Sharma, Lakhbir Singh Lodhinagal
Listen to this article

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) , 07 Jun 2021

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू को वैक्सीन और फतेह किट घोटालों की अध्यक्षता करने के लिए तत्काल बर्खास्त करने की मांग की और जोर देकर कहा कि अगर 15 जून तक ऐसा न किया गया तो शिरोमणी अकाली दल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के सामने ‘ घेराव’ करेगा।शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने यहां दो घंटे तक चले सांकेतिक धरने को संबोधित कर रहे थे, जोकि कोविड संकट के कारण विधायक, पूर्व विधायक, हलका प्रभारी और जिलाअध्यक्षों समेत पार्टी की वरिष्ठ लीडरशीप ने अकाली दल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाग लिया ।‘धरने’ वाले स्थल पर बोलते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि ‘ हम वैक्सीन घोटाले में पंजाब के लोगों को न्याय सुनिश्चित करवा कर रहेंगे, जिसमें लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने के बजाय, कांग्रेस सरकार ने निजी संस्थानों को मोटे लाभ पर वैक्सीन बेची । इससे लोगों के जीवन खोना पड़ा जोकि निंदनीय है। इस भ्रष्ट कृत्य के लिए बलबीर सिद्धू सीधे तौर पर जिम्मेदार है और अगर उन्हे बर्खास्त नही किया जाता है तो हम राज्यपाल के पास जाने के अलावा  अदालत में भी जाएंगे।इस अवसर पर सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस सरकार के फतेह किट घोटाले के बारे में बोलते हुए  घोटाले का पर्दाफाश किया। उन्होने कहा कि इस घोटाले के तहत कोविड महामारी के दौरान छह महीने के भीतर ही एक के बाद एक टेंडर आमंत्रित किए गए, जबकि इसके कि पहले टेंडर की अवधि छह महीने के लिए वैध थी।इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार बादल ने कहा कि वास्तविक टेंड संगम मेडिकल स्टोर ने 837 रूपये प्रति किट से प्राप्त किया था, लेकिन तीन अप्रैल को मेडिकल स्टोर को 940 रूपये प्रति किट से हिसाब से टेंडर आंवटित किया गया। उन्होने कहा कि भले ही यह टेंडर साढ़े तीन लाख किट की आपूर्ति के लिए छह महीने की अवधि वैध थी, लेकिन सरकार ने 20 अप्रैल को टेंडर को फिर से आमंत्रित किया और 1226 रूपये प्रति किट के हिसाब से ग्रैडवें निगमन को इसी किट की आपूर्ति के लिए खरीद आदेश जारी किए। उन्होने कहा कि बलबीर सिद्धू यही नही रूके। ‘ एक तीसरा टेंडर जारी किया गया और ग्रैंडवे को 1338 रूपये प्रति किट की कीमत के हिसाब से किट देने के लिए फिर से चुना गया। 

सरदार बादल ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि ग्रैंडवे मेेडिकल लाइसेंस के मापदंड को भी पूरा नही करता है, लेकिन फिर भी सरकार को किट देने के लिए चुना गया। हम इस घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषी को अनुकरणीय सजा देने की मांग करते हैं।अकाली दल अध्यक्ष ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से कहा कि ‘ एक सैनिक हमेशा युद्ध के मैदान में अपनी जिंदगी दांव पर लगाता है और कैप्टन अमंरदिर सिंह की तरह घर में नही छिपता’। उन्होने कहा कि पंजाबियों को इस बात का सदमा लगा कि मुख्यमंत्री खुद प्रचार करने के लिए विज्ञापनों पर 150 करोड़ रूपये खर्च किए, जबकि दवाओं पर वे एक भी रूपया खर्च करने को तैयार नही हैं। उन्होने कहा कि पजांब में कोविड महामारी के दौरान 15 हजार लोगों की मौत के लिए मुख्यमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं, जिसमें राज्य में सबसे ज्यादा मौतों की गिनती शामिल है, जिसका कारण कांग्रेस सरकार द्वारा आॅक्सीजन , दवाओं और सेहत देखभाल सुविधाओं को सुनिश्चित करने से इंकार करना था। उन्होने कहा कि सरकार उन निजी संस्थाओं पर भी लगाम लगाने में नाकाम रही, जिन्होने अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन 15 हजार रूपये तक वसूल कर  लोगों का शोषण किया। ‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने सभी ब्लाकों में कोविड केयर सेंटर खोलने और निर्माताओं से सीधे 1000 करोड़ रूपये की वैक्सीन खरीदने के हमारे अनुरोध को सुनने से इंकार कर दिया, ताकि छह महीने की अवधि में पूरे राज्य की आबादी में वैक्सीन लगाई जा सके।सरदार बादल ने कहा कि उन्होने  राज्य भर में आॅक्सीजन सेवा के साथ साथ लंगर सेवा शुरू करके लोगों के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होने कहा कि एस.जी.पी.सी ने भी इस अवसर पर बढ़चढ़कर कई जगहों पर कोविड सेंटर स्थापित किए हैं।इस धरने में प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जनमेजा सिंह सेखों, शरनजीत सिंह ढ़िल्लों, डाॅ. दलजीत सिंह चीमा, हीरा सिंह गाबड़िया, सुरजीत सिंह रखड़ा, बलदेव सिंह मान, पूर्व एस.जी.पी.सी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल, गुरबचन सिंह बब्बेहाली, सोहन सिंह ठंडल, पवन टीनू, लखबीर सिंह लोधीनंगल, एन.के.शर्मा, डाॅ. सुखविंदर सुक्खी, बलदेव सिंह खैहरा उपस्थित थे। यूथ अकाली दल के अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाणा, परमजीत कौर लांडरा तथा चरनजीत सिंह बराड़, कंवलजीत सिंह रूबी, चरनजीत सिंह कालेवाल, गुरप्रीत सिंह राजूखन्ना तथा एडवोकेट हरमनप्रीत सिंह प्रिंस  गुरइकबाल सिंह महल, बीबी कुलदीप कौर कंग, मनप्रीत कौर डोली भी उपस्थित थे।

 

Tags: Sukhbir Singh Badal , Shiromani Akali Dal , SAD , Akali Dal , Prof Prem Singh Chandumajra , Janmeja Singh Sekhon , Sharanjit Singh Dhillon , Dr Daljit Singh Cheema , Hira Singh Gabria , Surjit Singh Rakhra , Baldev Mann , Gobind Singh Longowal , Gurbachan Singh Babbehali , Sohan Singh Thandal , Pawan Tinu , N K Sharma , Lakhbir Singh Lodhinagal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD