5 Dariya News

बड़ी खबर: काबुल के स्कूल में 3 ब्लास्ट, 25 बच्चों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने स्कूलों को निशाना बनाया है

5 Dariya News

दिल्ली 19-Apr-2022

काबुल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने स्कूलों को निशाना बनाया है। काबुल में मंगलवार सुबह स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। खबर है कि इन धमाकों में अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है और कितने घायल हुए है इस पता अभी नहीं चल पाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।

कहा जा रहा है कि जहां ये ब्लास्ट हुए वहां शिया समुदाय के लोग रहते थे और अकसर ISIS आतंकी उन पर हमला कर देते हैं। टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने धमाके की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

20 मिनट 3 धमाके

पहला धमाका राजधानी के मुमताज एजुकेशनल सेंटर के पास हुआ। ये धमाके 20 से 25 मिनट के अंतर से हुए। इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरा धमाका अब्दुरहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ जब बच्चे क्लास अटेंड करके बाहर आ रहे थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चे स्कूल से बाहर जा रहे थे, तभी ब्लास्ट हुआ। जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी भी आतंकवादी गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

English : Three Blast In Kabul School, Many Killed & Wounded In Incident