Monday, 29 April 2024

 

 

खास खबरें रति गलानी: इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया 'हीरामंडी' के विशेष प्रीमियर में एक करोड़ की पोशाक पहनी उर्वशी रौतेला ने फ़िल्म 'टिप्पसी' के हरियाणवी किरदार में कायनात अरोड़ा ने जमाया रंग पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा वाट्सऐप चैनल जारी कई बाधाओं के बावजूद जिला मोगा में सुचारू रूप से चल रही खरीद प्रक्रिया लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिसार लोकसभा सीट से लड़े 7 चुनावों में जय प्रकाश 3 बार अलग अलग पार्टियों से निर्वाचित हुए सांसद किन्नौर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष, पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर कंगना के लिए मांगे वोट मतदाता जागरुकता के लिए गुरुग्राम के विकास सदन में वोटर्स पार्क का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने गुरूग्राम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर 17) का किया शुभारंभ देश ने मन बना लिया है कि मोदी को ही लाना है : जयराम ठाकुर ‘‘लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज संगरूर आम आदमी पार्टी की राजधानी है और हमेशा रहेगी : भगवंत मान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया चुनाव प्रचार आप नशा नहीं मिटा सकी तो बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही : गुरजीत सिंह औजला भाजपा की जनविरोधी और विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को वोट दें : गुरजीत सिंह औजला पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह समर्थकों ने किया एनके शर्मा के समर्थन का ऐलान परनीत कौर बताए कांग्रेस में मंत्री रहते हुए किसानों के लिए क्या प्रोजैक्ट लेकर आई :एन.के.शर्मा जिस दिन केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा- भगवंत मान कांग्रेस जन कल्याण में विश्वास करती है, न कि चुनिंदा लोगों को फायदा देने में: मनीष तिवारी राजा वडिंग ने व्यापारियों और उद्यमियों से की मुलाकात, उनकी दुर्दशा का समाधान खोजने का लिया संकल्प

 

सांसद ने किया नारियल तोड कर अंडरब्रिज का विधिवत शिलान्यास

हवन करके अंडरब्रिज के कार्य का विधिवत शुरूआत करते हुए।
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज (प्रशांत कौशिक प्रवीण)

घरौण्डा , 27 Jan 2014

करनाल के सांसद डा. अरविन्द शर्मा ने घरौंडा में फुरलक रोड रेलवे फाटक नम्बर 63 पर बनने वाले अंडरब्रिज का विधिवत शिलान्यास करके निर्माण कार्य की शुरूआत की। यह पुल 6 महीने में बन कर तैयार होगा, इस पुल के निर्माण पर रेलवे व हरियाणा सरकार द्वारा 3 करोड 50 लाख रूपये खर्च होगें।डा. अरविन्द शर्मा ने घरौंडा में बनने वाले अंडरब्रिज के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि उनकी वर्षो पुरानी मांग को आज पुरा कर दिया गया है। इस कार्य को पुरा करने में घरौंडा क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग रहा है। उन्होनें कहा इस पुल के निर्माण से घरौंडा के नजदीक लगते दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। यह पुल 27 फुट चौडा, 15 फुट गहरा व करीब 800 मीटर लम्बा बनेगा,यह रेलवे व हरियाणा सरकार के सयुंक्त सहयोग से बनाया जाएगा इस पुल को रेलवे अपनी परिधी में बनाएगा व बाकी पी.डब्लयु ,द्वारा बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि घरौंडा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक फरवरी से नई दिल्ली से फाजिल्का को जाने वाली बटिण्डा एक्सप्रैस व भिवानी से चण्डीगढ़ को जाने वाली हिमालयन क्वीन गाड़ी का ठहराव हो जाएगा। इन दोनों गाड़ियों का आने-जाने का ठहराव होगा। उन्होने कहा कि जनता की सुविधा के लिए वह हर समय जनता के बीच में रहें हैं और आगे भी जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करते रहगें। 

सांसद ने गिनवाए कार्य-

सांसद ने अपने कार्यकाल में करनाल लोकसभा क्षेत्र तथा घरौंडा के लोगों के लिए किए गए कार्यो को गिनवाया। उन्होने कहा कि बसताड़ा टोल प्लाजा इस क्षेत्र के लोगों के लिए सिर दर्द बन रहा था परन्तु जनता के आर्शिवाद से हमने वहां से टोल को हटवा कर ही दम लिया और शीघ्र ही वहां पर बने पिलरों को भी हटवाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि करनाल को एनसीआर में शामिल करवा कर इस क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होने कहा कि करनाल में कल्पना चावला  मैडिकल कालेज के निर्माण को मंजूरी दिलवा कर उस पर निर्माण कार्य करवाना भी एक टेढ़ी खीर थी जिसे मुख्यमन्त्री श्री भपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रधान मन्त्री स. मनमोहन सिंह के आर्शिवाद से पुरा करवाया। यह मैडिकल कालेज 650 करोड रूपये की लागत से आने वाले करीब 15 महीने में बन कर तैयार हो जाएगा,इस मैडिकल कालेज के बनने से करनाल व आसपास के जिले के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली व चण्डीगढ़ जैसे शहरों में नही जाना पड़ेगा। उन्होने बताया कि करनाल में हवाई अड्डा बनानेकी मंजूरी से करनाल का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हो जाएगा। उन्होने बताया कि उनका प्रयास है कि इस क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए उन्होने सरकार से मांग की है कि बैंकों में युवाओं को स्वरोजगार के लिए दिया जाने वाला ऋण का सरलीकरण किया जाए। 

अपनी तारीफ की-

उन्होने लोगों से बताया कि जो भी उनके पास क्षेत्र का व्यक्ति काम के लिए आता है तो वे कभी उनसे सांसद की हैसियत से नही बल्कि एक आम आदमी की हैसियत से मिलते है हर आदमी के कार्य करने के प्रयास किए जाते है। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गाे के हित के लिए कार्य करती है। देश में मनरेगा,आर.टी.आई.एक्ट,आर.टी.ई.,खाद्य सुरक्षा बिल व प्रियदर्शनी आवास योजना लागू करना यू.पी.ए. सरकार की देन है। उन्होने कहा प्रदेश में मुख्यमन्त्री श्री हुड्डा द्वारा हर वर्ग के लिए समान विकास कार्य करवाए जा रहें है। लोग यह भी कहते सुने गए कि घरौण्डा मे रेल अब रूकेंगी क्योंकि अब चुनाव सिर पर आ चुके हैं जबकी समालखा मे गाडियां काफी समय से रूक रही हैं। वर्षों से सामाजिक संस्थाएं सांसद को पत्र लिखती रही। मगर कार्यवाही शुन्य क्यों रही। इस अवसर पर कांग्रेसी जोगी राम पांचाल, रेलवे इंजिनियर ओ.पी नागपाल व हरप्रित सिंह,पूर्व पार्षद विक्रमजीत चौहान,राकेश सेन सहित सैकडो की सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

 

Tags: DR ARVIND SHARMA

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD