Adhir Ranjan को हुआ गलती का अहसास: बोले-राष्ट्रपति से माफी मांगूंगा..लेकिन इन पाखंडियों से नहीं
5 Dariya News

Adhir Ranjan को हुआ गलती का अहसास: बोले-राष्ट्रपति से माफी मांगूंगा..लेकिन इन पाखंडियों से नहीं

Droupadi Murmu को राष्ट्रपत्नी कहने वाले कांग्रेस सांसद Adhir Ranjan ने अपनी गलती मांन ली है.. सफाई देते हुए बोले- मैं बंगाली हूं, मेरी हिंदी अच्छी नहीं है

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Jul-2022

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए बयान को लेकर आज पूरा दिन संसद में पूरा दिन हंगामा हुआ। बीजेपी ने सोनिया गांधी को माफी मांगने को कहा। इसी बीच अधीर रंजन ने कहा है कि इस मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ना घसीटा जाए। मैं राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगूंगा। लेकिन इन पाखंडियों से कभी माफी नहीं मांगूंगा।

दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को 'राष्ट्रपत्नी' बोल दिया था। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर जमकर निशाना साध रही है। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी और गरीब विरोधी बताया। उन्होंने इस मामले में सोनिया गांधी से माफी की मांग की है।

Also read:-  संसद में लगे Sonia Gandhi इस्तीफा दो के नारे, Smriti Irani से बोली सोनिया- Don't talk to me

वहीं, इस विवाद पर अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगने के लिए समय मांगा था। लेकिन बीजेपी सोनिया गांधी पर निशाना क्यों साध रही है। मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि आगे आकर मुझसे लड़े। हमारी नेता, जो महिला हैं, उन्हें टारगेट न करें। मैं फिर कह रहा हूं कि गलती हुई है। मैं बंगाली हूं। मेरी हिंदी अच्छी नहीं है।

Also read:- अब Mirzapur में बवाल:परमहंस आश्रम में गोलीबारी, साधु की मौत,Adgadanand महाराज की हत्या की साजिश

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हिंदुस्तान के राष्ट्रपति हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं। एक बात मुंह से निकल गई। जुबान फिसल गई। तो क्या मुझे फांसी पर लटका दोगे। बीजेपी राई का पहाड़ बना रही है। वहीं आज इस मुद्दे को लेकिन संसद में सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बहस इस हद तक बढ़ गई कि सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से Don't Talk To Me तक कह दिया था। 

Also read:- खुलासा:जानिए कैसे Mukhtar Baba ने रेस्टोरेंट में बैठे-बैठे रची पूरी कानपुर हिंसा? सब उगल रहा है