50 lakh Antyodaya Families to get the benefit of Domestic Gas cylinder @Rs. 500 : Nayab Singh Saini
CM launches Online Portal for Har Ghar-Har Grihni Yojana
Chandigarh
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini today launched an online portal for Har Ghar-Har Grihni Yojana for providing Domestic Gas cylinder @Rs. 500 to the Antyodaya families. Notably, during the state-level Hariyali Teej programme organized at Jind, the Chief Minister had announced to provide Domestic Gas cylinder @Rs. 500.
The Chief Minister said that about 50 lakh Antyodaya families will be benefited. Besides this, the scheme is likely to benefit the state's women with Rs. 1500 crore annually.The Chief Minister said that the goal of our double-engine government is to make the lives of the poor and Antyodaya families easier.
As part of this initiative, the portal will provide gas cylinders to about 50 lakh BPL families at Rs. 500 each. The Haryana government will bear the additional cost of more than Rs. 500 per cylinder. The subsidy amount will be credited to the consumer’s account.
Sh. Nayab Singh Saini said that beneficiaries can register for the scheme once from their homes via the link https://epds.haryanafood.gov.in. The beneficiaries can refill upto 12 cylinders in a year. The remaining amount (over Rs. 500) will be credited back to their accounts each month. Information regarding this will be sent to the consumer’s mobile phone via SMS.
Additional Chief Secretary, Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Department, Dr. Sumita Misra, Principal Secretary to Chief Minister, Sh. V. Umashankar, Additional Principal Secretary to Chief Minister, Smt. Ashima Brar, and Director General, Information, Public Relations, Languages, and Culture Department, Sh. Mandip Singh Brar were present on the occasion.
अंतोदय परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, लगभग 50 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ : नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने हर घर-हर गृहिणी योजना का आनलाइन पोर्टल किया लांच
चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाली तीज के पर्व पर जींद की पावन धरा पर हुए सम्मेलन में उन्होंने घोषणा की थी कि प्रदेश के लगभग 50 लाख अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस का सिलेंडर मिलेगा। आज उस घोषणा के तहत हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से आनलाइन पोर्टल लांच करके मूर्त रूप दिया गया है। इस योजना से प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार का उदेश्य है कि गरीब और अंतोदय के जीवन को सुगम बनाना है। इसी कड़ी में पोर्टल के तहत लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 रुपये अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार ही https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ता वर्ष में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक मास उनके खाते में वापस डाली दी जाएगी। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी।
इस अवसर पर खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशीमा बराड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ मौजूद रहे।
Nayab Singh Saini flagged off the Tiranga Yatra from Kalka Mandi
Under the Har Ghar Tiranga Abhiyan, citizens should hoist the tricolour at their homes and establishments, urges the Chief Minister
Kalka
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini said that the Tricolor is our pride and identity, it is our collective duty to uphold its respect. He urged people to participate in the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign launched by Prime Minister, Sh. Narendra Modi by hoisting the Tricolor at their homes and establishments, contributing to realizing the dream of a new India envisioned by the brave martyrs who sacrificed their lives for the nation.
Sh. Nayab Singh Saini was addressing the gathering at a programme organised in Kalka, district Panchkula today. On this occasion, he flagged off the Tiranga Yatra with slogans of ‘Bharat Mata Ki Jai’ from Kalka Mandi and concluded at the Shri Kali Mata Temple in Kalka. Earlier, the Chief Minister visited the historic Shri Kali Mata Temple in Kalka and the Gurudwara Sahib to seek blessings.
Independence Day is a Day to remember the Martyrs
The Chief Minister said that Independence Day is dedicated to remembering those brave martyrs who sacrificed their lives to protect our Bharat Mata. He further said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has called upon the citizens to hoist the National Flag at every home so that we can honour the sacrifice of the countless heroes who fought for our freedom.
Sh. Nayab Singh Saini said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has committed to transforming India into a developed nation by 2047, and about 140 crore citizens are playing their part in this mission. He said that Haryana is also fully committed to achieve this goal, with every citizen actively contributing to the effort.
The Chief Minister said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has implemented numerous schemes for the welfare of all sections of the society. In a significant move towards environmental conservation, he has launched a ‘Ek Pedh Maa Ke Naam’ campaign. Under this campaign, he has urged people to plant at least one sapling on birthdays, anniversaries, or other joyful occasions and to ensure their protection.
He also highlighted that the Prime Minister has given international recognition to the country's ancient yoga practices.On this occasion, former MLA Smt. Latika Sharma, senior leader Smt. Banto Kataria, Deputy Commissioner, Dr. Yash Garg, Deputy Commissioner of Police, Himadree Kaushik and other dignitaries were present.
नायब सिंह सैनी ने कालका मंडी से तिरंगा यात्रा को किया रवाना
हर घर तिरंगा मुहिम के तहत नागरिक अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लगाएं तिरंगा : नायब सिंह सैनी
कालका
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है, जान है और इसका सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई हर घर तिरंगा मुहिम में भागीदारी करते हुए अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाएं और देश के लिए मर-मिटने वाले रणबांकुरों द्वारा देखे गए नए भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें।
श्री नायब सिंह सैनी आज जिला पंचकूला के कालका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय के उदघोषों के साथ तिरंगा यात्रा को रवाना किया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा कालका मंडी से शुरू होकर श्री काली माता मंदिर, कालका में सम्पन्न हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में भी शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।श्री काली माता मंदिर से कालका मंडी कार्यक्रम स्थल तक स्थानीय लोगों और बच्चों ने मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सहर्ष लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
स्वतंत्रता दिवस क्रांतिकारियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का दिन
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिन उन क्रांतिकारियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने हमारी भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है ताकि हम देश को आजादी दिलवाने वाले असंख्य वीरों की शहादत को याद कर सकें।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने में 140 करोड़ देशवासी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा भी प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने में पीछे नहीं है और प्रदेश का एक-एक नागरिक इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए उन्होंने 'एक पेड़ मां' के नाम अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे जन्मदिन, वर्षगांठ या परिवार में अन्य खुशी के मौकों पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्राचीन योग शैली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई। इस मौके पर पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम कालका लक्षित सरीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Panchkula gets two major projects worth Rs. 315 crores
CM lays foundation stone for World-Class Shooting Range Sports Complex and State Institute of Engineering and Technology in Sector-32
Panchkula
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini today laid the foundation stone of significant projects worth Rs. 315 crores in Panchkula. These include laying the foundation stone of Engineering and Technical Institute costing Rs. 150 crores and a world-class shooting range to be established at a cost of Rs. 165 crores.
Besides this, he also announced an additional grant of Rs. 10 crores for the development works of Panchkula.Addressing the ceremony, Sh. Nayab Singh Saini said that these two projects would be milestones in the development of Panchkula.
He expressed pride that the foundation stones for these projects were laid on International Youth Day, and emphasized that they would ensure a bright future for the youth.The Chief Minister stated that these two institutions will benefit not only the people of Haryana but also the youth from the neighbouring states of Himachal Pradesh and Punjab.
He said that the world-class shooting range, to be established on 13.75 acres, would be constructed at an estimated cost of Rs. 150 crores and would be completed within the next two years. The State Institute of Engineering and Technology, to be established on 10 acres, would be built at an estimated cost of Rs. 165 crores and would be completed within the next three years.
Shooting Range to benefit Athletes from Punjab and Himachal Pradesh
Sh. Nayab Singh Saini said that today’s youth are showcasing their talents in both traditional and other sports. He said that this international-level shooting range would nurture talented shooters who would bring national and international recognition to the state.
He further said that Haryana’s own Manu Bhaker and Sarabjot Singh, who won medals in shooting at the Paris Olympics, as examples of this success. He added that athletes from Haryana, as well as neighbouring Punjab and Himachal Pradesh, would also be able to do practice at this shooting range.
State Institute of Engineering and Technology admissions begin in 2023-24
The Chief Minister stated that the State Institute of Engineering and Technology in Panchkula would be the premier technological education institution in Northern India. Admissions for the academic year 2023-24 have already started, with classes for 90 students being conducted at the Government Polytechnic in Sector-26.
This year, the institute will offer courses in emerging technologies such as Artificial Intelligence and Machine Learning, Cyber Security, and Robotics & Automation, with a capacity to admit 180 students, said Sh. Nayab Singh Saini.
Vidhan Sabha Speaker expresses gratitude for the Two Major Projects
Earlier speaking on the occasion, Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta expressed gratitude to the Chief Minister for gifting two significant projects to Panchkula. He described the day as historic for Panchkula residents, as it marks the laying of the foundation for projects that will significantly contribute to the bright future of the youth on International Youth Day.
National and International Games can be hosted in the shooting range
Sh. Gian Chand said that the shooting range would not only provide practice opportunities for emerging shooters but also host national and international competitions. Additionally, an international sports science and recovery centre would be established.
He stated that students from Panchkula and across the state, as well as neighbouring regions, would receive technological education at the State Institute of Engineering and Technology, and contribute to national development. The two projects unveiled today are fundamental to Haryana’s progress and the bright future of its youth, said Sh. Gian Chand Gupta.
Principal Secretary, Technical Education Department, Sh. D. Suresh, CEO, Panchkula Metropolitan Development Authority Sh. K.M. Pandurang, Director General, Skill Development & Industrial Training, Department, Sh. Vivek Aggarwal, Media Secretary, Sh. Praveen Attrey, and other dignitaries remained present on this occasion.
मुख्यमंत्री ने पंचकुलावासियों को 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी का किया शिलान्यास
पंचकूला
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूलावासियों को लगभग 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंजस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है वह युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगी।
उन्होंने कहा कि 13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाली इस विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और यह आगामी दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। 10 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी का निर्माण लगभग 165 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और यह आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा।
हरियाणा के साथ लगते पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी शूटिंग रेंज में कर सकेंगे अभ्यास
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज युवा परम्परागत खेलों के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलम्पिंक में शूटिंग में ही पदक जीतकर देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा के अन्य क्षेत्रों और हरियाणा के साथ लगते पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में किया आरम्भ
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में स्थापित होने वाला स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रौद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन संस्थान होगा। इस राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में आरम्भ कर दिया गया था तथा विद्यार्थियों की कक्षाएं राजकीय बहुतकनीकी सेक्टर-26 के परिसर में 90 विद्यार्थियों के साथ शुरू की थी। इस वर्ष से संस्थान में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्सिज जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन में 180 विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमताओं के साथ आरम्भ किया जा रहा है।
हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि इस कालेज में छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाएगा। जिससे वो उद्योग की मांगों को पूरा कर सकेंगे और राज्य एवं देश के विकास में योगदान देंगे। हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे युवा ना केवल रोजगार प्राप्त करेंगे बल्कि उद्यमी भी बनेंगे।
बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षित करने के लिए प्रयासों के तहत सरकार द्वारा हरियाणा में राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न संस्थाओं की स्थापना की गई है। जिसमें पंचकूला में निफट, उमरी कुरूक्षेत्र में एनआईडी, महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केन्द्र (बोलने और सुनने में अक्षम छात्रों के लिए) जो कि उत्तर भारत में पहला ऐसा एकमात्र संस्थान है।
15 नये पॉलिटेक्निक और 4 नये राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की करी स्थापना
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रोद्योगिक के उभरते क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने और हरियाणा के युवाओं के लिए अधिक रोजगार की संभावनाएं पैदा करने के लिए पिछले 10 वर्षों में 15 नये पॉलिटेक्निक और 4 नये राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों की स्थापना की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी पॉलिटेक्निक में वर्ष 2023-24 तक छात्रों की प्रवेश क्षमता 4590 और 4 राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश क्षमता 1110 बढ़ाई गई है।
दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूलावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। जब मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। जो हमारे युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम साबित होंगी।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों की कर सकेंगे मेजबानी
उन्होंने कहा कि इस शूटिंग रेंज के स्थापित होने से शूटिंग के उभरते खिलाड़ी ना केवल यहां अभ्यास कर सकेंगे बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी। इसके अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय एथिलीटों द्वारा खेल विज्ञान और रिकवरी केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी में पंचकूला के साथ-साथ प्रदेशभर से बच्चे यहां पर प्रौद्योगिकी शिक्षा प्राप्त करके इंजीनियर बन सकेंगे और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। आज की ये दोनों परियोजनाएं हरियाणा की प्रगति के साथ-साथ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण परियोजना के सीईओ श्री केएम पांडूरंगा, कौशल विकास और ओद्योगिक प्रशिक्षक विभाग के महानिदेशक श्री विवेक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया सचिव प्रवीन अत्रेय, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, गौतम राणा, सिद्धार्थ राणा और जेपी जांगड़ा, पार्षद राकेश वाल्मीकि, रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
On International Youth Day, the Chief Minister launched three Schemes
Drone Didi, Contractor Saksham Yuva, IT Saksham Yuva schemes to provide new opportunities for Women and Youth
Panchkula
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini has urged the youth to bring about social change with their hard work and dedication towards making India a developed nation, so that the Prime Minister's vision to make India a developed nation can be realized.He said that the greater the participation of youth in democracy, the more the country and state will benefit.
Various schemes are being implemented by the government for the youth, and they should take advantage of these schemes to contribute to making India a developed Nation, said Sh. Nayab Singh Saini.The Chief Minister was addressing a state-level program on International Youth Day in Panchkula today. On this occasion, he also inaugurated the Drone Didi, Contractor Saksham Yuva, and IT Saksham Yuva schemes.
CM announces for giving 80 percent or maximum Rs. 8 Lakh Subsidy for Purchasing Drones and Equipment
The Chief Minister said that the Namo Drone Didi Scheme announced by the Prime Minister has been implemented in the state. Under this scheme, 500 women and 5,000 women from self-help groups (SHGs) will be trained by 2025, and a drone will be provided to these SHGs to assist farmers in the agricultural sector.
He also announced an 80 percent subsidy or a maximum of Rs. 8 lakh for purchasing drones and equipment for SHGs. The cost of this initiative will be approximately Rs. 54 crore.He further said that under the Contractor Saksham Yuva Yojana, 10,000 youths having engineering degrees and diplomas will be given skill training to start their own businesses and become contractors.
These youths will need to register on the Haryana Engineering Works Portal, after which they will be provided an interest-free loan of up to Rs. 3 lakh for one year. Thus, such youths will be able to take contracts up to Rs. 25 lakh in Panchayati Raj institutions and municipal bodies.
Youth registered under the Saksham Yuva Yojana to get increased allowance, announces CM
The Chief Minister said that under the IT Saksham Yuva Yojana, courses in networking, mobile technology, and other technical areas will be developed by Skill University for youths aiming for careers in the IT sector, providing job opportunities in various departments and private sectors.
The Chief Minister announced an increase in the unemployment allowance for youths registered under Saksham Yuva Yojana. From August, 12th pass youths will receive an allowance increased from Rs. 900 to Rs. 1,200, graduates from Rs. 1,500 to Rs. 2,000, and postgraduates from Rs. 3,000 to Rs. 3,500. This announcement will benefit 2,61,000 youths in the state.
During the program, the Chief Minister distributed cheques of Rs.1,11,000 to students from poor families who scored 90 percent marks in 12th grade under the Medhavi Chhatravriti Yojana. Besides this, he also flagged off the Skill Yatra, which aims to raise awareness and alertness about skills among the youth of the state.
Government Committed to enhance Youth Skills and Employment Opportunities
The Chief Minister said that the government is committed to realizing their potential through dedicated efforts. Various impactful programs like Make in India and Startup India are being implemented to enhance employment opportunities for youths, develop their skills, and invigorate them with new enthusiasm, thus strengthening the economic status of the country and the state, he said.
Sh. Nayab Singh Saini said that along with the Vishwakarma Skill University, modern training programs are being conducted in several technical institutions to equip youths with skills, with over 1 lakh youths trained so far to become self-reliant. Furthermore, the establishment of the MSME department aims to promote micro, small, and medium enterprises, he said.
Changes in NEP to make every Youth in the State skilled by 2030
The Chief Minister said that several changes have been made in the state under the new National Education Policy (NEP). Technical institutions have been linked with industries, and skill promotion has been emphasized to ensure that every youth in the state is skilled by 2030. He said that the Haryana government is working effectively on this to achieve the goal of sustainable development.
He said that the present state government has made merit-based recruitment on about 1.44 lakh posts and will soon fill an additional 37,000 posts. The Foreign Cooperation Department has been established to help youths secure jobs abroad and protect them from fraud. Thousands of youths studying in colleges have been provided with passports. A new startup policy has been developed, making the state a better centre for startups, said the Chief Minister.
Haryana Youth Shine Globally in Sports
The Chief Minister praised Haryana’s youth for making the country proud in the Olympic Games. The achievements in sports are enhancing the state's prestige. Medal-winning athletes from the state have made both the country and the state proud. Under the state’s sports policy, medal-winning athletes are being awarded crores of rupees, he said.
Sh. Nayab Singh Saini said that Haryana is moving forward to make youths self-reliant and capable. He urged the youth to be positive, make good use of time, and commit to their duties. The government has provided job security for 1.20 lakh outsourced employees and so that they could get facilities benefits like permanent employees. Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta, Political Advisor to Chief Minister, Sh. Bharat Bhushan Bharti, District Administration officers, and other dignitaries were present on this occasion.
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री ने तीन योजनाओं का किया शुभारंभ
ड्रोन दीदी, कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा व आईटी सक्षम युवा योजना से महिलाओं व युवाओं को मिलेंगे नए अवसर
चण्डीगढ
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने प्रभाव से समाज में परिवर्तन लाने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें ताकि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं की लोकतंत्र में जितनी ज्यादा भागीदारी होगी, देश व प्रदेश उतना ही लाभान्वित होगा।
सरकार द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, युवा इन योजनाओं का लाभ उठाकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। विकसित भारत का सपना केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन ही नहीं है बल्कि हर नागरिक का सपना है। सभी को साथ लेकर इस विजन को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ड्रोन दीदी योजना, कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना व आईटी सक्षम युवा योजना का भी लोकार्पण किया। ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित नमो ड्रोन दीदी योजना राज्य में लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक 500 महिलाओं तथा स्वयं सहायता समूह की 5000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों को एक ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कृषि क्षेत्र में किसानों को सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस कार्य पर लगभग 54 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और कॉन्ट्रैक्टर बन सकें। इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार ऐसे युवा पंचायती राज संस्थाओं और निकायों में 25 लाख रुपए तक के ठेके ले सकेंगे।
सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा
उन्होंने कहा कि आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल युनिवर्सिटी द्वारा नेटवर्किगं, मोबाईल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएगें, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपए, स्नातक को 1500 से 2000 रुपए तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 61 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इसके अलावा स्किल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक एवं सचेत करने का कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। सरकार युवाओं की सोच को मूर्तरूप देने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे अनेक प्रभावी कार्यक्रम क्रियान्वित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, युवाओं को दक्ष बनाने तथा उनमें नए उत्साह का संचार करने की दिशा में सफल प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाया जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ साथ कई तकनीकी संस्थानों में युवाओं को कौशल विकास में निपुण बनाने के लिए आधुनिक युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया गया है ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसके अलावा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई विभाग का गठन किया गया है।
राज्य के हर युवा को 2030 तक हुनरमंद बनाने के लिए एनईपी में किए बदलाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई बदलाव किए गए है। इसके साथ ही तकनीकी संस्थानों को उद्योगों के साथ जोड़ा गया है और इनमें कौशल को बढ़ावा दिया गया है ताकि 2030 तक राज्य के हर युवा को हुनरमंद बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस पर बेहतर तरीके से कार्य कर रही है ताकि सतत विकास के इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 1.44 लाख पदों को योग्यता के आधार पर भरने का कार्य किया है। इसके अलावा 37 हजार पद जल्द ही भरें जाएगें। उन्होंने कहा कि युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने और जालसाजी से निजात दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग का गठन किया गया है और महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले हज़ारों युवाओं के पासपोर्ट बनाने का कार्य किया गया है।स्टार्टअप की नई नीति बनाई गई है जिससे राज्य एक बेहतर केन्द्र के रूप में उभर रहा है।
हरियाणा के युवाओं ने खेलों में पूरी दुनिया में देश का नाम चमकाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के युवा ओलंपिक खेलों में पूरी दुनिया में देश का नाम चमकाने का कार्य कर रहे है। खेलों में मिल रही उपलब्धियों से प्रदेश का सीना गर्व से ऊंचा हो रहा हैं।प्रदेश के 5 पदक विजेता खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। सरकार की खेल नीति के तहत पदक लाने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।
कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर दी सभी सुविधाएं
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा युवाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक, धैर्यवान, समय का सदुपयोग करने, अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। सरकार ने 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर उन्हें पक्के कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य भी उपस्थित रहे।
Comprehensive plan is being formulated to provide a permanent solution to the waterlogging problem in Ambala city : Aseem Goel Naneola
Ambala
Haryana Minister of State for Transport & Women and Child Development Department, Sh. Aseem Goel Naneola stated that a comprehensive plan is being formulated to provide a permanent solution to the waterlogging problem in Ambala city.
In order to address this issue, the Public Health Department will establish a stormwater disposal system near Dashmesh Market, Indrapuri, and Jaraut Road in Ambala. The tenders for this project are expected to open today and tomorrow, which will significantly aid in the drainage of rainwater from areas like Cloth Market, Nadi Mohalla, Jaraut Road, Indrapuri, and the surrounding regions.
The Transport Minister was visiting the waterlogged areas in Ambala today. After his visit, Shri Aseem Goel Naneola mentioned that cities are typically designed to withstand 50 mm of rain in 24 hours, but in the past 22 to 24 hours, Ambala city has received over 250 mm of rainfall, five times the usual amount. This has led to waterlogging in some areas.
Although water has receded in some places, others remain waterlogged. Departmental teams are actively working in the field to ensure the quickest possible drainage of rainwater. He also informed that 48 pumps are being utilized for the drainage work. Apart from this, the Public Health Department is handling water drainage through the Banuri Naka Disposal, Ganesh Vihar, Indrapuri, and another disposal system.
The Transport Minister, along with officers from the Municipal Corporation, Public Health Department, Irrigation Department, Public Works Department, Urban Development Authority, and other relevant departments, conducted an inspection of waterlogged areas such as Cloth Market, Shukla Kund Road, Khanna Palace Road, Manav Chowk, Sector 8 and 9, Jandli, and others.He directed the concerned officials to coordinate and expedite the water drainage process in these areas.
He also mentioned that the administration is working diligently to address the waterlogging situation, and every possible measure will be taken to resolve it. Earlier today, Sh. Aseem Goel Naneola held a meeting with senior officers from Chandigarh and administrative officers of Ambala district at the rest house in Ambala city, focusing on finding a permanent solution to the waterlogging issue.
अंबाला शहर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिये एक विस्तृत योजना बनाई जा रही है : असीम गोयल नन्यौला
चंडीगढ़
हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि अंबाला शहर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिये एक विस्तृत योजना बनाई जा रही है ताकि शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलवाई जा सके। इसके साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबाला की दशमेश मार्किट, इन्द्रपुरी व जड़ौत रोड़ के नजदीक स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल सिस्टम बनाया जाएगा। इसके आज व कल टैंडर खुल जाएंगे और इससे कपड़ा मार्किट, नदी मोहल्ला, जड़ौत रोड़ क्षेत्र व इन्द्रपुरी व आस-पास के क्षेत्रों को काफी हद तक बरसाती पानी की निकासी में मदद मिलेगी। परिवहन मंत्री आज अंबाला में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे।
श्री असीम गोयल नन्यौला ने दौरा करने के बाद कहा कि कोई भी शहर इस प्रकार डिजाइन किये जाते हैं कि वह 24 घंटे में 50 एम.एम. की बारिश झेल ले लेकिन पिछले 22 से 24 घंटों में पांच गुणा अधिक यानि 250 एम.एम. से ज्यादा बारिश अम्बाला शहर में आंकी गई है। इसके चलते ही कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। आज काफी हद तक कुछ क्षेत्रों से पानी उतरा भी है और कुछ क्षेत्रों में जलभराव अभी भी है।
इन क्षेत्रों से बरसाती पानी की निकासी जल्द से जल्द हो सके, इसके लिये विभागीय टीमें फील्ड में रहकर कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 48 पंपों के माध्यम से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनूढ़ी नाका डिस्पोजल, गणेश विहार, इंद्रपुरी व एक अन्य डिस्पोजल के माध्यम से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री ने आज नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कपड़ा मार्किट, शुक्लकुंड रोड़, खन्न पैलेस रोड़, मानव चौक, सेक्टर 8 व 9, जंडली व अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इन क्षेत्रों से पानी निकासी के लिये समन्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी कहा कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिये प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिये हर संभव कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व श्री असीम गोयल नन्यौला ने जलभराव की स्थिति के स्थाई समाधान के दृष्टिगत आज सुबह रेस्ट हाउस अम्बाला शहर में चंडीगढ़ से आए उच्च अधिकारियों व जिला अम्बाला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
A two-day review meeting with vice-chancellors and registrars of universities was held at Raj Bhavan
Haryana will be the first state in the country to implement the New Education Policy - Governor Bandaru Dattatraya
Chandigarh
Haryana Governor, Sh. Bandaru Dattatraya stated that education is an investment that secures the future of society and individuals. Governor, Sh. Dattatraya was addressing Vice-Chancellors and Registrars of state universities on the first day of a two-day review meeting held at Raj Bhavan today.
He emphasised that the New Education Policy (NEP) will prove to be a game-changer for the Indian education system and expressed confidence that Haryana will have the honour of being the first state in the country to fully implement the NEP.He further said that the scope of the NEP 2020 is vast and flexible, aiming to provide world-class quality and employment-oriented education to the youth within a set time frame.
The meeting also discussed serious matters such as the swift implementation of the NEP across the state, ensuring transparent and merit-based recruitment against regular positions in universities, and the adoption of two villages by each university under the ‘Unnat Bharat Abhiyan’, the Governor added.Governor, Sh. Dattatraya said that universities should collaborate with leading global universities and encourage students to pursue studies abroad as well.
Apart from this, he emphasised the need for universities to introduce new courses in fields such as Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotic Process Automation, Edge Computing, Quantum Computing, Virtual Reality, Cybersecurity, and the Internet of Things. This would enable students to start their own startups and become job creators after completing their education.
The Governor also praised the efforts of Maharshi Dayanand University, Rohtak, and Kurukshetra University, Kurukshetra, in implementing the NEP, advising other universities to follow them. He also appreciated the 70 percent campus placement achievement by Shri Vishwakarma Skill University, Palwal.
Governor, Sh. Dattatraya said that Haryana is the sports capital of the country, with its youth winning more medals at the international level than any other state. Therefore, he encouraged universities to develop international-level sports infrastructure and also assured the Vice-Chancellors that any pending university matters at the government level would be approved swiftly.
Notably, on Monday, the Union Ministry of Education released the ranking of the top 50 government universities in the country. Four universities from Haryana made the list. Maharshi Dayanand University, Rohtak secured the 35th position, Kurukshetra University, Kurukshetra was at the 41st position, Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar was at the 47th position, and Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University, Hisar was at the 48th position.
The Governor extended heartfelt congratulations and best wishes to the vice-chancellors of these universities, their entire teams, and the students. The Governor also congratulated and wished all vice-chancellors and registrars for their outstanding work in the field of education. He expressed hope that students would study with even more dedication and hard work in the new academic session.
Chief Secretary, Sh. T.V.S.N. Prasad, Additional Chief Secretary, Animal Husbandry and Dairying Department, Dr. Raja Sekhar Vundru, Director General, Medical Education and Research Department, Sh. Saket Kumar, Principal Secretary, Higher Education Department, Dr. D. Suresh, Secretary to Governor, Sh. Atul Dwivedi, Director, Agriculture and Farmers Welfare Department, Sh. Rajnarayan Kaushik, Chairperson, Haryana State Higher Education Council, Dr. Kailash Chandra Sharma, Vice President of Haryana State Higher Education Council Prof. S.K. Gakhar and Vice Chancellors and Registrars of state universities also remained present.
नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त करेगा : बंडारू दत्तात्रेय
देश के टॉप 50 राजकीय विश्वविद्यालयों में से हरियाणा के 4 विश्वविद्यालयों ने पाया स्थान
चंडीगढ़
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा समाज की उन्नति के लिए भविष्य को सुरक्षित करने वाला निवेश है, जिससे राष्ट्र के हर व्यक्ति के जीवन में उजियाला आता है और वह सदैव कांतिमय बनकर चमकता है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक में राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कुलसचिवों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी। नई शिक्षा नीति यह भी सुनिश्चित करती है कि सभी गतिविधियाँ एक ही लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा’ की ओर निर्देशित हों।उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 का क्षेत्र बहुत विशाल और लचीला है। यह व्यापक होने के साथ-साथ अथाह भी है। नई शिक्षा नीति को लागू कर हम निर्धारित समयावधि में नौजवानों को विश्व स्तरीय गुणवत्ता पूर्वक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने आज नई शिक्षा नीति को प्रदेश में किस प्रकार जल्दी से जल्दी पूर्ण रूप से लागू किया जाए, विश्वविद्यालयों में नियमित पदों के विरुद्ध भर्ती मेरिट आधार पर पारदर्शी तरीके से पूरी करने जैसे कुछ गंभीर विषयों पर भी चर्चा की।
इसके साथ ही उन्नत भारत अभियान के तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा दो गांवों को गोद लेने के बारे में भी चर्चा हुई।राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर के अग्रणी विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध करें और विद्यार्थियों को दूसरे देशों में भी जाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। दूसरे देशों के बच्चों को भी अपने देश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आकर्षित करना चाहिए।
इसके साथ ही प्रत्येक विश्वविद्यालय में मातृभाषा में शिक्षा देने को भी प्रोत्साहित करना भी कारगर कदम होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, एज कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी, साइबर सिक्योरिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे नए कोर्स शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए। जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्टार्टअप्स शुरू करें और जॉब क्रिएटर बनें।
उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य विश्वविद्यालयों को इनका अनुसरण करने की सलाह दी।राज्यपाल ने 70 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट करने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल की भी सराहना की।
राज्यपाल ने सभी कुलपतियों और कुलसचिवों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के 50 प्रतिशत बच्चों से इंटरेक्शन करे। क्लासरूम, छात्रावास, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर या अन्य कार्यक्रम के माध्यम से भी छात्रों से इंटरेक्ट करे। इससे विश्वविद्यालय का सकारात्मक माहौल बनेगा।राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा देश की खेल राजधानी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के युवा अन्य राज्यों से कई अधिक मेडल जीत कर लाते हैं, इसलिए विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए। राज्यपाल ने कुलपतियों को आश्वस्त किया कि सरकार के स्तर पर किन्हीं कारणवश अटके विश्वविद्यालयों के कार्यों को जल्द अप्रूवल दिलवाएंगे।सोमवार को भारत के शिक्षा मंत्रालय ने देश के राजकीय विश्वविद्यालयों में से प्रथम 50 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की।
जिसमें हरियाणा के 4 विश्वविद्यालयों ने स्थान पाया हैं। सबसे पहले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक 35वें स्थान पर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र 41 वें स्थान पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार 47वें स्थान पर और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार 48 वें स्थान पर रहे है। राजयपाल ने इन सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उनकी पूरी टीम के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी इसके लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू, मेडिकल एजूकेशन और रिसर्च विभाग के महानिदेशक साकेत कुमार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. डी. सुरेश, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक राज नारयण कौशिक, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. एस. के. गक्खड़ सहित राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति व कुलसचिव भी मौजूद रहे।
The Har Ghar Tiranga Yatra inspires every citizen with a Spirit of Patriotism : Subhash Sudha
Karnal
Haryana Minister of State for Urban Local Bodies, Subhash Sudha, flagged off the Har Ghar Tiranga Yatra from the Irrigation Department's rest house in Indri, Karnal. During this he also paid tribute to the martyrs. MLA, Sh. Ram Kumar Kashyap also remained present on this occasion. The participants in the yatra, especially the youth, showed great enthusiasm.
The yatra, which began from the rest house, passed through various locations in the city before concluding back at the rest house.On this occasion, Sh. Subhash Sudha said that the Har Ghar Tiranga Yatra inspires every citizen with a sense of patriotism.He said that the yatra is organised to honour the brave sons of ‘Maa Bharti’ who sacrificed their lives for the freedom and protection of the Nation.
He emphasised that India has always been a land of heroes, and whenever the country faced a crisis, the brave sons sacrificed their lives to protect it. The Minister said that through this Tiranga Yatra, the aim is to foster patriotism among people so that the sacrifice of our great martyrs is never forgotten.
हर घर तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्रभक्ति की भावना से करती है प्रेरित : सुभाष सुधा
करनाल
हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा ने आज करनाल के इंद्री के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के प्रांगण से हर घर तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद एवं शहीदों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। इसी कड़ी में इंद्री विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली हर घर तिरंगा यात्रा के संयोजक एवं विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले, विशेषकर युवाओं में विशेष उमंग, उत्साह व जोश दिखाई पड़ रहा था। यह शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से चलकर शहीदी चौक पर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होकर फिर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में ही सम्पन्न हुई।इस मौके पर हरियाणा शहरी एवं स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत का और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्रभक्ति की भावना के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों की याद में जिन्होंने भारत माता की आजादी व देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनके सम्मान में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत देश सदा वीरों की भूमि रहा है और जब-जब भी हमारे देश पर कोई संकट आया तो देश के वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि इस शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों में देश के प्रति देशभक्ति निर्माण करना है ताकि महान शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सके। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि असंख्य वीर शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं और हम सभी का दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी बनता है कि हमें उन महान वीरों की शहादत को नमन कर उन्हें सम्मान दें।
Election Commission of India Reviews Preparations for Upcoming Haryana Assembly Elections
Chandigarh
The Election Commission of India is on a two-day visit to Haryana to review preparations for the upcoming Assembly elections. On the first day, Chief Election Commissioner, Sh. Rajiv Kumar, along with Election Commissioners, Sh Gyanesh Kumar and Dr. Sukhbir Singh Sandhu, met with representatives of national and state political parties.
Following this, the Commission held a review meeting with Divisional Commissioners, Range IGs, District Election Officers, and Superintendents of Police to discuss election preparations in detail.Sh. Rajiv Kumar and the Election Commissioners met with Haryana's Chief Secretary, Sh. TVSN Prasad, Director General of Police, Sh. Shatrujeet Kapur and Administrative Secretaries.
Haryana Chief Electoral Officer, Sh. Pankaj Agarwal also briefed the Commission on poll preparations along with State Police Nodal Officer. Tomorrow the Commission will be meeting enforcement agencies.
भारत निर्वाचन आयोग ने की आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा
चंडीगढ़
हरियाणा के आगामी विधानसभा आम चुनावों के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग 2 दिवसीय हरियाणा दौरे पर है। आज पहले दिन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार व डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।इसके बाद आयोग ने मण्डल आयुक्तों, रेंज आईजी, जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
इसके अलावा, श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों ने हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर और प्रशासनिक सचिवों के साथ भी अहम बैठक की। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी के साथ आयोग को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। कल आयोग प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक करेगा।
We are ready to make any sacrifice for the honor of the Tricolor : Kanwar pal
Minister flags off Tiranga Yatra at Jagadhri
Jagadhri
Haryana Agriculture and Farmers' Welfare Minister, Sh. Kanwar Pal today flagged off the Tiranga Yatra from Shri Ram Leela Bhawan, Jagadhri. The citizens welcomed the yatra with grand floral garlands at various points along the route.
On this occasion, Sh. Kanwar Pal said that the country cannot exist without the tricolor. The tricolor is a symbol of national unity. We are ready to make any sacrifice to uphold the honor of the tricolor. The Tiranga Yatra will instill a sense of patriotism in every citizen of the country, said the Minister.
Sh. Kanwar Pal said that not only in India but also in every corner of the world, this Tiranga Yatra is being held. This year, the yatra will break all previous records, and every citizen will hoist the tricolor at their home. The Har Ghar Tiranga campaign will make history in the country.
He emphasized that the freedom was achieved after the sacrifice of millions of brave hearts, and it is our duty to preserve it.The Minister remarked that the country's soldiers shed every drop of their blood for the honor of the tricolor. The enthusiasm and passion of the participants in the Tiranga Yatra are motivating every soldier, he said.
Sh. Kanwar Pal said that countless brave soldiers have sacrificed their lives for the country's freedom. Every citizen will always remember their sacrifice and draw inspiration from it. He added that under the guidance of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, this program is being organized across the country, with the event concluding on August 15.
This yatra will instill a sense of patriotism in every citizen and convey the message of unity. We must maintain the honor, pride, and dignity of the tricolor, which represents the sacrifice of thousands of martyrs and symbolizes our national identity, said the Minister.
तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार: कंवरपाल
तिरंगा यात्रा में नागरिकों ने लगाए भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष
जगाधरी
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में युवाओं ने श्री राम लीला भवन जगाधरी से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा चौक बाजार जगाधरी, प्रकाश चौक, हनुमान गेट, घास मंडी, पंसारी बाजार, खेड़ा बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड़ होते हुए श्री रामलीला भवन जगाधरी में संपन्न हुई। यात्रा का जगह -जगह नागरिकों ने फूलों की मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है। तिरंगा देश की एकता का प्रतीक है। तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत करेगी।उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के हर कोने में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बार यह यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ेगा व हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरायेगा।
हर घर तिरंगा अभियान देश में इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी लाखों करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसको बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है। मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश का जवान तिरंगे की आन के लिए अपने खून का कतरा-कतरा बहा देता है। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का जोश व जुनून हर जवान को उत्साहित करने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य वीर जवानों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा व उनके बलिदान से प्रेरणा लेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को होगा।
यह यात्रा देश के हर नागरिक में देश भक्ति की भावना का संचार करने का कार्य करेगी व अखंडता में एकता का संदेश देगी। हमें तिरंगे की आन, बान व शान को कायम रखना है। यह तिरंगा हजारों शहीदों की शहादत के बाद बना है जो हमें देश भक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है और हमारे देश की पहचान है।
Youth should invest their energy in building society and nation - Dr. Kamal Gupta
Sirsa
Haryana Minister for Health, AYUSH, and Civil Aviation Minister, Dr. Kamal Gupta, stated that our nation is about to complete 77 years of independence, and we will be celebrating the 78th anniversary of our freedom on the upcoming 15th of August. This independence has been achieved through the sacrifice of the lives of our country's brave martyrs and freedom fighters.
Dr. Kamal Gupta was addressing the event as the chief guest organized under the 'Har Ghar Tiranga' campaign in Sirsa today. He inaugurated the program by lighting a lamp. During the event, Dr. Kamal Gupta also administered the national pledge to those present and announced a grant of Rs. 2 lakh for the school.
Dr. Gupta stated that today, our country is emerging as a global powerhouse, reaching the height of progress. He mentioned that India is a country of youth, and young people are reservoirs of energy. Youth should contribute to society and nation-building.
He emphasized that the ‘Tiranga’ is a symbol of the pride, dignity, and honor of our country. Seeing the tricolor waving proudly fills us with a sense of patriotism and instills enthusiasm within us. He encouraged citizens not only to hoist the tricolor at their homes but also to make others around them aware regarding the campaign.
युवा समाज व राष्ट्र निर्माण में लगाएं अपनी ऊर्जा - डा. कमल गुप्ता
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन
सिरसा
हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हमारी आजादी के 77 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और हम आगामी 15 अगस्त को आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाएंगे। यह आजादी हमें हमारे देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन की शहादत देकर मिली है।
डॉ. कमल गुप्ता आज सिरसा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान डा. कमल गुप्ता ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय प्रतिज्ञा भी दिलवाई तथा विद्यालय को दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश पूरे विश्व में बलशाली होकर उभर रहा है और उन्नति के शिखर पर है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा ऊर्जा का भंडार होते हैं। युवाओं को समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है।
शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है वहीं हमारे अंदर एक जोश का संचार होता है। उन्होंने कहा कि नागरिक न केवल अपने घरों पर तिरंगा फहराएं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए जागरूक करें। सभी मकानों के साथ-साथ दुकानों, प्रतिष्ठानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराएं।
Youths should take inspiration from Martyrs who sacrificed their lives for the Country - Seema Trikha
Faridabad
Haryana Minister of State for Education, Seema Trikha said the younger generation should take inspiration from the martyrs who have sacrificed their lives for the country. The Minister said this while participating as the chief guest in the Tiranga Yatra organised in SGM Nagar, Faridabad. The Yatra began at Patel Chowk and concluded at Badkhal Lake.
The Minister also paid floral tributes to the statue of Sardar Vallabhbhai Patel. She acknowledged Sardar Vallabhbhai Patel’s significant role in uniting the princely states and in shaping India. She said that Patel’s statue is often referred to as the Statue of Unity due to his immense contribution.
Smt. Seema Trikha emphasised that martyrs are a source of inspiration for the youth. She said that the Tiranga Yatra strengthens the sense of patriotism among the youth. She urged people to hoist the National Flag at their homes, offices, shops, and factories by August 15 to honour the known and unknown martyrs who sacrificed their lives for the country’s freedom and security.
देश पर प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों से युवा प्रेरणा लें - सीमा त्रिखा
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने एसजीएम नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
फऱीदाबाद
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज फऱीदाबाद के एसजीएम नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह यात्रा पटेल चौक से प्राम्भ होकर बड़खल झील पर जाकर समाप्त हुई।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को दूध से अभिषेक कराकर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि आज हम पटेल जी को नमन करते हुए जिन्होंने देश की साड़ी रियासतों को जोड़ा और भारत को भारत बनाने में पटेल जो का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए इनके स्टेचू को स्टेचू ऑफ लिबर्टी कहा जाता है।
देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों को आज हम नमन करके पटेल चौक से बड़खल झील तक तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और इसी के साथ एक पेड़ मां के नाम मुहीम और विभाजन विभीषिका के रूप में हर शहीद की समृद्धि में बड़खल झील में 1800 पौधे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे है। जिससे बड़खल झील का सौन्दर्यीकरण होगा और वातावरण को भी लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि शहीद युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से विशेषकर युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है। तिरंगा हमारे दिल की धड़कन है और यह हमेशा ऐसे ही धड़कता और लहराता रहे।
उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने घरों, कोठियों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों सहित तमाम कार्यालयों पर आगामी 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के ज्ञात अज्ञात शहीदों जिन्होंने देश की आजादी में और देश की सुरक्षा के लिए अन्य युद्धों में शहादत दी है। उन्हें शत-शत श्रद्धांजलि देकर राष्ट्र का स्वतंत्रता दिवस मनाएं। तिरंगा यात्रा में अमित आहूजा, शोभित अरोड़ा, हरिंदर भड़ाना और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हरियाणा में श्रमिक जागरूकता सम्मेलन में एक क्लिक से डालें 2006 पंजीकृत श्रमिक लाभार्थियों के खाते में डाले पौने तीन करोड़ रुपये
प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए लागू की है अनेक योजनाएं :श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा
भिवानी
हरियाणा के श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की उसके नागरिकों की मेहनत से मापी जाती है और जब देश की आर्थिक व व्यावसायिक मजबूती की बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम हमारे श्रमिकों का आता है। पूरे देश में हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां का युवा पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रदेश का नाम चमका रहा है। इस मौके पर श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और वित्त मंत्री जेपी दलाल ने एक बटन दबाकर बहल, सिवानी और लोहारू के 2006 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में पौने तीन करोड़ रुपये की राशि डाली।
श्रम मंत्री आज भिवानी जिले की बहल अनाज मंडी में आयोजित श्रमिक जागरूकता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज लोहारू के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। श्रम विभाग ने श्रमिकों के परिवारों के उज्जवल भविष्य में विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिसमें श्रमिकों की बेटी की शादी स्कूली छात्राओं को स्कूटी देने महिलाओं के काम के लिए सिलाई मशीन देने औजार खरीदने आदि योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्रमिक परिवारों और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, इससे श्रमिक परिवारों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। सरकार का हर संभव प्रयास है कि पंजीकृत श्रमिकों को उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ हर हाल में मिले।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में श्रमिकों के लिए 130 श्रमिक कैंटीन संचालित है जिनमें मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब आदमी की भलाई के लिए वचनबद्ध है सर सरकार ने सरकार ने गरीब परिवारों के लिए 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि यह सरकार की पारदर्शी व गरीब हितैषी योजना का ही परिणाम है कि आज गरीब घरों के बच्चे मेरिट के आधार पर बड़े-बड़े पदों पर नौकरी पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस सोच है कि गरीब एवं पात्र जरूरतमंद लोगों को उनका हक दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पंजीकरण के साथ ही श्रमिकों के खाते में 48 घंटे के अंदर है 1100 रुपये आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक सवा आठ लाख श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें हरियाणा पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।इस मौके पर वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि श्रमिक जागरूकता सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य मकसद श्रमिकों को उनके अधिकारों और योजनाओं के बारे में जागरूक व जानकारी देना है।
उन्होंने कहा कि लोहारू, सिवानी और बहल में मजदूर को सीएससी सेंटर पर पैसे देने की जरूरत नहीं है, उनके द्वारा मजदूरों और गरीब आदमियों के लिए निशुल्क सीएससी सेंटर खोले गए हैं, गरीब आदमी किसी भी सेंटर पर जाकर अपना कार्य करवा सकते हैं।उन्होंने मंच पर उन्होंने मंच पर भी 18 लाभार्थियों को एक प्रतीक के रूप पर विभिन्न योजनाओं के तहत चेक प्रदान किए।
Tricolour is the pride and honour of our Nation; it is every citizen's duty to respect it : Sports Minister Sanjay Singh
Tiranga Yatra have instilled a strong sense of patriotism in the youth : Sanjay Singh
Chandigarh
Minister of State for Sports, Environment, Forest, and Wildlife, Sh. Sanjay Singh, stated that the Tricolour is the pride and honour of our nation. It is the duty of every citizen to respect it. He said that the present government has decided to organise ‘Tiranga Yatra’ in every village panchayat, and these yatras have filled the younger generation with a strong sense of patriotism.
The Sports Minister flagged off a ‘Tiranga Yatra’ yesterday evening from Ghamroj village to Alipur village in Gurugram. During the event, he also paid floral tributes to martyrs at the 'Shaheed Smarak'.Sh. Sanjay Singh stated that we must honour the martyrs, as they have sacrificed their lives for the nation's protection.
He further stated that following the call of the Prime Minister, Sh. Narendra Modi, the 'Har Ghar Tiranga' campaign is being conducted until August 15. He urged everyone to participate in this campaign and hoist the Tricolor at their homes.
The credit for the country's athletes performing better day by day also goes to Prime Minister, Sh. Narendra Modi. Initiatives like 'Har Ghar Tiranga' and marathons not only enhance the spirit of patriotism among the youth but also foster sportsmanship, he added.Sarpanch, Ghamroj village, Smt. Sadhna, C.E.O, Zila Parishad. Jag Niwas, and other dignitaries also remained present during the Yatra.
तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान व शान है, तिरंगा का पूरा सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है- खेल मंत्री संजय सिंह
तिरंगा यात्राओं ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का भर दिया है पूरा जोश- श्री संजय सिंह
गुरुग्राम
हरियाणा के खेल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान व शान है। तिरंगा का पूरा सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने तिरंगा यात्राएं प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित करने का फैसला किया है और इन यात्राओं ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का पूरा जोश भर दिया है।
खेल मंत्री ने गत सायं गुरुग्राम के गांव घामडौज से ग्राम अलीपुर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गांव के मुख्य शहीद चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज हम यहां पर सुख एवं चैन के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के जवान सरहदों पर डटकर सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ही शहीदों को नमन करना चाहिए, क्योंकि इन शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहीद युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से विशेषकर युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने घरों पर मान-सम्मान सहित तिरंगा फहराएं और उसकी हिफाजत करें। उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी खेलों में दिन-प्रतिदिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जाता है।
हर घर तिरंगा, मैराथन जैसे आयोजनों से जहां युवाओं में देश भक्ति की भावना प्रबल होती है, वहीं खेल भावना भी बढ़ती है। इस यात्रा में गांव घामडौज की सरपंच श्रीमती साधना, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।