Brahmastra Trailer: फिल्म ‘Brahmastra’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही क्यों उठी Boycott करने की मांग? ट्विटर पर बनाया बढ़ा मुद्दा

5 Dariya News

Brahmastra Trailer: फिल्म ‘Brahmastra’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही क्यों उठी Boycott करने की मांग? ट्विटर पर बनाया बढ़ा मुद्दा

5 Dariya News

16-Jun-2022

Brahmastra Trailer: आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। लेकिन हाल ही में फिल्म से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें की ट्रेलर के रिलीज होने के बाद अब ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। क्या आप जानते हैं आखिर क्या है माजरा? 

5 साल से बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को अब अचानक Boycott करने की मांग उठ गई है।  ऐसे में आप भी ये जानने की कोशिश कर रहें होंगे की #BoycottBrahmastra का ट्रेंड चल क्यों रहा है हम आपको बताते हैं कि फिल्म के ट्रेलर में ऐसा क्या देख लिया है जिसकी वजह से ये ट्विटर पर बनाया बढ़ा मुद्दा बन गया है।

फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर (Brahmastra Trailer) रिलीज होते ही दर्शकों ने इसे बार- बार देखने की चाह जग गई उन्हें ये ट्रेलर इतना पसंद आया की ट्रेलर के रिलीज़ होते ही लगभग एक घंटे में ये मिलियन्स व्यूज को क्रॉस कर गया ऐसे में किसी ने फ़िल्म के VFX की तारीफ़ की तो किसी ने फिल्म की कहानी की लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने फिल्म में एक इतने छोटे सीन को देखा की फिल्म को Boycott करने की मांग उठ गई। 

ये भी पढ़ें:SRK In Brahmastra: ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे शाहरुख खान, निभाएंगे ये किरदार

दरअसल फ़िल्म के ट्रेलर में एक सीन आता है जिसमें रणवीर कपूर जूते पहनकर मंदिर की घंटी को बजाते हैं। इसी सीन को देखते हुए लोगों ने ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र  #BoycottBrahmastra का ट्रेंड शुरू कर दिया।

एक यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘ये जूते लेकर मंदिर में क्यों प्रवेश कर रहा है.’

जूतों के साथ मंदिर में एंट्री करना, हम यहीं उर्दूवुड से उम्मीद कर सकते हैं। बॉलीवुड सनातन धर्म के प्रति हमारी भावनाओं को आहत करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। #BoycottBrahmastra 

एक अन्य यूजर ने लिखा है. ‘जूते पहनकर मंदिर की घंटियां बजाना… यही साउथ और हिंदी फिल्मों का अंतर है… साउथ इंडस्ट्री हिंदू कल्चर का सम्मान करता है.’ इस तरह के तमाम कमेंट लोग इस ट्रेलर को देखने के बाद कर रहे हैं. #BoycottBrahmastra 


ये भी पढ़ें:  दक्षिण की चार भाषाओं में 'ब्रह्मास्त्र' पेश करेंगे एस एस राजामौली

‘ब्रह्मास्त्र’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसे हिंदी के अलावा अन्य 4 भाषाओं में भी रिलीज़ किया जा रहा है फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं. फिल्म में एक ओर जहां रणबीर शिवा का रोल निभाने जा रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट ईशा के किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर शिवा बनाकर दुनिया की रक्षा करते दिखेंगे। 

फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो ये 9 सिंतबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

English : #BoycottBrahmastra Trends On Twitter For Many Reasons. Read Inside