Sunday, 19 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुरुक्षेत्र से 'आप' उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए किया प्रचार महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते "आप" नेता : जय इंद्र कौर वर्ल्ड क्लॉस की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध : विजय इंदर सिंगला इलेक्शन लोकतंत्र है और यहां हथियारों की नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए : गुरजीत सिंह औजला अकाली दल के घोषणा पत्र में पंथक और क्षेत्रीय मजबूती का आहवाहन परिवर्तन की सरकार ने किया पंजाब को कर्जदार - गुरजीत औजला डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से जालंधर जिले के युवक का शव पहुंचा भारत दो साल में हमारी सरकार और मेरे काम को देखें, फिर तय करें कि आपको क्या चाहिए: मीत हेयर सीपीआई एम.एल. (लिबरेशन) ने की गुरजीत औजला के पक्ष में चुनावी रैली सनौर में अकाली दल प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन खरड़ में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का दौरा करने के लिए माननीय राज्यपाल पंजाब को अनुरोध पत्र परनीत कौर व गांधी पटियाला हलके के लिए कोई प्रोजैक्ट नहीं लाए:एन.के.शर्मा मलोया में 20 मई को योगी आदित्य नाथ की विशाल चुनावी जनसभा-प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा फिल्म 'करतम भुगतम ' को ऑडियंस का प्यार और बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का पूरा पालन किया जाए: जनरल पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की देखरेख में वोटिंग मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन किया गया फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी / छोरी हरियाणे आली के टीजर में जट्ट और जाटनी के रूप में चमके एमी विर्क और सोनम बाजवा पंजाबी सावधान रहें, आप और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे : डॉ. सुभाष शर्मा आनंदपुर लोकसभा के अंतर्गत आता गढ़शंकर ग्रीन चुनाव के लिए एक मॉडल के रूप में करेगा 2024 की दूसरी छमाही में बड़े OTT शो के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार: मिर्ज़ापुर 3 से ताज़ा ख़बर 2 तक आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र देश में हरित चुनाव का मॉडल बनकर उभरेगा

 

ओडिशा में कृषि मंत्री पर अंडे फेंके, मप्र में किसान आंदोल जारी

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

भुवनेश्वर/भोपाल , 10 Jun 2017

मध्य प्रदेश में किसानों के हिंसक आंदोलन पर चुप्पी साधने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के वाहन पर शनिवार को युवा कांग्रेस की ओडिशा इकाई के सदस्यों ने अंडे फेंके। कांग्रेस कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में गोलीबारी में किसानों के मारे जाने की घटना का विरोध कर रहे थे। कृषि मंत्री पर अंडों से हमला तब किया गया, जब वह यहां राज्य अतिथिशाला से खुर्दा जिले के जतानी जा रहे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए। केंद्रीय मंत्री 'सबका साथ, सबका विकास' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा के दौरे पर हैं।चश्मदीदों ने कहा कि हालांकि अंडा मंत्री को नहीं लगा, लेकिन कुछ अंडे उनके आधिकारिक वाहन के सामने टूटे।घटना के बाद, पुलिस आयुक्त ने एक प्राथमिकी दर्ज की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लोकनाथ महारथी भी शामिल हैं।मंत्री को किसान विरोधी बताते हुए महारथी ने कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में किसानों की बर्बर हत्या के बाद राधा मोहन सिंह को कृषि मंत्री के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप माझी ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।

माझी ने कहा, "अंडों से हमला उन्हें उनकी गलती का अहसास कराने के लिए किया गया, ताकि ओडिशा तथा देश के अन्य हिस्सों के किसानों की समस्याओं का समाधान हो।"मंदसौर जिले में पुलिस की गोलीबारी में छह किसानों की मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन का मुख्य केंद्र मध्य प्रदेश है, जहां फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन जैसे ही शनिवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई, हालात तनावपूर्ण हो गए।जिलाधिकारी ओ.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि मंदसौर में स्थानीय बाजार खुले, जिसके बाद लोग राशन लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि अशांत क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।श्रीवास्तव ने कहा, "अगर हालात का सामान्य होना जारी रहा, तो सोमवार से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा।"मंदसौर शहर के बाहरी इलाके में स्थित थोक कृषि बाजार (मंदसौर कृषि उपज मंडी) में वीरानी छाई रही, क्योंकि शनिवार को लगातार 10वें दिन कोई भी किसान अपना उत्पाद बेचने नहीं आया।किसान ऋण माफी तथा अपने उत्पादों की कीमतों को बढ़ाने की मांग को लेकर बीते एक जून से ही हड़ताल पर हैं।

अनुमान के मुताबिक, हड़ताल के कारण राज्य के कृषि क्षेत्र को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। सामान्य तौर पर इस बाजार में पूरे मध्य प्रदेश तथा पड़ोसी राजस्थान के हिस्सों से लगभग 5,000 किसान अपना उत्पाद बेचने आते हैं और अनुमानित तौर पर रोजाना पांच करोड़ रुपये का कारोबार होता है।मंदसौर तथा इससे जुड़ा नीमच जिला किसानों के आंदोलन का केंद्र बिंदु है, जबकि किसानों पर छह जून को की गई पुलिस की गोलीबारी के बाद यह राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल चुका है।मध्य प्रदेश के किसानों के जोरदार प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में शांति बहाली होने तक शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने अपना कार्यालय भेल दशहरा मैदान से चलाने का फैसला किया है, जहां वह उपवास पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक खुले मंच का काम करेगा, जहां किसान तथा लोग उनसे सीधे मुलाकात करने में सक्षम होंगे।विपक्ष ने शिवराज के उपवास के फैसले की आलोचना की है।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि यह सब तमाशा है। उन्होंने कहा, "उन्होंने मंदसौर में मारे गए किसानों के परिवारों तथा पटाखे की फैक्ट्री में मारे गए 25 लोगों के परिवारों से मिलने पर कभी विचार नहीं किया।"वहीं, दिल्ली में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कृषि को एक 'नुकसान वाला पेशा' बनाने और किसानों की शिकायतों का समाधान गोलियों से करने का आरोप लगाया।

 

Tags: PROTEST

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD