5 Dariya News

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर फूटा मंत्री प्रताप सिंह का गुस्सा, कही बड़ी बात

कहा हत्यारों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा, अपराधी कोई भी हो उसको फाँसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है

5 Dariya News

उदयपुर 29-Jun-2022

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या से पूरा देश गुस्से में है। ऐसे में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भी इस वरदारत पर अपना गुस्सा व्यक्त किया उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'पूरे देश में आज जो माहौल बिगड़ा है, कहीं पर भी जो सांप्रदायिकता का माहौल है। उस माहौल को ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है। जो माहौल बिगड़ा है वह बीजेपी की करतूत है। राजस्थान में किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ने देंगे। जिन अपराधियों ने अपराध किया है उन्हें ठोककर मारेंगे। किसी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। ये मानकर चलना जब फांसी का फंदा गले में पड़ेगा तब इन्हें दर्द का पता चलेगा। जब पुलिस इन्हें पीटेगी तब पता चलेगा पुलिस का डंडा किसे कहते हैं। बीजेपी ने पूरे देश में बार-बार माहौल बिगाड़ा है। राजस्थान में इस तरह की घटना चाहे किसी भी धर्म का व्यक्ति करे उसे हम छोड़ेंगे नहीं। कन्हैयालाल की हत्या कर इन दोनों व्यक्तियों ने जो हीरो बनने की कोशिश की है। हम इनकी हीरोपंथी निकाल देंगे।'

Also read Breaking: उदयपुर कांड के बाद अब नवीन जिंदल को मिली धमकी, कहा 'कन्हैया की तरह काटेंगे गला'

राजस्थान पुलिस और प्रशासन पर उठे सवाल   

इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद राजस्थान पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं ऐसे में इन सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा ‘पूरे देश में केंद्र सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। वही आग राजस्थान में भी लगी हैं। लेकिन यहां अपराधी बचेंगे नहीं। अपराधियों के लिए मैंने साफ तौर से कहा है कि राजस्थान में इन्हें हम ठोककर मारेंगे, फांसी का फंदा गले में डालेंगे।’  

Also read Breaking: 8 साल के बेटे ने नुपुर शर्मा को किया था सपोर्ट... आज दिनदिहाड़े हो गई पिता की हत्या

इससे पहले मंत्री ने किया था ट्वीट

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इससे पहले एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा ‘एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महपाप है ,धर्म कायरर्ता  और धोखा नही सिखाता हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक  के मारेगी तब  दर्द का पता चलेगा।’ 

आगे कहा ‘अपराधी कोई भी हो उसको फाँसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है ॥’

एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महपाप है ,धर्म कायरर्ता और धोखा नही सिखाता हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा ।

अपराधी कोई भी हो उसको फाँसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है ॥

— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) June 28, 2022

कन्हैयालाल की पत्नी ने की इंसाफ की मांग   

कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या के बाद उनकी पत्नी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल दिखा। जो फ़िलहाल सदमे में हैं। लेकिन  कन्हैयालाल की पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई उसने कहा , 'आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा।' कन्हैयालाल की भांजी ने कहा कि हमारे घर से मामा जी को आज मारा गया है, कल किसी और के घर से मारा जाएगा। इसलिए आरोपी को हर हाल में फांसी की सजा होनी चाहिए। यही नहीं एक अन्य परिजन ने ANI से बात कर कहा कि अगर अपराधियों को वक्त रहते सजा नहीं दी तो इनके हौंसले और खुल जाएंगे इसलिए इन्हें ऐसी सजा दी जानी चाहिए की इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले इनकी खुद की रूह कांप जाए। 

Also read उदयपुर दहशत : दर्जी का सिर काटने के आरोप में दो गिरफ्तार, कर्फ्यू लगा, इंटरनेट बंद

फिलहाल राजस्थान के हालात ऐसे हैं कि घटना के बाद शहर में उत्पन्न हुए तनाव को देखते हुए जिले के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। राज्यभर में 24 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था और आगामी एक माह के लिये प्रदेश में निषेधाज्ञा लगा दी गई थी।