Saturday, 18 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन खरड़ में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दौरा करने के लिए माननीय राज्यपाल पंजाब को अनुरोध पत्र परनीत कौर व गांधी पटियाला हलके के लिए कोई प्रोजैक्ट नहीं लाए:एन.के.शर्मा मलोया में 20 मई को योगी आदित्य नाथ की विशाल चुनावी जनसभा-प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा फिल्म 'करतम भुगतम ' को ऑडियंस का प्यार और बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का पूरा पालन किया जाए: जनरल पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की देखरेख में वोटिंग मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन किया गया फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी / छोरी हरियाणे आली के टीजर में जट्ट और जाटनी के रूप में चमके एमी विर्क और सोनम बाजवा पंजाबी सावधान रहें, आप और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे : डॉ. सुभाष शर्मा आनंदपुर लोकसभा के अंतर्गत आता गढ़शंकर ग्रीन चुनाव के लिए एक मॉडल के रूप में करेगा 2024 की दूसरी छमाही में बड़े OTT शो के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार: मिर्ज़ापुर 3 से ताज़ा ख़बर 2 तक आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र देश में हरित चुनाव का मॉडल बनकर उभरेगा

 

धान की अदायगी और उठवाई के लिए 48 घंटो की समय -सीमा को हर हाल में यकीनी बनाया जायेगा - कैप्टन अमरिंदर सिंह

बीमार चावल मिल ईकाईयों की पुर्नजीवित के लिए प्राथमिक तौर पर कदम उठाने का वायदा

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 28 Sep 2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज वायदा किया कि खरीफ की फसल के आगामी सीजन में किसानों को धान की अदायगी और फसल की लिफिटिंग  के लिए 48 घंटों की समय -सीमा को उन की सरकार दृढ़ता के साथ यकीनी बनाऐगी।आल इंडिया राइस मिल्लरज एसोसिएशन और पंजाब राइस मिल्लरज एसोसिएशन के प्रधान तरसेम सैनी के नेतृत्व में चावल मिल मालिकों की मीटिंग को संबोधित करते  हुये मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा बीमार मीलों के यूनिट पुर्नजीवित करने को पहल के आधार पर विचारने का भरोसा भी दिया।

नगद कर्जा सीमा (सी.सी.एल) के मुद्दे को उनकी सरकार द्वारा हल कर लिए जाने का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की निर्विघ्न खरीद के लिए पूरे बंदोबस्त कर लिए गए हैं और इस बार मंडियों में 182 लाख मीट्रिक टन धान की फसल आने की उम्मीद है जबकि पिछले साल 165 लाख मीट्रिक टन धान का लक्ष्य तय किया गया था।मुख्यमंत्री ने नरमे की बंपर पैदावार पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि अच्छा मौसम रहने कारण और सूबा सरकार, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी और किसानों के संयुक्त यत्नों के स्वरूप पिछले साल की अपेक्षा इस साल 182 प्रतिशत अधिक नरमा मंडियों में पहुँचा है।

संकट से जूझ रही उद्योग की समस्याओं का जल्दी हल निकालने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने डिफालटर हो चुके चावल मिल  मालिकों को अपने बकाए निपटाने के लिए एक मौका देने के लिए एक मुश्त निपटारा स्कीम का हाल ही में ऐलान किया था। इस स्कीम से डिफाल्ट और बीमार कुल 3500 ईकाइर्यों में से लगभग 1500 ईकाईयों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग को पुन: पटरी पर लानेे के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और यह फैसला इन कदमों का ही एक हिस्सा है।मिल मालिकों की मांग के प्रति समर्थन करते हुयेे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बारदाने का प्रयोग और ढुलाई  की दरों का मसला वह केंद्र सरकार के पास उठाएगें और अगले हफते उनकी केंद्रीय खादय मंत्री राम विलास के पासवान के साथ मीटिंग है। उन्होंन अतिरिक्त धान वाले जिलों में उनकी असली इख्तियार 140 प्रतिशत की दर पर धान की फसल मुहैया करवाने के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मिल्लरज को भरोसा दिया कि किसी भी मिल को उसकी समर्थ से अधिक धान की मिलिंग करने के लिए मजबूर नहीं किया जायेगा और सिर्फ उन पर विचार किया जायेगा जो अधिक धान की फसल मिलिंग करने की इच्छा व्यक्त करेगें।

मुख्यमंत्री ने चावल मिल उद्योग को धान की निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए सूबा सरकार से सहयोग करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सांझे यत्नों के निष्कर्ष सदा ही सार्थक निकलते हैं और उन्होंने कपास की फसल पर सफेद मक्खी के हमले को रोकने के लिए किसानों और सरकार की सफल सांझ को भी याद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के खेती वैज्ञानिक और किसानों द्वारा एकजुट हो जाने साथ सफेद मक्खी पर सफलता के साथ काबू पा लिया गया।पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने उद्योग की मंदहाली के लिए अकाली -भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि अकालियों और भाजपाईयोंं ने सूबे को तबाह कर दिया और इस गठजोड सरकार की कमजोर और भ्रष्ट नीतियों के परिणामस्वरूप  सूबे पर 2.08 लाख करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ गया। लाल सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन सरकार बनने के बाद सिर्फ छह महीनों में 300 नयी चावल मीलों स्थापित हो चुकी हैं। उन्होंने मिल मालिकों और सरकार दरमियान किसी भी मसले के हल के लिए पुल के तौर पर काम करने का वायदा किया।

तरसेम सैनी ने मिल मालिकों की समस्याए सुनने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते भरोसा दिया कि सूबे की आर्थिकता को पुन:पैरों पर खड़ा करने के लिए उद्योग पूरा सहयोग देगी। उन्होने कहा कि सूबे में 3672 मिलों के यूनिट हैं जो चार लाख लोगों को रोजगार मुहैया कर रहे हैं और सूबे की खेती विकास में भी अहम योगदान डाला जा रहा है।

मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह, सचिव खादय और सिविल सप्लाई के.ए.पी. सिन्हा और सीनियर कांग्रेसी नेता संजीव कुमार टांडा उपस्थित थे।इस मौके पर राइस मिल्लरज एसोसिएशन के सीनियर उप प्रधान गुरमेज सिंह, आल इंडिया राइस मिल्लरज एसोसिएशन के सीनियर उप प्रधान प्रमोद कुमार, उप प्रधान संजय भूत, राइस मिल्लरज एसोसिएशन के पटियाला के प्रधान गुरदीप सिंह चीमा, राइस मिल्लरज एसोसिएशन संगरूर के प्रधान प्रेम दिड़बा, राइस मिल्लरज एसोसिएशन मुक्तसर के प्रधान भारत भूषण बिटा, राइस मिल्लरज एसोसिएशन जालंधर के प्रधान राज कुमार, राइस मिल्लरज एसोसिएशन पटियाला के स्थानीय प्रधान संजीव गोयल, एसोसिएशन के मोगा के प्रधान विनोद कुमार और सीनियर उप प्रधान बालकृष्ण बाली, एसोसिएशन के फतेहगढ़ साहिब जिले के प्रधान इन्द्रजीत सिंह संधू और एसोसिएशन के लुधियाना जिला के प्रधान हरी ओम उपस्थित थे।

 

Tags: Amarinder Singh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD