5 Dariya News

Commonwealth Games: इंग्लैंड में भारत के वेटलिफ्टरों का जलवा.. अब Gururaja Poojary जीता मेडल

Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला दूसरा पदक, गुरुराजा ने 269 किग्रा भार उठाकर जीता Bronze Medal

5 Dariya News

बर्मिंघम 30-Jul-2022

Commonwealth Games का आज दूसरा दिन है। आज का दिन भारत के वेटलिफ्टरों के नाम रहा। भारत की झोली में आज दो मेडल आए हैं। भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भारवर्ग Bronze Medal जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा मेडल है। इस मुकाबले को गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अंजील ने जीता। 

गुरुराज पुजारी (Gururaja Poojary) ने 269 किलोग्राम भार उठाकर मेडल जीता। पुजारी ने स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम भार उठाया। पुजारी लगातार दूसरे  कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में मेडल जीतने में सफल रहे। गुरुराज पुजारी से पहले भारत के युवा वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 55 किलो स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। 

Also read एलपीयू की फीमेल पहलवान बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी

महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सरगर गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए। उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो ) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने कुल 249 किलो वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया। श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

Also read नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल: 89.30 मीटर भाला फेंक कर बना डाला नेश्नल रिकॉर्ड,पूरे देश में जश्न

सरगर ने मिक्स्ड जोन में कहा, लिफ्ट के दौरान कोई गलती नहीं हुई। अचानक मुझे दाहिनी कोहनी पर बहुत वजन महसूस हुआ और मैं नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रेनिंग में मैं 143 किलो वजन उठाता हूं। मुझे गोल्ड जीतना था। मैं सिल्वर से खुश नहीं हूं क्योंकि मैने चार साल से गोल्ड के लिए अभ्यास किया था। मैं खुशी है लेकिन खुद से नाराज भी हूं।